बदमाशी करने वालों की पसंदीदा शायरी ही Badmashi Shayari होती है। आज के समय में बदमाशी दिखाना भी जरूरी हो गया है। बहुत से ऐसे काम होते है जो बिना बदमाशी दिखाए पूरे होते ही नहीं है। आज भी बदमाशी दिखाना चाहते हो और अपने WhatsApp Status पर बदमाशी दिखाने के लिए Badmashi Shayari Status को लगाना चाहते है तो आप इस लेख से बहुत ही बेहतरीन बदमाशी शायरी स्टेटस को अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो।
इस लेख में हमने बहुत ही बढ़िया बदमाशी शायरी संग्रहित करी है जो कि लगभग 177 से भी ज्यादा ज्यादा है। इस लेख में आपको बदमाशी के ऊपर Gangster बदमाशी शायरी 2 लाइन, Badmashi Shayari 2025, Badmashi Shayari Instagram, Badmashi Shayari Emoji, Badmashi Shayari Attitude आदि आपको पढ़ने के लिए मिल जाएंगी।
Badmashi Shayari
बदमाशी तो हम भी कर ले मेरे भाई
पर हमारे संस्कार हमारे बदमाशी से ऊंचे हैं.!
हमसे पंगा लेने से पहले सोच लेना,
हम वो हैं, जो शेर को भी
सिखाते हैं दहाड़ना कैसे है ।
अपनी हड्डिया बचा के रखनी है
तो मेर से बच के रहना बेटा !
वक्त बुरा था बदल जाएगा
लेकिन ये बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे…
हमसे पंगा मत लेना,
वरना नामोनिशान मिटा देंगे,
बदमाश है हम, तेरा सिर उड़ा देंगे।
हम तो चाहते है लोग हमसे नफरत करे
वैसे भी मोहब्बत कौनसी सच्ची करते है…!
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !
हम किसी से दिल नही लगाते हैं,
हम केवल दुश्मनों के होश उड़ाते हैं।
याद करोगे तो याद रहोगे
वरना याददाश्त हमारी भी कमजोर है…!
हमारे बारे में ज्यादा मत सोचना,
क्योंकि हम दिल में
आते हैं, समझ में नहीं।
ऊपर वाले ने भले ही गरीबी दी हो
लेकिन भाईचारा एकदम दिलदार दिया है..!!
बत्तमीजी दिखने वाले को
मै झेलता नहीं सीधे पेलता हूँ..!!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !
हमारी औकात उनसे पूछो
जिनकी औकात नहीं हमसे बात करने की!
जो हमे समझ ही नही सका,
उन्हे पूरा हक है हमे बुरा समझने का…!
कुछ लोग हमारे शोक
से भी जल जाते है,
वो जितना कमाते है हम उससे ज्यादा उड़ाते है…!
हमारे स्टाइल से जलने वाले कम नहीं,
पर हमें फिक्र नहीं, क्योंकि
जलने वाले तो बहुत हैं,
पर टक्कर देने वाले कोई नहीं।
तुमने अभी सिर्फ़ हमारी शराफ़त देखी है
बदमाशी देखोगे तो घर से भी नहीं निकलोगे।
ऐरे गैरे लोगों से हम डरते नहीं
लड़की चाहे कैसी भी हो
किसी पर मरते नहीं.
मैं अपने घर वालो की नही सुनता
और तुम्हे लगता है मैं तुम्हारी सुनूंगा…!
जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो,
क्योंकि अब मैं नए
अंदाज में मिलने वाला हु…!
हमसे दुश्मनी करोगे तो
बेटा अकाल मृत्यु मरोगे।
कल से एक ही काम होगा
हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा…!! 𓆩🖤𓆪
हमारा अंदाज़ ही कुछ ऐसा है,
जो देखता है, बस देखता ही रह जाता है।
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से।
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।
हम तुम्हें ऐसे भूलेंगे,
जैसे तुम कभी थे ही नहीं..।।😈⃤
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।
Badmashi Shayari 2 Line
बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे।
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो।
गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो।
बदमाशी शायरी 2 लाइन With Emoji
माँ ने कहा था कभी किसीका 💔
दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा। 😎
जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने 😀 की बात कर रहे हैं।
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
रिश्तों से आजाद मैं, नखरे
की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं,
पीठ पीछे बदनामी नही करता।
जिसको जो कहना है कहने
दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते
हो, मैं बहुत बुरा हूँ।
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे
पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है,
वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो
वो रिश्ता तोड़ देता हूं।
हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।
कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से
नजरें हम भी नही मिलाते।
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं। 😎
Badmashi Shayari Attitude
कुछ लोग हमारे शोक से
भी जल जाते है,
वो जितना कमाते है हम
उससे ज्यादा उड़ाते है।
हम वो खिलाड़ी हैं जो खेल के साथ-साथ,
खिलाड़ियों की अकड़ भी निकाल देते हैं।
गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।
अगर हमसे मिलना हो तो
ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” मे।
शेर पिंजरे में बंद हो तो
जोकर कहलाता है,
और मैदान में उतरे तो तबाही मचाता है।
ऐरे गैरे लोगों से हम डरते नहीं
लड़की चाहे कैसी भी हो
किसी पर मरते नहीं..!!
