दोस्तों अगर आप भी सच्चाई पर सच्चाई सुविचार पढ़ना चाहते हो तो हम आपका इस लेख में तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह लेख Suvichar का आज तक का सबसे बेहतरीन सच्चाई सुविचार संग्रह होने वाला है। दोस्तों आप भी अगर सच्चाई के साथी है। आप भी सच्ची बाते करते है और हमेशा सत्य के साथ खड़े रहते है तो आप इस लेख को पढ़कर अपने आप को और ज्यादा बदल सकते हो। अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो आपको हमेशा सत्य का ही साथ देना चाहिए।
आप इस लेख में लिखे गए सुविचार को अपने Facebook, instagram पर भी शेयर कर सकते हो। आपको इस सुविचार लेख में सबसे अच्छा विचार लगे उसे आप अपने WhatsApp Status में जरूर लगाए। आप सुविचार के जरिए अपनी जिंदगी को तो बदल ही सकते हो इसी के साथ आप अपने विचारों को भी दूसरों तक पहुंचा सकते हो।
सच्चाई सुविचार
किसी इंसान के प्रति हीन
भावना ना रखे क्योकि आज उसकी
कुछ मजबूरियाँ हो सकती है ।
किसी को छोटा या बड़ा ना
समझे रात में एक दीपक ही
अंधकार में रोशनी देता है ।
जब एक पत्ता डाली से गिरता है
तो वो कहता है बोझ बढ़ने पर
सबको गिरना ही है ।
अपने जीवन में लगातार प्रयत्न करने
वाले लोगों की गोद में
सफलता स्वय आकर बैठ जाती है.
मानव-देह ही सर्वश्रेष्ठ देह है,
एवं मनुष्य ही सर्वोच्च प्राणी है,
क्योंकि इस मानव-देह तथा
जो अकले चलते हैं,
वे शीघ्रता से बढ़ते हैं.
सच का कोई दुश्मन नहीं
पर उसे दुश्मन मिल जाते हैं ।
अगर जिंदगी में कुछ
पाना हो तो तरीके
बदलो इरादे नहीं.
जो चीज़ आपको नामुमकिन
लगती है वो किसी के लिए
आसान हो सकती है क्योकि
उसने अपना प्रतिदिन उसपे खर्च किया है ।
कड़वी सच्चाई सुविचार
आप ख़ुद के मन को निर्मल और मधुर रखिए कमियाँ निकालने वाले तो हर किसी में निकाल लेगे ।
ख़ुशिया पानी है तो फिर डरने से क्या होगा सामना कीजिए डट कर ।
गंभीरता का गुण धारण कर लो तो व्यर्थ टकराव से बच जायेंगे।
जीवन में कभी मायूस ना होना
मित्र क्योकि ज़िंदगी कब अपना
मोड़ बदल ले कोई नहीं जानता ।
किसी के सामने ना जुके उससे
बेहतर हार जाना क्या पता कल
आपकी जीत पक्की हो जाये ।
इस दुनिया में आप सिर्फ़ अपनों पर
ही भरोसा रखे क्योकि
बाकियो को तो आप जानते ही नहीं
कौन कब धोखा दे पता नहीं ।
इस जीवन में माँ बाप ही आपके सबसे सच्चे और अच्छे मित्र
होते क्योकि वो आपके लिए कभी
ग़लत नहीं सोच सकते ।
जिस व्यक्ति में जीतने का जुनून
होता है उसे कोई नहीं हरा सकता
वो कही ना कही से लड़ कर
आगे बढ़ जाता है ।
सही निर्णय से व्यक्ति
सफलता प्राप्त कर सकता है
पर निर्णय लेते वक़्त बहुत
ध्यान से निर्णय को ले ।
भविष्य को सुधारना है
तो मेहनत आज से करनी होगी
भविष्य आज से हो कर गुजरता है ।
कर्म का फल भले कितनी
बाधाहे क्यों न आजाये
मिलता ज़रूर है ।
जीवन की सच्चाई सुविचार
