Best 177+ आज के नए सुविचार | Aaj ke naye suvichar

Share This Post

दोस्तों इस लेख में हमने आज के नए सुविचार लिखे है। बहुत से ऐसे सुविचार पढ़ने वाले होते है जिन्हें नए सुविचार ही पसंद आते है। वह पुराने सुविचार पढ़ चुके होते है। आप भी आज के नए सुविचार खोजते हुए ही इस लेख तक पहुंचे हो तो आपको इस लेख में जरूर आज के नए सुविचार पढ़ने को मिलेंगे। सुविचार पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए यह Aaj ke naye suvichar लेख सोने पे सुहागा होने वाला है।

आप इस लेख के आज के सुविचारों को पढ़ना शुरू कर सकते है। दोस्तों आप चाहो तो इस Aaj ke naye suvichar लेख के नए छोटे सुविचार, न्यू सुविचार, नए सुविचार को आप अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते हो। आज के नए सुविचार को आप अपने Facebook, instagram पर भी शेयर कर सकते हो।

आज के नए सुविचार

आज के नए सुविचार

जिनसे घर के मसले
हल नहीं होते वो
आजकल
युवा नेता बने घूमते हैं

प्रश्न को अच्छे से
समझ लेना ही,
आधा उत्तर है।

कोई अगर आंख
बंद कर के भरोसा करे
तो, तो उसे ये अहसास
न दिलाना
की वो अंधा है ..!!

आज के नए सुविचार

यथार्थवादी होना, सामान्यता की ओर ले जाने वाला सबसे आम रास्ता है।

सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि मैं क्या बन रहा हूँ?

कुछ लोग मरने से इतना
डरते हैं कि वे कभी जीना
ही नहीं चाहते।

आज के नए सुविचार

कल से सीखो, आज के
लिए जियो, कल के
लिए आशा रखो।

लगाव और घाव
जब ek ही, शख्स
से मिले,
तो दूरियां बेहतर है..

ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!

आज के नए सुविचार

मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है।

सुंदर औरत और
कमाऊ पुरुष के
अलावा यहाँ जो भी हैं
समाज उसे रद्दी
समझता हैं।

जो शराब, स्त्री और
संगीत से प्रेम नहीं करता,
वह जीवन भर
मूर्ख ही रहता हैं..अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार

आज के नए सुविचार

किसी के पास
रहना हो तो
थोड़ा दूर रहना
चाहिए..!!

सबको दिलासा देने
वाला शख्स अक्सर
अपने दुखों में
अकेला होता है

मृत्यु
का कारण
कोई रोग या दुर्घटना
नहीं बल्की जन्म है..

आज के नए सुविचार

दुसरा मौका सबको
〰️〰️
मिलता है पहली बाज़ी
सबने हारी हुई होती है

महंगे जूते अक्सर
वही खरीदता है,
जिसके भाग्य में चलना
बहुत कम आता है

दूसरो के व्यवहार को
अपने मन की शांति
नष्ट करने का
अधिकार न दें…!!

आज के नए सुविचार

याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।

उस लकीर के लिये क्या रोना
जो भगवान ने हाथ पर
दी ही ना हो ।

टूटा हुआ भरोसा और बीता हुआ वक्त
जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आता..!!

आज के नए सुविचार

अपने आँसू बचा
कर रखना पार्थ !
रोएँगे उसी दिन,
सफल होंगें जिस दिन

मतलबी इंसान की मीठी बोली दुश्मन की
तलवार से ज्यादा खतरनाक होती है।

वर्तमान कितना ही
सुखमय क्यूँ ना हो
परन्तु वह कभी भी
अतीत के घावों को
नही भर सकता

आज के नए सुविचार

किसी का माथा
चूमना ही तो प्रेम है,
होंठ चूमना तो शारीरिक
संबंध हो जाता है।अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार

औरत पैसे पर मरती है
ये बात वही मर्द
कहते हैं जिनके पास
पैसा नहीं है

एक लंबी जबान .
इंसान
को छोटा कर देती है!

