Best 165+ Female gussa attitude shayari

Share This Post

लड़कियों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है और वह गुस्से में भी बहुत खूबसूरत और प्यारी दिखाई देती है। आपको भी Female gussa attitude shayari की तलाश है तो आप सही लेख में आए हो। इस लेख में बहुत ही बढ़िया Female gussa attitude shayari, Funny Gussa female attitude Shayari, Cute Gussa female attitude Shayari, Gussa female attitude Shayari in hindi for Instagram आदि लिखी है।

आप इस लेख की शायरी जरूर पढ़े और अपने WhatsApp Status में भी अवश्य लगाए। अगर आपको 2 line शायरी ज्यादा पसन्द आती है तो हमने इस लेख में 2 line gussa female attitude shayari भी लिखी है जिसे भी आप पढ़ सकते हो। लड़कियों को जब गुस्सा आता है तो वह गुस्से में भी क्यूट दिखाई देती है आप इस लेख की Cute Gussa female attitude Shayari भी जरूर पढ़े ये भी आपको पसंद आएगी।

Female gussa attitude shayari

Female gussa attitude shayari

तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे।

गुस्से में मेरी आँखों में आग होती है,
जिसे देख कर सब डर जाते हैं।

बेहद गुस्सा करते हो आजकल,
नफरत करने लगे लगे हो,
या मोहब्बत ज्यादा हो गयी।

Female gussa attitude shayari

हमारी मुस्कान में भी गुस्सा छुपा होता है
जब दिखाती हूँ एटीट्यूड
तब समझो तुमसे ज्यादा कोई बेवकूफ नहीं होता है|

ज़िन्दगी को कुछ ऐसे जीना है,
धोखा खाना और गुस्सा पीना है।

तुम्हें लगता है कि मैं गुस्से में हूँ
पर असल में मैं अपने
कूल एटीट्यूड का
मजा ले रही हूँ|

Female gussa attitude shayari

सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता हैं,
जब प्यार भी हम करें, इंतज़ार भी हम करें,
जताये भी हम और रोयें भी हम।

गुस्सा तो मुझे आता है,
और वो भी इतना कि,
सामने वाले को भी गुस्सा आ जाए।

गुस्से में भी कूल रहना मेरी आदत है
तुम्हारी बेवकूफियों पर हँसना मेरी फितरत है|

Female gussa attitude shayari

गुस्से में जो छोड़ जाये वो वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला कभी वापस नहीं आता।

गुस्सा हो या प्यार
दोनों ही दिल से करती हूँ
पर जो मेरा एटीट्यूड न समझे
उससे दूरी बना लेती हूँ|

मेरा गुस्सा भी कूल है
जो समझ सको तो समझो
वरना एटीट्यूड दिखाने का
मौका हमेशा के लिए निकल जाएगा|

Female gussa attitude shayari

हमारा गुस्सा और एटीट्यूड
दोनों ही लाजवाब हैं
जो हमसे पंगा लेता है
वो खुद ही अपनी हार मान जाता है|

मैं वो लड़की हूँ,
जो गुस्से में भी कूल रहती है
तुम्हारे हर सवाल का जवाब
सिर्फ मेरी मुस्कान में छुपा रहता है|

गुस्सा और प्यार
दोनों ही मन की बातें हैं
पर गुस्सा अक्सर रिश्तों को खा जाता है
अगर रिश्ते निभाना चाहते हो
तो गुस्से को दूर रखो और प्यार से बात करो|

Funny Gussa female attitude Shayari

Female gussa attitude shayari

गुस्सा उस आग की तरह है
जो सब कुछ जला डालता है
अगर जीवन में खुश रहना है
तो इस आग को शांत करना सीखो|

वो तो संस्कार नाम की
चीज बीच में आ जाती है,
वरना जवाब ऐसे दे सकती हूं,
कि दुबारा सवाल ही पैदा ना हो!

जब भी गुस्सा करती हूँ
दुनिया की हर चीज़ नफरत सी लगती है
लेकिन एक तुम हो
जिससे गुस्से में भी प्यार सा लगता है|

Female gussa attitude shayari

मेरा गुस्सा मेरी पहचान है,
तू इसे समझने की कोशिश भी मत कर।

सीधी साधी दिखती हूं !!
कमजोर मत समझना !!
जिस दिन मैं अपनी पर आ गई !!
ना तो माहौल बदल दूंगी !!

