New 210+ पढ़ाई के ऊपर सुविचार | Padhai ke liye suvichar

Share This Post

हमारी जिंदगी को बदलने के लिए हमारे जीवन में पढ़ाई बहुत आवश्यक होती है। पढ़ाई वह जरिया है जिससे हम हमारे सपनों को पूरा कर सकते हैं। अगर आप भी पढ़ाई के जरिए अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं वह पढ़ाई पर अच्छे सुविचार की तलाश कर रहे हैं तो आप एक सही लेख में आए हो।

बहुत सी बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा पढ़ाई में मन लगना कम हो जाता है इसके लिए हम प्रेरणा वाले सुविचार, Padhai ke liye suvichar, Padhai ke liye motivational suvichar व पढ़ाई करने वाले सुविचार पढ़ना पसंद हैं। सुविचार पढ़ने से हमारी रुचि पढ़ाई के प्रति और बढ़ जाती है। आप भी एक विद्यार्थी हैं तो सुविचार पढ़ना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। आप सुविचार पढ़ने के साथ-साथ इस पोस्ट के सुविचार को अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस में भी लगा सकते हो।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

उड़ान तो भरना है चाहे
कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.!!

अच्छा काम करते रहो,
आज कोई सम्मान करें या ना करें,
पर कल जरूर करेगा.!!

कामयाबी सुबह के जैसे होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर ही मिलती ही.!!

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

सब अपने Instagram Followers बनाना चाहतें हैं
तुम अपना Empire बनाने में लग जाओ ।

पैसो की तंगी से लोग
सिर्फ पढ़ाई छोड़ते है,
दारु, बीड़ी, सिगरेट तो
कर्ज लेकर भी पीते है.!!

अच्छी जिंदगी मांगने से नहीं मिलती उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है.!!

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

अपने सपनों को रखो सांसो में,
अपने लक्ष्य को रखो निगाहों में.!!

जब भी रुकने का मन करे तो
याद करना शुरू क्यों किया था.!!

पढ़ लिखकर नव जीवन गढ़ना,
ख़ुद पढ़कर दूसरों को भी पढ़ाना.!!

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए,
सच तो हर कोई लेता है.!!

यदि हम अपने काम में लगे रहे तो
हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।

आपका लक्ष्य,
आपके मेहनत करने के
तरीके से पता चलता है ।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

कभी कभी कोई कार्य
कर के किसी को कभी
कामियाबी नहीं मिल सकती ।

अपने अतीत से सीखिए अपने
वर्तमान में कार्य कीजिए
और अपने भविष्य में Success प्राप्त कीजिए ।

हारने को हारना नहीं कहते जनाब
हार मान लेने को हारना कहते हैं।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।

जिंदगी में जो हम
चाहते हैं वो इतनी आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो इतना आसान नहीं होता।

जो प्रेरित होना चाहते हैं
वो किसी भी चीज से
हो सकते हैं ।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

जाने के लायक किसी भी
जगह के लिए कोई
शॉर्टकट नहीं है।
– बेवर्ली सिल्स

अच्छी चीजें उन लोगों के
पास आती हैं जो
इंतजार करते हैं,
लेकिन बेहतर चीजें उन लोगों के पास आती हैं जो बाहर जाते हैं और उन्हें प्राप्त करते हैं।

सफल लोगों को उपहार नहीं दिया जाता है।
वे सिर्फ कड़ी
मेहनत करते हैं,
फिर उद्देश्य पर सफल होते हैं।

Padhai ke liye suvichar

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

मन ना माने तो मन की मत मानो,
तुम्हे अभी और
मेहनत करनी है
इस बात को जानो।

तुम्हे ये नहीं देखना की
कौन क्या कर रहा है,
तुम्हे बस ये देखना है की
मैं क्या कर रहा हूँ और
ऐसे तुम जीत जाओगे।

अगर आप अभ्यास नहीं कर रहे हैं
तो ध्यान रखना कोई कहीं
पर लगातार अभ्यास कर रहा है
और जिस दिन आपका सामना
उस व्यक्ति से होगा
आप पक्का हार जाएंगे ।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है,
फेल होने के लिए तैयारी करना ।

आदतों को सफल बनाओ,
आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे ।

टालने वाले नहीं,
कुछ अलग करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

सिक्का दोनो का होता है,
हेड का भी टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है.!!

शिक्षा किसी घटिया
प्राणी से भी मिले तो…
लेने में संकोच नही
करना चाहिए..!!

अज्ञानता की बीमारी की बस
एक ही दवाई, पढाई और लिखाई।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

तेरे जीवन में अगर पढ़ाई का घोल होगा
तभी ही तेरे इस जीवन
का कोई मोल होगा।

समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान
को सफल बनाता है.!!

जिनको बहन की पढ़ाई
से ऐतराज है
वो भी अपनी वीवी कि
डिलीवरी के लिए
लेडी डॉक्टर ढूँढते हैं.!!

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

दुनिया में हर चीज पराई है,
कोई अपना है तो वह सिर्फ पढ़ाई है.!!