आज के नए सुविचार

अगर आप सभी नियमों का
पालन करेंगे तो आप
सारा मज़ा खो देंगे।

हर बच्चा एक कलाकार होता है। समस्या यह है कि बड़े होने के बाद भी वह कलाकार कैसे बना रहे।

यदि आप अनुभव का
बुद्धिमानी से उपयोग करें तो कोई
भी काम समय की बर्बादी नहीं है।

आज के नए सुविचार

हर चीज़ में सुंदरता होती है,
लेकिन हर कोई उसे
देख नहीं सकता।

याद रखना हर साथ देने वाला
अपना नहीं होता.

किसी के लिए खुली किताब मत बनो,
टाइमपास का दौड़ है, पढ़कर फेंक दिये जाओगे..!

आज के नए सुविचार

अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें। आपकी गलतियाँ किसी और की होने के बजाय आपकी अपनी होनी चाहिए

मैंने खुद को असफल होने की अनुमति दी। लेकिन मैं खुद को कोशिश न करने की अनुमति नहीं दूंगा।

खुशी एक दृष्टिकोण है। हम या तो खुद को दुखी बनाते हैं, या खुश या मजबूत। काम की मात्रा समान होती है।

आज के नए सुविचार

सिर्फ अपनी नही बल्कि
दुसरो की गलतियों से
भी सीखो, क्योंकि
लक्ष्य बड़ा है
और समय कम

अहसास भी जरूरी है
जीने के लिए
हर वक़्त कोई साथ
तो नहीं होता ना..

तारीफे फिर सुन
रहा हूं
मै कुछ लोगो से
लगता है
फिर किसी को मुझसे
काम पडने वाला है

Aaj ke naye suvichar

आज के नए सुविचार

जिसने खर्च कम
करने की बात सोची
समझ लो उसने कमाने की
अकल खो दी….

लोग चाहे जितना
भी करीब हो,
लेकिन हर, कोई
अकेला है जिंदगी के
सफर मैं…

जिंदगी कोई
Pendrive नहीं,
कि मनपसंद गानें
बजाये जाये..
जिंदगी तो Radio
जैसी है..
कब कौन सा गाना
बज जाये
पता ही नहीं चलता..!

आज के नए सुविचार

निंदा से घबराकर लक्ष्य
को ना छोड़ें क्योंकि लक्ष्य मिलते
ही निंदा करने वालों की
राय बदल जाती है

कभी ये मत
सोचिए कि
आप अकेले हो,
बल्कि ये
सोचिए कि
आप अकेले ही
काफी हो

किसी अच्छे इंसान से
कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो
भी कीमती रहता है

कोई इतना अमीर नही की
अपना पुराना वक़्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नही की
अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।

Aaj ka Suvichar

अपनी अंतरात्मा को
छोड़कर किसी के आगे
मस्तक मत झुकाओ
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही
विद्यमान है
इसका अनुभव करो

जो व्यक्ति अपने समय
का सम्मान करता है,
वो अपने जीवन के सारे
लक्ष्य प्राप्त करता है।

नम्रता से बात करना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और
माफी मॉगना
ये गुण जिसके पास हैं
वो सदा
सबके करीब औऱ
सबके लिये खास है

हर मुश्किल अपने साथ एक नया
अवसर जरूर लेकर आती है।

जो व्यक्ति समय की कद्र करता है,
वही व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता है।