जीवन की ज्योति जब
तक चलती है सच्चे मन से
कार्य करते रहे
सफलता अवश्य मिलेगी ।
आपके संघर्ष को कोई नहीं
बूझा सकता भले रास्ते में
कितने ही काटे क्यों ना आ जाये ।
सच्ची मित्रता वही होती हैं
जो आपके सुख या दुख को
नहीं देखती वो हर समय
उपस्थित रहती है ।
सफलता क्या है वो
आपके सपने है जो आपने कल
देखे थे और आज उसे
आप पूरा कर रहे हो ।
जो व्यक्ति ज़िंदगी में तप के
निकला है वो जानता है की
उसके पास किस तरह का
अनुभव है ।
संसार में सबकुछ ख़त्म धीरे –
धीरे ही होता है पर उसको
जानने में लोगो को सैंकडो
साल लग जाते है ।
जब तक हो सके मौन रहना
सीखिए क्योकि जहाँ बोलना है
वहाँ आप अच्छे से ख़ुद को
व्यक्त कर सके ।
लक्ष्य का आपका कब
पूरा होगा किसी को नहीं
पता बस ज़रूरत है उसे
पूरा करने की बीच में
कभी ना हटे ।
प्रकृति हमे अक्सर सिखाती है
की आप कितने भी बड़े हो
जाओ एक हवा का झोंका
सब कुछ उजाड़ सकता है ।
व्यक्ति को अपनी दिनचर्या पर
ख़ास ध्यान देना चाइए क्योकि
इससे ही व्यक्ति आगे बढ़ सकता है ।
सफल व्यक्तियों से अगर
आप उनसे सफलता का
राज पूछोगे तो यही बतायेगे
हर कार्य समय के साथ
पूरा किया उन्होंने ।
जहां आपका सम्मान ना हो
वहाँ ना रहिए चाहे कितना
धन से अमीर क्यों न हो
वो मन से नहीं है ।
आपको अपने जीवन में अगर सीखना है कुछ तो
उनसे सीखिए जो आपसे बड़े है
भले वो जीवन में सफल हो या ना हो अनुभव
उनको आपसे कही ज़्यादा है ।
सच्चाई सुविचार motivational
आज के अंधेरे में अपना
वक्त बर्बाद ना करे बल्कि कल
उसको कैसे उजाले में बदलना है
उस पर कार्य करे ।
नसीब के भरोसे ना रहो
क्योकि जिस तरह आपका
परिश्रम होगा नसीब भी
उसी तरह बदलता जाएगा ।
नकारात्मक ना बने क्योकि इंसान
जैसा सोचता है अपने चारो तरफ़
ऐसा माहौल बनता जाता है ।
अगर आपको हमेशा खुश और
आत्मविश्वास से भरपूर रहना है तो
अपने विचारों को हमेशा मधुर
और सकारात्मक रखिए।
अगर आप कितना भी अच्छे दिखने
की कोशिश कर ले
अगर आप मन से
सच्चे नहीं तो ईश्वर आपका
साथ नहीं देगा ।
जीवन में आदर सम्मान बना
कर रखिए आप पैसों से बड़े हो
सकते हो दिल से ख़ुद को
बनाना पड़ेगा ।
कभी कबार कोई साधारण
आदमी आ कर सबका दिल जीत
लेता है क्योकि हमेशा सादगी
में रहना पसंद करता है ।
पहले स्वयं संपूर्ण मुक्तावस्था
प्राप्त कर लो उसके बाद
इच्छा करने पर फिर अपने
को सीमाबद्ध कर सकते हो
आध्यात्मिक दृष्टि से विकसित हो चुकने पर
धर्मसंघ में बना रहना अवांछनीय है.
कौन-सी चीज अधिक
महत्वपूर्ण है आपका जीवन
स्तर या – उचित
आदशों वाला जीवन ?
जो भविष्य था वह अब हो
रहा है, जो अब हो
रहा है वह
अतीत बनता जा रहा है तो
चिन्ता किसलिए की जाये।
एकाग्रता से ही सम्पूर्ण
आनन्द प्राप्त हो सकता है।
दुसरों को खुशी देना सर्वोत्तम दान है
सफलता का कोई रहस्य
नहीं है, वह केवल
अत्यधिक परिश्रम चाहती है.
