दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि मानव जीवन में बहुत ही कठिनाइया और उतार चढ़ाव आते हैं इन्हीं कठिनाइयों और परेशानियों से हमारा जीवन बहुत ही ज्यादा प्रभावित होता है। अगर आपका जीवन भी कठिनाइयों से प्रभावित हैं और आप भी अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं आपके भी सपने बहुत बड़े हैं तो आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखे गए जीवन पर सुविचार अवश्य पढ़ने चाहिए। सुविचार हमारे जीवन में आई हुई परेशानियों को हल करने में हमारी मदद करते हैं। सुविचार पढ़ने से हमें कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मिलती है।
जीवन में हम जब भी दिशा भटक जाते हैं तो सुविचार हमें नई दिशा दिखाने का कार्य करते हैं आपको Life Suvichar in Hindi लेख अवश्य पढ़ना चाहिए। आप जब तक अपने सपनों को पूरा नहीं कर लेते आप अपने जिंदगी के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते तब तक आपको इस लेख के सुविचार पढ़ते रहना चाहिए। इस लेख के सुविचार आपको प्रेरणा देने का कार्य करते हैं।
जीवन पर सुविचार
ज्ञान तो हर कोई दे सकता है
साथ वही देगा जो
आपके साथ सच्चा है ।
इतिहास लिखने के लिए कलम
नही, हौसलो की जरूरत होती है
हर कोई अपना नहीं बन सकता ये
जितना जल्दी मान लोगे
आपके दुख दूर हो जायेगे।
सुनो सबकी करो अपने मन की
क्योकि सुनाने वाला
कोई एक तो है नहीं ।
शोर खरीदा जा सकता है,
पर सुकून नहीं.!!
हर वक्त आप जोश से
काम नहीं ले
सकते कभी-कभी होश से भी काम लेना ज़रूरी है ।
देखो लोग तो हज़ारो
आयेगे आपके जीवन में
अब आपके ऊपर हैं आप
उनसे किस तरह से सीखते हो ।
नहीं मांगता ऐ खुदा की
जिंदगी सौ साल की दे!
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दें….
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती…..
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!
आईना होती है यह जिंदगी, तू मुस्कुरा,
वो भी मुस्कुरा देगी!
क्या मालूम था कि 12वी के बाद
Life की 13वी शुरू हो जायेगी.!!
अकेला खुश हूं परेशान ना कर,
इश्क है तो कर, एहसान न कर.!!
व्यक्ति को आगे बढ़ना है तो हिम्मत के साथ धेर्य और संघर्ष भी ज़रूरी है ।
आपकी सोच आपके जीवन की
दिशा को निर्धारित करती है,
इसलिए हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखे।
सपने उसी के सच होते है जो अपनी सच्ची मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ता है।
उम्मीद है तभी
तो लड़ रहे है ऐ
जिंदगी, वरना मन तो कब का हार चुका हैं.!!
शुरू में हर कार्य हमे बहुत कठिन लगता है
पर समय बिताने पर वह कार्य आसान होता जाता है ।
किसी की राह में समय मत बिताओ
आप अपने कार्य में व्यस्त रहो ।
विचार पढ़ते हो
अच्छी बात है पर उसे
अपने ह्रदय में उतारना भी आवश्यक है ।
ऊँचाई पर पहुँचने के सपने आपके है
तो मेहनत जी तोड़
आपको ही करनी होगी ।
इस जीवन का असली राज
उसके अनगिनत अवसरों में
छुपा होता है जो उन्हें
धेर्य के साथ खोज ले।
इस खूबसूरत जीवन के रंग-बिरंगे पलों का आनंद
वही ले सकता है जो धन के
साथ – साथ अच्छे से जीता भी है।
Life Suvichar in Hindi
कल किसने देखा है
तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु
उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!