बदमाशी का एक हुनर हमारे पास भी है।
हम जहां खड़े होते हैं,
लाइन वहीं से शुरू होती है।
Badmashi Shayari copy
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !
इज्जत उन्हीं की होती है, बेटा ,जो लोग बदमाश होते हैं,
वरना शरीफ तो हर
गली में बदनाम होते हैं।
किसी से जलना हमारी आदत नहीं
हम खुद की काबिलियत से
लोगो को जलाते है..!!
जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो
क्योंकि अब मैं नए
अंदाज में मिलने वाला हु
रंग देखो जमाने का,
खुद के फायदे के लिए
लोग बदल जाते हैं।
दोस्ती की तो दोस्ती पाओगे
अकड़ोगे तो पेले जाओगे !
जिगर वाले का डर से
कोई वास्ता नहीं होता
हम वहां भी कदम रखते है
जहां रास्ता नहीं होता…!
हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं,
हम तो वो हैं जो
सामने से वार करें।
जो हमे समझ ही नहीं सका
उन्हें पूरा हक है हमे बुरा समझने का
दिल में आग और आँखों में जुनून है,
सामने वाला चाहे जो हो,
हमारे लिए सब जूनून है।
हमारी बदमाशी के इतने चर्चे हैं
उतने तेरे सर पे बाल भी नहीं..!!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।
औकात दिखाने का शौक नहीं हमें,
हमारे खामोश रहने से ही लोग डरते हैं।
बदमाशी शायरी
जिस चीज का तुम्हे सबसे ज्यादा खोफ है
मुझे उसी चीज का शोक है….!
मत करो छेड़छाड़ मेरी ख़ामोशी से
तुम पर बहुत भारी पड़ेगा..!!
वैसे तो हम शांत है पर किसी ने
अंगुली की तो तबाही मचाने का
जिगरा रखते हैं..!!
हमसे दुश्मनी करोगे तो
बेटा अकाल मृत्यु मरोगे..!!
दोस्ती की तो दोस्ती पाओगे
अकड़ोगे तो पेले जाओगे..!!
लत नवाबी की लग चुकी है अब तो
ये तेरे जैसों को पेल कर ही उतरेगी..!!
हमारी फितरत नहीं किसी का दिल तोडना
हम बस हड्डियों को तोड़ने में
विस्वास रखते हैं..!!
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की
औकात नही होती है..।।
बदमाशी शायरी 2 लाइन
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
लेकिन अपने दम पर होनी चाहिए|
भुला दिया उसने कोई गम नहीं
भूचाल मचा देंगे बेटा हम भी किसी से
कम नहीं..!!
खतरों से खेलना आदत है पुरानी
पर तू अभी बच्चा है
बचा के रख अपनी जवानी..!!
ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ मेरा खौफ नहीं
भीड़ा वही है मुझसे
जिसे अपनी लाइफ जीना का शौक नहीं..!!
बदमाशी तो अपनी रग रग में है जनाब
जान निकल सकती है पर ये बदमाशी नहीं।
तुम जलन बरकरार रखना
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे|
जिस चीज का तुम्हे सबसे ज्यादा खोफ है,
मुझे उसी चीज का शोक है।
औक़ात नहीं आँख से आँख मिलाने की
और लोग नाम मिटाने की बात करते हैं।
लोगो को जलाने के लिए,
हमारी एंट्री ही काफी है….!
कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
जिस दिन खिलाफ जायेगा मारा जायेगा।
खतरनाक बदमाशी शायरी
बदमाशी तो अपनी रग रग में है जनाब
जान निकल सकती है
पर ये बदमाशी नहीं..!!
दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नहीं
पर मुझसे करोगे तो बचने का कोई रास्ता नहीं है!
एक धोका जरूर था दिल को,
अपनी औकात भूल रहा था…!
बदमाशी दिखाने में हम एकदम व्यस्त है,
तभी तो बदमाशी अपनी जबरदस्त है।
मेरे खिलाफ बोलने से पहले सोच ले,
तेरी हर आवाज़ का जवाब
मैं शेर की दहाड़ से दूंगा।
वक्त बुरा था बदल जाएगा,
लेकिन ये बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे…!