ज्ञान का दीप जलाकर अपने जीवन को सुमार्ग पर ले जाएं और समाज को शिक्षित बनने में अपना योगदान दें.!!

शुरुवात खराब है तो क्या हुआ ?
हर कलाकार एक
वक़्त पर नौसिखिया होता है ।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

जरूरी नहीं रोशनी चिरागो से ही हो,
शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं.!!

चुनौतियों को स्वीकार करो,
क्योंकि इससे या तो सफलता
मिलेगी या फिर शिक्षा.!!

मुझे पढ़ना है किसी को
साबित करने के लिए नहीं
अपना नाम इतिहास में शामिल करने के लिए।

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी,
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी.!!

जीवन की कई असफलताएं वे
लोग हैं जिन्हें यह नहीं पता था
कि वे सफलता के कितने करीब थे
जब उन्होंने हार मान ली।
–थॉमस एडिसन

पढ़ाई में थोड़ा
कमजोर हूं लेकिन
अपने सपने सब याद हैं.!!

पढ़ाई के ऊपर सुविचार

Dear 12th वालों
1 महिना और जी
लो अपनी जिन्दगी
फिर तो जिन्दगी
बनाने में ही ✔️
हो जाओगे.!!

कुछ ना छूटे ऐसा पढ़के दिखाना है,
जो तुम्हे देखकर मुँह
बनाते हैं उन्हें कुछ
बनके दिखाना है।

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो.!!

पढ़ाई कर ले मेरे
भाई वरना ये 12
घण्टे वाली duty
जिन्दगी के
12 बजा देती हैं.!!

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है

विचार और व्यवहार हमारे बगीचे के
वो फूल है, जो हमारे पूरे
व्यक्तित्व को महका देते हैं.!!

शिक्षा अगर आपके बर्ताव
में ना दिखे तो डिग्री
केवल एक कागज
का टुकड़ा है.!!

जो व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।

समय शिक्षा और ज्ञान का
सही उपयोग हर इंसान को
सफल बनाने के लिए ज़रूरी है.!!

अच्छे लोग और अच्छी किताबे
तुरंत समझ मे आजाये ये ज़रूरी
नहीं लेकिन इनको समझने के
लिए वक़्त लेना गलत भी नहीं.!!

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.!!

आज अगर मेहनत करने का फैसला कर लोगे तो कल लोग आपके जैसा बनने की कोशिश करेंगे.!!

तू हंस तू मुस्कुरा
और रोना कम कर दे
जिंदा है तू जिंदगी की
नाक में दम कर दे.!!

जीवन में पढ़ाई लिखाई होती बहुत कुछ,
सम्मानित जीवन संग मिलेगा सब कुछ.!!

अपने आँसू बचा
कर रखना पार्थ !
रोएँगे उसी दिन,
सफल होंगें जिस दिन.!!

विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे
जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं

सुविचार छात्रों के लिए
सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है.!!

ज़बरदस्ती आप सपनो के पीछे
भागोगे , तभी तो ज़बरदस्ती
मुकाम मिलेगा.!!

किस्मत और मेहनत में एक फर्क है,
किस्मत वो दिलाता है जो लिखा होता है
पर मेहनत वो दिलाती है
जो लिखा भी नहीं जा सकता.!!

जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है,
उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

शिक्षा से मिले इज्जत, मान, सम्मान,
शिक्षा से मिले दुनिया में अपनी पहचान.!!

अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप
कड़ी मेहनत को अपना दोस्त
बनालो, तो सफलता आपकी
ग़ुलाम हो जाएगी.!!

जब दूसरे सो रहे हों,
आप काम/पढ़ाई करो
जो उनके सपने हैं,
वो ज़िन्दगी आप जियोगे.!!

पढ़ाई के लिए सुविचार

ज्ञान और शिक्षा को समझना
भले ही मुश्किल है लेकिन कामयाबी भी
उन्ही को मिलती है जो मुश्किलों से
डर कर रोया नहीं करते.!!

एक प्रश्न पूछना और उस प्रश्न का
उत्तर ढूंढ़ने की कोशिश करना
एक विद्यार्थी की खासियत है.!!

अगर किसी कार्य की शुरुवात करना चाहतें हैं
तो शुरुवात कीजिए और बातें बंद कीजिए ।

जान लगा दो हर काम में,
देखा जाएगा जो होगा अंजाम में ।

रोज़ छोटी छोटी कोशिशें इंसान को एक दिन बहुत बड़ा बना देती हैं ।

सबसे आगे पहुँचने के लिए किसी को रोकना ज़रूरी नहीं बल्कि खुद दौड़ते रहना ज़रूरी है।

हालात भी उसके आगे घुटने टेक देते है
जो मुसीबतों के सामने डटकर खड़ा रहता है।

जितनी मुश्किल प्रतियोगिता उतना बड़ा इनाम होगा,
दौड़ेंगे तो सब मगर किसी
एक का ही नाम होगा।