अनमोल वचन सच्चाई सुविचार
कार्य ही सफलता की बुनियाद है.
पवित्रता, धैर्य तथा प्रयत्न के
द्वारा सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
जो पवित्र तथा साहसी है,
वही जगत् में सब कुछ
कर सकता है. माया-मोह
से प्रभु सदा तुम्हारी रक्षा करें.
जीवन की त्रासदी ये नहीं है कि आप
अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए त्रासदी
तो यह है कि आपके पास
पहुंचने को कोई लक्ष्य ही नहीं था.
सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा
अंतर है तथ्य सत्य को
छिपा सकते हैं.
जिसके पास धैर्य है वह जो
चाहे वो पा सकता है.
भले आपके जीवन में मित्र
कम हो बस ये ध्यान रखे की
उनसे आपको कुछ सीखने को मिले ।
जीवन में अगर आपका कोई
सच्चा साथी है तो वो आपका
साहस और संघर्ष ।
जीवन मैं संकोच ना करे
जो आपके हाथ में था
आपने कर दिया ।
जो प्रसन्न रहते हैं, उनके
मन में कभी आलस्य नहीं आता।
आलस्य एक बहुत बड़ा विकार है।
शांति व सहनशीलता वातानुकूलित
कक्ष जैसी शीतलता प्रदान करती है,
इनसे मनुष्य की कार्यक्षमता बढ़ती है।
सच्चाई सुविचार (good morning)
जीवन में सफल होना है तो
प्रतिदीन का एक टाइम टेबल
होना बहुत आवश्यक है ।
लोग तो बहुत कुछ सुझाव देगें लेकिन
कार्य आपको करना है तो फिर
सुझाव भी ख़ुद का ही मानिए ।
सफलता पहले से की गयी
तयारी पर निर्भर है, और बिना
ऐसी तयारी के असफलता
निश्चित है.
उठो, जागो और तब तक
मत रुको जब तक लक्ष्य
की प्राप्ति न हो.
व्यक्ति अकेले पैदा होता है
और अकेले सर जाता है.
एक बात हमेशा याद रखो आज
भले सौ दुख हो पर कभी सच्चाई के
रास्ते से ना हटे
क्योकि वो कल
आपको आज से अधिक पीड़ा देगा ।
जिस व्यक्ति के पास कल्पना
नहीं है उसके पास पंख नहीं हैं.
जिस तरह चिड़िया मेहनत कर के एक -एक
तिनका इकट्ठा कर अपना घर बनाती है
ठीक उसी ततरह उसी तरह जीवन में
एक – एक कदम से व्यक्ति अपनी
मंज़िल तक पहुँच सकता है ।
मीठा बोलने में एक कौड़ी भी
खर्च नहीं होती, इसलिए सदा
प्रेमयुक्त, मधुर व सत्य वचन बोलें।
सन्तुष्टता व खुशी साथ-साथ
रहते हैं। इन गुणों से दूसरे
आपकी ओर स्वतः आकर्षित होंगे।
जिंदगी की सच्चाई सुविचार
मानसिक शान्ति का आनन्द प्राप्त करने के लिए मन को व्यर्थ की उलझनों में फँसने नहीं दो।
जीवन एक नाटक है,
यदि हम इसके कथानक को
समझ लें तो सदैव
प्रसन्न रह सकते हैं।
अगर आप सभी गलतियों के लिए
दरवाजे बंद कर देंगे
तो सच बाहर रह जायेगा ।
जो इंसान रोते-रोते
गुस्से में सब कुछ बोल देता है,
वो सच्चा होता है, क्योंकि
गुस्सा और रोना इंसान को
सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।
सच्चाई के इस जंग में
कभी झूठे भी जीत जाते हैं
समय अपना अच्छा न हो
तो कभी अपने भी बिक जाते हैं ।
सच्चाई सुविचार text
कड़वा सत्य
घर से भागी हुई बेटियां,
अपने साथ भगा ले जाती हैं
आसपास की बेटियों के सपने और
पढ़ने लिखने की आजादी ।
अनन्त काल तक सुख
ढूँढ़ते रहो। तुम्हें उसमें
सुख्ख के साथ बहुत दुःख
तथा अशुभ भी मिलेगा।
सच्चाई सुविचार status
सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता.