मेरा गुस्सा तबाही मचा देता है,
तू तो बस ख़ामोश रह जा।

Female gussa attitude shayari

गुस्से में आकर जो कहना है कह दो
क्योंकि मैं भी अपनी बातों का हिसाब नहीं रखती
गुस्सा आता है तो सीधा
दिल पर वार करती हूँ|

देख Attitude की दिक्कत है मुझ में,
देख ले झेल पायेगा मेरे ऐटिटूड को,
इसलिए मुझे लोग Gil With Attitude कहते है!

Attitude तो मेरे पास भी है,
लेकिन इतना फोकट का भी नही है,
जो बात बात पे Attitude दिखाऊं!

Female gussa attitude shayari

वैसे तो बहुत अच्छी हूँ मैं
पर सिर्फ गुस्सा न आने तक

लड़कियों के लिए गुस्सा शायरी
मेरा गुस्सा एक आग की तरह है,
जो जलाता है सबको, पर स्वयं भी नष्ट हो जाता है।

कैसे कह दें कि उनके
कुछ नहीं लगते हम,
उनके गुस्से पर आज
भी हमारा ही हक है।

Female gussa attitude shayari

तुम्हारी नफरत और मेरा गुस्सा
दोनों का मुकाबला बराबरी का है
लेकिन याद रखना
मेरे गुस्से में भी तुम्हारे लिए प्यार है|

मैं गुस्से में भी खुद को
काबू में रखती हूँ
क्योंकि मुझे पता है
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है|

Cute Gussa female attitude Shayari

मेरा गुस्सा एक आग की तरह है,
जिसे बुझाने के लिए तू तो नहीं है।

सुनो मुझे सुकून चाहिए !!
मतलब दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से !!

मुझे गुस्से में देखकर
तुम्हारा होश उड़ जाता है
क्योंकि मेरे एटीट्यूड का असर
सीधे दिल पर पड़ता है|

गुस्से की बात मत करो
हम अपने ही अंदाज में जीते हैं
जो हमें समझ न सके
वो हमारे काबिल नहीं होते|

गुस्सा है मेरा ख़ासियत,
जिसे सुधारने की कोई जरुरत नहीं।

जिस दिन मेरा गुस्सा ख़त्म हो जाएगा,
उस दिन तू भी दुनिया से ख़त्म हो जाएगा।

सीधी साधी दिखती हूं,
कमजोर मत समझना,
जिस दिन मैं अपनी पर आ गई,
ना तो माहौल बदल दूंगी!

सवाल उठ रहे हैं के
हम खामोश क्यों हैं !!
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !!

तू सिर्फ बुराई ही कर सकता है !!
बराबरी करने की तेरी औकात नहीं !!

जब मैं गुस्सा होती हूँ,
तो दीवारें भी कहती हैं,
बेचारे बच के कहाँ जाएंगे।

जब मैं गुस्सा होती हूँ,
तो समझ जाओ कि बात ख़त्म हो गई।

मेरा स्टाइल और एटीट्यूड
दोनों ही कातिलाना हैं
जो मुझसे उलझता है
वो खुद ही अपना दुश्मन बन जाता है|

जब मैं गुस्सा होती हूँ,
तो इस दुनिया की,
सारी खुशियाँ भी ग़ालिब हो जाती हैं।

गुस्से में भी क्यूट लगती हूँ
जब दिखाती हूँ एटीट्यूड
तब सबको समझ में आ जाता है
लड़की बवाल है|

Gussa female attitude Shayari in hindi for Instagram

Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुई तो डेढ़ साल,
मैंने किसी से बात नही की थी!

मेरा गुस्सा इतना तेज़ है कि,
तू तो बस शुरुआत देख पा रहा है।

गुस्सा बहुत चतुर होता है अक्सर
कमजोर पर ही निकलता है।

जब मेरा गुस्सा उभरता है,
तो सबको पता चलता है कि अब खेल खत्म हो गया।

कुछ लोग हमे बदतमीज,
और Attitude वाली समझते हैं,
काफी समझदार हैं,
सही समझते हैं!

जो हमेशा गुस्से में रहे
उसे छोड़ना जरूरी है
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है

सुनो क्या बात है आजकल,
हमारी पोस्ट पर नहीं आ रहे हो,
हमसे मन भर गया है या,
कहीं और फड़फड़ा रहे हो!

इतना तो ऐटिटूड मेरा बनता है,
क्यूंकि मेरा लुक भी किसी,
Princess से कम नहीं हैं!