कामयाबी के लिए सतत प्रयास
एक सही दिशा में आवश्यक है ।
जीवन में सच्ची ख़ुशी
तब ही प्राप्त होगी
जब आप आपके पसंद
का कार्य करोगे ।
अच्छे वक्त के इंतजार में,
कितने बुरे दौर से गुजरना पड़ता है.!!
साहस की शक्ति
जिस व्यक्ति में नहीं होती वो
कुछ दूर चल कर ही
अपने रास्ते बदल लेता है ।
जीवन में कुछ पाना है
तो मेहनत तो करनी
होगी बिन मेहनत
कुछ हासिल नहीं होता ।
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…
सपने वहाँ से शुरू होते हैं
जब आप उस पर कार्य
करना शुरू करते हो
और उसे पूरा करते हो ।
देखो ख़ुशिया आपके
अंदर विद्यमान होती है
आप किस चीज को कैसे
देखते है उसके ऊपर है ।
लक्ष्य तक पहुँचने के लिए
आप किस तरह और
किस दिशा में कार्य
कर रहे है वो महत्वपूर्ण है ।
तकलीफें दिखती नहीं
मगर चुभती बहुत है.!!
तरीक़ा कुछ भी हो जीवन जीने का
पर हमेशा खुश रहने का प्रयत्न करे ।
यह प्रयत्न करे की आपकी वजह से
इस संसार में कोई दुखी ना हो
बल्कि आप किसी को ख़ुशी दे ।
मानव जीवन पर सुविचार
अगर कुछ चीजो से
आप डरने लगे तो
समज लो वो आपका
सपना था ही नहीं कभी ।
हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.
एक बात सदा याद रखना दोस्तों ! सुख में सब मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.
नायाब हीरा बनाया है
रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो
तराशने की हद से गुज़रता है।
छल का फल छल ही होता है,
चाहे फिर आज हो या कल.!!
पैसे की दौड़ में पाप धोने
को मिले ना मिले;
फिर से जीवन में पुण्य
कमाने को मिले ना
मिले; कर लो अच्छे कर्म दिल से; क्या पता
दोबारा ये जीवन मिले ना मिले।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता;
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता;
वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए;
पर ज़िंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
मंजिल उन्हीं को मिलती है;
जिनके सपनो में जान होती है;
पंख से कुछ नहीं होता;
हौंसलों से ही उड़ान होती है।
हम अपनी ज़िंदगी में हर किसी को
इसीलिए एहमियत देते हैं; क्योंकि जो
अच्छा होगा वो ख़ुशी देगा; और जो
बुरा होगा वो सबक देगा।
ख्वाहिशें जुर्म है जिसकी
सजा जिंदगी है.!!
तरक्कियों की दौड़ में
उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
किसीके सुख की वजह बनो
पर साथी नहीं .. और किसीके
दुःख के साथी बनो
पर वजह नहीं ..
ऊपर वाले ने नवाजा हमे ज़िन्दगी देकर ,
और हम शोहरत मांगते रह गए ….
ज़िन्दगी गुजार दी हमने दौलत के पीछे फिर
जीने की मोहलत मांगते रह गए ….
यह जिंदगी कितनी खुबसूरत है
ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है,
जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले
वहीँ हम इसे देख सकते है ।
विद्यार्थी जीवन पर सुविचार
ज़िन्दगी का बड़ा सच :
“ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
ख्वाइश बढ़ जाती है ” उसी तरह ..
“ इस संसार में कोई बुरा नहीं होता बस हमारी ही सोच बदल जाती है …”
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी
फर्क तो सिर्फ रंगो
का हैं , मनचाहे रंगो से
बने तो तस्वीर और अनजाने
रंगो से बने तो तकदीर …
ज़िन्दगी में कभी किसीको
ऐसा मौका मत देना की ,
वो तुम्हारे इस मुस्कुराते चेहरे की मुस्कान छीन ले …
“याद रखना दुनिया तुम्हरे लिए है .. तुम दुनिया के लिए नहीं ”…!