आप आज जो करते हैं
उसपर भविष्य निर्भर करता है.
संन्यास का अर्थ है, मृत्यु के प्रति प्रेम.
एक सफल मनुष्य होने के लिये सुदृढ व्यक्तित्व की आवश्यकता है.
सफलता में दोषों को
मिटाने की विलक्षण शक्ति है.
जब तक जीना, तब तक
सीखना अनुभव ही जगत
में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
जब तक तुममें ईमानदारी,
भक्ति और विश्वास है, तब तक
प्रत्येक कार्य में तुम्हें
सफलता मिलेगी.
उपहास, विरोध और फिर
स्वीकृति प्रत्येक कार्य को
इन तीन अवस्थाओं में से
गुजरना पड़ता है।
जो दूसरों का सहारा
ढूँढ़ता है, वह सत्यस्वरूप
भगवान् की सेवा
नहीं कर सकता।
प्रेम के आँसू दुःख नहीं पहुँचाते, वे तो मोती बन जाते हैं।
स्वतन्त्रता के नियमों को स्वीकार करने के बाद ही आपको स्वतन्त्र कहलाने का अधिकार है।
ज्ञान सबसे बड़ा धन है।
स्वयं से पूछे- धनवान
हूं ? मैं कितना
क्रोध मनुष्य को पागल
बना देता है, तो क्यों न
हम विवके से काम लें ?
यदि मैं अपनी प्रशंसा सुनकर खुश होता हूँ तो निन्दा से मुझे दुःख भी अवश्य होगा।
दुःखों से भरी इस दुनिया में वास्तविक सम्पत्ति धन नहीं, सन्तुष्टता है।
ईमानदार व्यक्ति स्वयं से
स्वयं भी संतुष्ट रहता है तथा
दूसरे भी उससे संतुष्ट रहते हैं।
हर्षितमुखता चेहरे का
सच्चा सौंदर्य है। चिड़चिड़े
स्वभाव का व्यक्ति
वास्तव में कुरुप है।
सच्चाई सुविचार शायरी
आप जितना कम बोलेंगे,
दूसरे व्यक्ति उत्तना ही
अधिक ध्यान से सुनेंगे।
अपनी सारी आशायें भगवान पर छोड़ दें, तब किसी भी व्यक्ति से कोई निराशा नहीं मिलेगी।
किसी दूसरे व्यक्ति की आलोचना करने से पहले हमें अपने अन्दर झांक कर देख लेना चाहिए।
जीवन में सबसे बड़ा
प्रश्न है मृत्यु का उत्तर
है जीवन – – मृत्यु
जहाँ बुद्धि प्रयोग करने
की आवश्यकता है, वहाँ बल
प्रयोग करने से कोई
लाभ नहीं होता।
सच्ची बातें सच्चाई सुविचार
दो सबसे महान
चिकित्सक है
परमात्मा और समय
परमात्मा में असीम शक्ति है,
अगर आपके मन पर कोई
बोझ है तो उसे परमात्मा को दे दो।
“सत्य कर्म ” युद्ध-क्षेत्र में जीतने का पहला साधन है।
विकट समस्याओं का आसान हल ढूंढ निकालना सबसे मुश्किल काम है।
अच्छी सोच वाले व्यक्ति को उसका
लक्ष्य पाने से दुनियां में कोई नहीं रोक
सकता, जबकि बुरी सोच वाले व्यक्ति
की कोई मदद नहीं कर सकता.
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए
आशा और आत्मविश्वास है, वही
व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं
सच्चाई सुविचार हमे जिंदगी में सत्य का साथ देने के लिए प्रेरित करते है। आपने इस लेख के Suvichar पढ़ लिए है तो आपको अपने अंदर कुछ बदलाव महसूस हो रहा होगा। आप इस लेख के सुविचार पढ़ कर सत्य और मोटिवेशन के साथ सफलता को पाने के लायक बन चुके हो।