गुस्से का अपना अलग अंदाज़ है
ये उसी पे फिदा है
जो बेहद खास है।

गुस्से में हम कई बार अपनों को खो देते हैं
जो दिल में रहते हैं उन्हें भी दिल से निकाल देते हैं
सुकून पाना है तो दिल की बातों को समझो
गुस्से से नहीं,
प्यार से रिश्ते संभालते हैं|

Female gussa attitude shayari for instagram

ये जो मासूम लोग होते है न ,
वो गुस्से में भी रोने लगते है।

कभी-कभी गुस्सा जरूरी होता है
ताकि लोग हमें हल्के में न लें
और एटीट्यूड दिखाना भी जरूरी है
ताकि दुनिया हमारी कदर जान सके|

हमसे बात करनी है तो सम्मान से करो
वरना हमारा एटीट्यूड ही तुम्हारे लिए काफी है|

रिश्ते बचाने के लिए मैं
अक्सर झुकती रही !!
बेवक़ूफ़ लोग उसे मेरी औकात समझने लगे !!

गुस्से में भी मैं तुमसे प्यार करती हूँ
और यह गुस्सा सिर्फ इसलिए है
क्योंकि मैं तुम्हें खोना नहीं चाहती|
दिल का गुस्सा जब
जुबां पर आ जाता है
तो हर रिश्ता एक पल में टूट जाता है|

नफरत तो कभी भी किसी से मत करना
यह वो बीमारी है जो अच्छे-अच्छों को मार डालती हैं|

तूफानों से खेलने की आदत है मेरी
गुस्से में जो आ जाए
उसका सफाया कर देती हूँ|

मुझे गुस्सा आता है
तो मैं भी खुद से दूर हो जाती हूँ
तुम्हारी औकात क्या है?

गुस्से का इलाज किसी डॉक्टर के पास नहीं
यह तो केवल अपने
मन की शांति में बसा है
जो शांत रहना सीख जाता है
वह जीवन के हर दुख को
हंसकर सह जाता है|

वो पगला बोलता हैं,
तेरी DP देखते ही मुझे
कुछ होने लगता है,
हर जहलक मैं प्यार बढ़ने लगता है!

मेरी शराफत को तुम कमजोरी मत समझो
गुस्से में आऊं तो सबकी औकात
दिखा देती हूँ|

जहर देख के पीया तोह क्या पिया,
प्यार देख के किया तोह क्या किया,
दिल दे के जो दिल
लेने की आस राखी,
ऐसा प्यार किया तोह क्या किया!

आज भी मैँ अकेली हूँ,
नसीब ही ख़राब है, मेरा नहीं,
लड़को का आज तक कोई,
Impress ही नहीं कर पाया!

गुस्से में मेरी एक मुस्कान भी,
तेरे लिए ख़तरनाक हो सकती है।

गुस्सा शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 line

मुझसे उलझने की गलती मत करना
मैं वही हूँ,
जो दिल में आती हूँ
समझ में नहीं|

मेरे एटीट्यूड को तुम झेल नहीं पाओगे
गुस्सा और प्यार दोनों में
मैं सबसे आगे हूँ|

मेरा एटीट्यूड कोई दिखावा नहीं
यह तो बस वो हक है
जो मैंने खुद को दिया है|

हमसे बात करनी है तो इज्जत से करो
वरना हमसे बात करने के काबिल तुम नहीं|

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्यूंकि ना तो उनका
गुस्सा कम होता है
और ना मेरा प्यार।

तुम्हारे सवालों का जवाब नहीं देती
तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं कमजोर हूँ
बस मैं अपने एटीट्यूड में रहती हूँ|

गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,
तकलीफ़ भले मुझको दे, दर्द उसको
होता है।

एटीट्यूड दिखाना !!
इस शेरनी की अदा है !!

बेवजह गुस्सा शायरी

अपने दुश्मनो को धूल !!
चटाना मेरी फितरत है !!

जब मैं गुस्सा होती हूँ,
तो दुनिया भी मेरे आगे हार मान लेती है।

गुस्से के कुछ अलग स्वभाव है
मिनटो मे यह सबके भाव बदल देता है

गुस्से में भी मैं बहुत कूल हूँ
क्योंकि मैं जानती हूँ
मेरी एक नजर ही काफी है
तुम्हें सीधा करने के लिए|

दोस्तों आपको इस लेख की Female gussa attitude shayari कैसी लगी? आप हमे कमेंट में जरूर बताए साथ ही आप इस लेख की पोस्ट को भी गुस्सा करने वाली लड़की के साथ भी शेयर करे। आप हमे कमेंट में बताओ कि आपको इस लेख की सबसे अच्छी बात क्या लगी इस लेख की सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

1 × 4 =