माँ ने सिखाया चीजो को
सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो
को उनकी औकात में रखना।
याद रखना मैं अपनी पे
आया तो ऐसे भूल जाऊंगा,
जैसे पहले तुम्हे कभी देखा ही ना हो…!
खेलना और खिलाना दोनों आता है
इसलिए खेल जरा सोच समझ के
खेलना मेरे साथ..!!
तुम लगे रहो बाबू और
सोना के प्यार में
अपुन बहुत जल्दी आएगा
टीवी और अख़बार में..!!
Gangster बदमाशी शायरी 2 लाइन
जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है, जहां रास्ता नहीं होता…!
शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए
तो इसका ये मतलब नहीं
कि अब कुत्ते राज करेंगे|
घाटे का सौदा हम करते नहीं
जो सबपे मरे उसपे हम मरते नहीं..!!
दंगा करना फितरत नहीं हमारी पर
किसी ने पंगा लिया तो
उसे नंगा करने मे टाइम नहीं लगता..!!
मौज मस्ती अपना काम है जो इसे आवारगी
समझे उसे दूर से ही राम-राम है..!!
महकाल का भक्त हु प्यारे वैसे तो भोला हु
पर औकात दिखाई तो
बबाल मच जाएगा..!!
तेरे शहर के गैंगस्टर अपुन को सलाम ठोकते हैं
अपना रुतबा ही इतना दिलनशी है..!!
बदमाशी दिखाने में हम एकदम व्यस्त है
तभी तो बदमाशी अपनी जबरदस्त है..!!
गुरुर दिखाने की कोशिश मत करना
क्युकी हम जानते है
इसे तोडा कैसे जाता है..!!
इज्जत पर बात आई
तो सुनता नहीं अपने आप की
जड़ से मिटा दूंगा तुझे
कसम है तेरे बाप की..!!
बदमाशी का क्षेत्र अपना भी राज है
हमसे आकर कोई भिड़े
ऐसा नहीं कोई बाज है..!!
बाइक पर स्टंट करके नशे
का प्रचार करने वाले हीरो
मां बाप की सेवा करने
वालो के सामने जीरो है..!!
बेटा उलझने की सोचना भी नहीं
एक कान पे मारूंगा दूसरे से
खून की पिचकारी निकलेगी..!!
मुंह धोना आता नहीं और बात मेरे
सामने औकात की करते हो..!!
रॉब अपना केड़ा है
हमने एटीट्यूड दिखाने वाले
अच्छे-अच्छे को खिलाया पैदा है..!!
जो लोग मुझसे जलते हैं वो सिर्फ
मेरे आगे चलने की वजह से जलते हैं।
दिल में शरारत और चेहरे पर मासूमियत
यही तो हमारी पहचान है।
जो समझे हमें सीधा-सादा,
वो जान लें कि हम भी
बदमाशों के सरदार हैं।
शेर जीते है शान से
न की अभिमान से..!!
किसी की बदमाशी हम नहीं है झेलते
जो हमें आंख दिखाएं उसे सीधा है पेलते.!
उम्र भले ही बीत गई है हमारी लेकिन
बदमाशी के किस्से हर गली में मशहूर है..!!
वफ़ा करने से कोई नहीं मिलता,
बस लोग तमाशा बनाकर छोड़ जाते हैं।
इश्क़ किया था शौक से,
अब ग़म मिला है तो शिकायत कैसी।
जो अपने थे कभी वो दूर हो गए,
अब तक़दीर से कोई फरियाद कैसी।
हम वह हैं जो प्यार से दिल में
और डर से दिमाग में आते हैं..!!
बदमाशी वो भी मेरे सामने
मजाक थोड़ी है..!!
अपनी हड्डिया बचा के रखनी है
तो मेर से बच के रहना बेटा..!!
बदमाशी दिखाई तो उठा लेंगे घर से
हमारी शख्शियत से तुम वाकिफ ही कहां हों..!!
बदमाशी तो हमारे खून में है।
पता नहीं क्यों।
दुश्मनों के होश हमारे
नाम से ही उड़ जाते हैं।
दोस्तों हमे पता है कि आप बदमाशी के दीवाने हो आपको बदमाशी दिखाना बहुत ज्यादा पसंद है। आपको यह लेख पढ़ कर पसन्द भी आया होगा आपको यह Badmashi Shayari लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने Badmashi दिखाने व बदमाशी में रहने वाले दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे। आप इस बदमाशी शायरी लेख को शेयर करने हो और आप कमेंट में इस लेख की बारे में अच्छा सा कमेंट लिखते हो तो हम आपके लिए इस तरह के लेख और भी लिख देंगे।