कोई व्यक्ति
अपने कार्यों से महान होता है,
अपने जन्म से नहीं ।

मेहनत जो रंगलाती है
उसी रंग से
इतिहास लिखा जाता है।

संभव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका है
असंभव से भी आगे निकल जाना ।

अगर आज तेरी पढ़ाई अच्छी होगी
तो कल आने वाली तेरी
हर लड़ाई अच्छी होगी।

जो व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।

Padhai ke liye motivational suvichar

सबको सब कुछ विरासत में नहीं मिलता
कई रातें बितानी पड़ती है
किताबों के साथ ।

ज्ञान का मंदिर तभी मिलेगा
जब जीवन में शिक्षा का फूल खिलेगा।

सिर्फ खड़े होकर
पानी देखने से आप नदी
नहीं पार कर सकते ।

अभी से करना शुरू कीजिये
जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।

जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं।

एक शिक्षक ही वह
जोहरी है जो हर बच्चे के
भीतर छुपी प्रतिभा रूपी
हीरे को तराश सकता है ।

आलस अनर्थ विनाश,
अभ्यास प्रयास प्रकाश।

सफलता एक योग्य लक्ष्य की
प्रगतिशील प्राप्ति है ।
— अर्ल नाइटिंगेल , लेखक

आगे बढ़ने की भूख होगी
तभी तो पढ़ने की भूख होगी ।

ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है इसीलिए
आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को
अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे

पढ़ने लिखने से सिर्फ
उनका कुछ नहीं होगा
जो कुछ भी पढ़ते
लिखते नहीं।

उस काम को कभी ना छोड़ें
जिसके बारे में आप
हर दिन सोचते हैं ।

आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है,
कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी ।

जीवन कितना भी मुश्किल
लग सकता है, हमेशा कुछ ऐसा
होता है जो आप कर सकते हैं
और सफल हो सकते हैं
— स्टीफन हॉकिंग

यदि आप कल गिर गए थे,
तो आज खड़े हो जाओ।

–– एच.जी. वेल्स

उम्मीद और कोशिश दोनों लगा रखी है,
पूरी हुई तो जीत वरना सिख.!!

जो अपने आप को अच्छे से समझते है,
फिर उन्हें किसी और से
कुछ और समझने की
जरुरत नहीं है।

परीक्षा से समय डर
सबको लगता है पर फेल
वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते

बचपन का वो भारी
बैग जिंदगी की
टेंशन से हल्का था.!!

हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
और जितता वह है जो
कोशिशें हजार बार करता है.!!

बेहतर ज़िंदगी के लिए लिखना पढ़ना चाहिए,
नित नए विचारों से जीवन को गढ़ना चाहिए.!!

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी
पत्थरो के पुल बना देते है

सफलता कोई दुर्घटना नहीं है।
यह कड़ी मेहनत, दृढ़ता, सीखने,
अध्ययन, बलिदान और सबसे अधिक, आप जो
कर रहे हैं या करना
सीख रहे हैं,
उससे प्यार है।
– पेले, ब्राज़ीलियन समर्थक फुटबॉलर

जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए
और
जो वक़्त बच गया है
उसे बर्बाद मत कीजिए ।

पास होने के लिए नहीं
मंज़िल को पास लाने क्वे लिए पढ़ो।

शिक्षा ऐसा वृक्ष है
जो दिल में उगता है
दिमाग़ में पलता है
और ज़ुबान से फल देता हैं.!!

ठीक समय पर
जिम्मेदारियों
का एहसास होना
आपको सफलता
की देहलीज
तक ले जाता हैं.!!

पढ़ना मुश्किल तभी तक होगा
जब तक तुम आसानी से हार मान लोगे।

अवसर उसी को मिलता है
जिसमें काबिलियत होती है ।

जब सब दूसरों को हराने के
लिए दौड़ रहे हो
तब तुम्हे जीतने के लिए भागना होगा।

जहां मेडिकल की
पढ़ाई की फीस करोड़
तक पहुंच चुकी हो,
वहां के डॉक्टर से
आप इंसानियत की
उम्मीद कैसे रख
सकते हैं आप.!!

जिन्हें अपने काम से प्यार होता है वो,
कल का इंतज़ार नहीं करते है।

हर कठिनाइयों से अब तुझे आगे बढ़ना है,
तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है.!!

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी
ले कर चराग़ जलता है.!!

अगर सिर्फ कामना करोगे
तो कभी काम ना करोगे,
और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे ।

मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे,
और लक्ष्य वही जो
रात में सोने ना दे.!!

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!

सफल होने के लिए
खुद से तैयार रहना बहुत जरुरी है।

दोस्तों आपने इस पोस्ट के यह पढ़ाई के ऊपर सुविचार, Padhai ke liye suvichar पढ़े हैं तो आपको जरूर से पसंद भी आए होंगे। आप इस पोस्ट को उन सभी दोस्तों को भेज सकते हो जिन्हें आप अच्छी तरह जानते हो। आपके जिन दोस्तों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरणा सुविचार पढ़ने की आवश्यकता है ऐसे दोस्तों के साथ आप इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

9 − two =