जीवन में सच्ची सफलता वही है,
जो ईमानदारी और
मेहनत से प्राप्त की जाए।

खुशियों का रास्ता खुद
बनाना पड़ता है, इंतजार
करने से कुछ नहीं मिलता।

धैर्य ही वह चाबी है,
जो हर दरवाजे को
खोल सकती है।

बड़े सपने देखने
वालों के रास्ते भी
बड़े होते हैं।

शिक्षा आज का सुविचार

जब तक सांस है, तब तक
संघर्ष है, और जब तक संघर्ष है,
तब तक उम्मीद है।

अच्छा इंसान वही है, जो दूसरों
की भावनाओं की कद्र करता है।

आज जो बोओगे, वही
कल काटोगे।

जिंदगी में अगर कुछ पाना है,
तो अपनी सोच को बड़ा बनाओ।

अच्छा वक्त उन्हीं का होता है,
जो बुरे वक्त में भी मुस्कुराते हैं।

अपनी कमजोरियों को
अपनी ताकत बनाओ।

खुद पर विश्वास रखो,
तुम्हें कोई हरा नहीं सकता।

कर्म ही सच्चा धर्म है,
इसे कभी मत भूलो।

कठिनाइयों से मत घबराओ,
ये ही तुम्हें मजबूत बनाती हैं।

सच्ची सफलता वही है,
जो हमें संतोष दे।

आज का सुविचार Motivational

मेहनत का फल हमेशा
मीठा होता है, चाहे देर से
ही क्यों न मिले।

दूसरों के दुखों को समझो,
और उनके लिए हाथ बढ़ाओ।

संघर्ष ही जीवन का
दूसरा नाम है।

सच्ची खुशी वही है,
जो दिल से महसूस हो।

जब तक हम खुद को नहीं बदलते,
तब तक हमारी स्थिति नहीं बदलती।

अपनी गलतियों से सीखो,
और आगे बढ़ो।

जीवन में समय का महत्व
समझो, यह लौट कर नहीं आता।

न तो असफलता और न ही
सफलता में आपकी आंतरिक
स्थिति को बदलने की शक्ति है।

खुद को एक सोने के
सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी
गिर जाए तो भी
उसकी क़ीमत कम नहीं होती है..!

जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है..!

आज का सुविचार सुप्रभात

जब आप चीजों को देखने का नजरिया बदलते हैं, तो जिन चीजों को आप देखते हैं वे भी बदल जाती हैं।

साहस का अर्थ है भय का प्रतिरोध करना, भय पर विजय पाना, भय का अभाव नहीं।

कभी हार न मानने की
आदत ही,आपकी एक दिन जीत का
कारण बनती हैं।

यात्रा का कोई अंत होना
अच्छी बात है; लेकिन अंत में
यात्रा ही मायने रखती है।

खुद को हमेशा तुम सकारात्मक रखो,
नकारात्मकता से दूर रहो।

छोटी-छोटी खुशियों का भी महत्व समझो।

नए सुविचार (good morning)

किसी की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है।

जो अपने सपनों के पीछे
भागता है, वही
सफलता पाता है।

हर सुबह एक नया
अवसर लेकर आती है,
इसे पहचानना सीखो।

 

सच्ची खुशी उसी में है,
जो दूसरों को खुशी देने में है।

सफलता का स्वाद
वही जानता है,
जिसने असफलता का
सामना किया हो।

व्यस्त रहना ही काफी नहीं है,
चींटियाँ भी व्यस्त रहती हैं।
सवाल यह है कि हम किस
‘काम में व्यस्त हैं?

रचनात्मक जीवन जीने के
लिए हमें गलत होने का
डर छोड़ देना चाहिए।

अगर आप सभी नियमों का
पालन करेंगे तो आप
सारा मज़ा खो देंगे।

कुछ न करने के लिए
समय निकालना अक्सर हर
चीज़ को परिप्रेक्ष्य में लाता है।

अपने लक्ष्य को
हमेशा याद रखो, और
उसके लिए मेहनत करो।

जिंदगी में अगर कुछ
पाना है, तो अपनी सोच
को बड़ा बनाओ।

जो समय की कद्र
करता है, वही जीवन
में आगे बढ़ता है।

जीवन की असली यात्रा
खुद को खोजने में है,
दूसरों को नहीं।

नए सुविचार

खुद पर विश्वास रखो, तुम्हें कोई हरा नहीं सकता।

जो दूसरों की अच्छाइयों
को देखता है, वही
सच्चा इंसान है।

बदलाव का पहला कदम
खुद से शुरू होता है।

जो अपने मन को जीत लेता है, वह पूरी दुनिया को जीत सकता है।

जीवन में सच्ची खुशी वही है,
जो खुद की मेहनत
से मिलती है।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, केवल मेहनत और विश्वास चाहिए।

सपने देखने से पहले अपनी क्षमता को पहचानो।

हर दिन को एक नया
अवसर समझो और पूरी
मेहनत से जीओ।

हिंदी नए सुविचार

जीवन में छोटा काम भी
बड़ा हो सकता है, अगर
उसे दिल से किया जाए।

बहुत समय पड़ा है, यही वहम
सबसे बड़ा है..!