ज़िन्दगी हसाए तो समझना की ,
अच्छे कर्मो का फल है ,
जब रुलाये तो समझना की ,
अच्छे कर्म करने का तुम्हारा अब समय आ गया है …
मनुष्य के जीवन में सबसे
कठिन दौर यह नहीं है
जब कोई तुम्हें समझता नहीं है,
बल्कि यह तब होता है जब तुम
अपने आप को नहीं समझ पाते.
दुनिया में ‘दान ’ जैसी कोई ‘संपत्ति ’ नहीं ,
‘लालच ’ जैसा कोई और ‘रोग ’ नहीं ,
अच्छे ‘स्वाभाव ’ जैसा कोई ‘आभूषण ’ नहीं ,
और , “संतोष ” जैसा और कोई “सुख ” नहीं …
जीवन में फैसला लेने की शक्ति
अनुभव से ही आती है ,
पर सच्चा
अनुभव गलत लिए हुए
फैसलों से ही आता है ..
हे भगवान ! हम अगर वह ना करे जो आप चाहते हो , तो हमें इतनी समाज भी जरूर देना की , हम वह भी ना करे जो आप नहीं चाहते …
जीवन में सबसे कठिन दौर
यह नहीं है जब कोई भी तुम्हें समझता ही नहीं है;
बल्कि यह तब होता है
जब तुम अपने
आप को नहीं समझ पाते।
जब छोटे थे तो ज़ोर-ज़ोर से रोते थे
अपनी पसंद को पाने के लिए;
अब बड़े हो गए हैं
तो चुपके से
रोते है अपनी पसंद छुपाने के लिए।
मैंने ज़िंदगी से पुछा कि तू इतनी
कठिन क्यों है? ज़िंदगी ने हंसकर
कहा, “दुनियां आसान चीज़ों
की कद्र नहीं करती”।
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ;
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।
कोई नहीं होता हमेशा के लिए किसी का;
लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा सभी का;
मत बनाओ किसी को
अपने जीने की वजह;
क्योंकि जीना है अकेले,
यह असूल है ज़िंदगी का।
हँसना ज़िंदगी है;
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है;
जीत कर हँसे तो क्या हँसे;
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है।
जीवन में सबसे कठिन दौर यह
नहीं है जब कोई तुम्हें समझता नहीं है;
बल्कि; यह तब होता है जब तुम
अपने आप को नहीं समझ पाते।
जिंदगी ने पूछा, सपना क्या होता है?
तो हक़ीकत बोली,
”बंद आँखों में जो अपना होता है,
खुली आँखों में वही सपना होता है।
जीवन पर सुविचार हिंदी में
जब कोई हमसे पूछता है,
“हाल-चाल कैसा है, कैसी गुजर रही है?”
तो बस इतना कह देता हूँ:
ज़िन्दगी में ग़म है;
ग़म में ही मज़े हैं;
और मज़े में हम हैं!
बिना लछ्य के जीवन,
बिना पता लिफ़ाफ़े के समान है;
जो कहीं भी कभी नहीं पूहंच सकता!
हे जिंदगी, ले चल मुझे वहाँ,
जो मुकाम आखरी हो;
ज़िंदगी तेरी सफ़र का जो अंजाम आखरी हो!
लीज पर मिली है ये जिन्दगी,
रजिस्ट्री के चक्कर में ना पड़ें।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता;
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता;
वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए;
पर ज़िंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
मंजिल उन्हीं को मिलती है;
जिनके सपनो में जान होती है;
पंख से कुछ नहीं होता;
हौंसलों से ही उड़ान होती है।
हम अपनी ज़िंदगी में हर किसी को
इसीलिए एहमियत देते हैं;
क्योंकि जो अच्छा होगा वो ख़ुशी देगा;
और जो बुरा होगा वो सबक देगा।
जब छोटे थे तो ज़ोर-ज़ोर से रोते थे
अपनी पसंद को पाने के लिए;
अब बड़े हो गए हैं
तो चुपके से रोते है
अपनी पसंद छुपाने के लिए।
मैंने ज़िंदगी से पुछा कि
तू इतनी कठिन क्यों है?
ज़िंदगी ने हंसकर कहा,
“दुनियां आसान चीज़ों की
कद्र नहीं करती”।
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के
साथ; ज़िंदगी बदलती है
वक़्त के साथ; वक़्त नहीं बदलता है
अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।
ज़िंदगी एक रात है;
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं;
जो मिल गया वो अपना है;
जो टूट गया वो सपना है।
कोई नहीं होता हमेशा
के लिए किसी का;
लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा सभी का; मत
बनाओ किसी को अपने जीने की वजह;
क्योंकि जीना है अकेले,
यह असूल है ज़िंदगी का।
हर सपना कुछ
पाने से पूरा नहीं होता;
कोई किसी के बिन
अधूरा नहीं होता; जो चाँद
रौशन करता है रात भर सब को;
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
हँसना ज़िंदगी है; हँस कर गम
भुलाना ज़िंदगी है; जीत कर
तो क्या हँसे; हार कर ख़ुशियाँ
मनाना ज़िंदगी है।
ज़िंदगी में ठोकरें हर जगह खानी पड़
सकती है, प्रयास करे उससे
कुछ सिख कर अच्छा कर जाये ।
पानी की बूंदें हमें सिखाती हैं कि
छोटी-छोटी चीजों में भी अद्भुतता छुपी होती है।
जीवन पर आधारित सुविचार
हमे हमारे लक्ष्यों के बारे में पता होना
चाइए और उसी दिशा में कार्य करना चाइए ।
Life का हर ठोकर इस बात की
चेतावनी हैं की अब संभल जाओ.!!
हालात चुप करा देते है
एक इंसान को,
वरना बोलना सबको आता है.!!
जीवन में हार जीत तो
होती रहती है,
उससे आगे बढ़ कर आप कैसे कार्य करते हो ज़रूरी हैं ।
अनुशासन एक ऐसा
तरीक़ा है जो उसमे
कामयाब हो गया वो
हर कार्य में जीत सकता है ।
अपने दर्दों को अपनी
शक्ति में बदलो,
और उन्हें अगले कदम के
लिए एक प्रेरणा बनाओ।
अपने इस जीवन को
नियंत्रण में रखो हर जगह पर
उसे ढील मत दो
आवश्यकता हो वहाँ तक ही जाओ ।
हर रास्ते में कुछ ना
कुछ सीखने को मिलता है
हर चुनौती को एक
परीक्षण के रूप मैं लो ।
जीवन में कुछ पाना है
तो अपने कुछ नियम भी
बनाने पड़ेगे बिना नियम
आप सिद्ध नहीं हो पाओगे ।
हार तो हर कोई मान लेता है,
जिंदगी में जितता वही है जो
अंत तक लड़ता है ।
आपका भाग्य आपके हाथ में है
जिस तरह आज कार्य करोगे
उस तरह से भाग्य का निर्माण होगा ।
अगर आपका हौसला मज़बूत हो
तो भले कितनी दूर आपको जाना
पड़े आप जा सकते हो ।
ख़ुद को हमेशा ख़ुद से
बेहतर बनाने का प्रयास करे
हर असंभव कार्य को आप
संभव बना सकते हो ।
कभी आप दुसरो के लिए
मांग कर देखो , कभी अपने
लिए मांगने की आपको ज़रूरत नहीं पड़ेगी …
दोस्तों मुझे लगता है कि आपने इस जीवन पर सुविचार लेख को पढ़ा है और इस लेख के जीवन पर सुविचारों को सही से पढ़ा है तो आपको इस लेख को पढ़ने के बाद जरूर प्रेरणा मिली होगी। आप इस Life Suvichar in Hindi लेख को अपने उस दोस्त को भी शेयर कर सकते हो जो कि अपनी जिंदगी से बिल्कुल हताश हो चुका है और अपने जीवन में उसने बहुत अधिक निराशा का सामना किया है।