निंदा से घबराकर लक्ष्य
को ना छोड़ें क्योंकि लक्ष्य मिलते
ही निंदा करने वालों की
राय बदल जाती है..!

राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है..!

जैसा आपका चिंतन होता है,
वैसा ही आपका जीवन होता है,
क्योंकि जैसा चिंतन करते है,
वैसे ही आपके कर्म हो जाते हैं..!

शिक्षा के लिए पैसे खर्च
करने पड़ते हैं। लेकिन फिर
अज्ञानता के लिए भी पैसे
खर्च करने पड़ते हैं।

नए सुविचार 2025

तुम्हारे अपने ही दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों!
जरा उनसे आगे
निकल कर तो देखो।

अगर आप चढ़े नहीं तो गिर नहीं सकते। लेकिन पूरी ज़िंदगी ज़मीन पर रहने में कोई खुशी नहीं है।

तारीफे फिर सुन रहा हूं
मै कुछ लोगो से लगता है
फिर किसी को मुझसे
काम पडने वाला है..!

सहनशील होना अच्छी बात है..
पर अन्याय का विरोध करना उससे भी
उत्तम है..!

बुराइया हर किसी में होती है
उसे सही करने में
वक्त जाया कीजिए ।

वक्त का तक़ाज़ा ऐसा है
आज किसका है कल
किसका होगा किसे
नहीं पता ।

अगर आप असफल
होते हैं तो आप निराश हो
सकते हैं, लेकिन अगर आप
प्रयास नहीं करते हैं तो
आप बर्बाद हो जाएंगे।

life नए सुविचार

महान आत्माओं को हमेशा
औसत दर्जे के दिमागों से
हिंसक विरोध का
सामना करना पड़ा है।

माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं

दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !

मंदिरों में तो बस
शोर है. दुआओं की
गूंज तो अस्पतालों
से आती है

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के।

आप एक मूल व्यक्ति के रूप में पैदा हुए हैं। एक प्रति के रूप में मत मरो।

सिर्फ़ चाहने से
कुछ नहीं होता भूख होनी
चाहिए किसी चीज को पाने के लिए।

मनुष्य का मन एक बार किसी नए विचार की ओर खिंच जाता है, तो वह कभी भी अपने मूल आयामों पर वापस नहीं आता।

जब हम यह जान लेते हैं कि हमारे लिए क्या बहुत महत्वपूर्ण है, तो जीवन अलग हो जाता है।

खुद को एक सोने के
सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी
गिर जाए तो भी
उसकी क़ीमत कम नहीं होती है..!!

सहनशील होना अच्छी बात है..
पर अन्याय का विरोध करना उससे भी
उत्तम है..!! 💯

हर बच्चा एक कलाकार
होता है। जिंदगी की समस्या यह है
कि बड़े होने के
बाद भी वह कलाकार कैसे बना रहे।

मेहनत तो हर फ़ील्ड में
करनी पड़ेगी दोस्त
बेकार पड़े रहने से तो
लोहे में भी
ज़ंक लग जाता है ।

इस दुनिया में कोई महान व्यक्ति
नहीं है, केवल महान चुनौतियां हैं
जिनका सामना साधारण
लोग करते हैं।

रखें कि जो आप चाहते हैं वह न मिलना कभी-कभी किस्मत का कमाल होता है।

दोस्तों इस लेख के सुविचार बहुत यूनिक है यह सुविचार हमने हाल ही में लिखे है। इस लेख के आज के नए सुविचार अपने पढ़े होंगे तो हम बड़े यकीन के साथ कह सकते है कि आपको इस लेख के आज के नए सुविचार जरूर से पसंद आए होंगे। आप इस लेख को अपने खास दोस्त को शेयर कर सकते हो। सुविचार मोटिवेशन देते है आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने दोस्तों को भी मोटिवेशन दे सकते हो।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

1 × three =