दोस्तों आपको भी अपनी जिंदगी में किसी खास शख्स का इंतजार है आप उसे रोजाना याद करते हो और उसके आने का इंतजार करते हो तो आपका इस लेख में हम स्वागत करते है। इस लेख में हमने आपके लिए बेहतरीन Intezaar shayari संग्रह लिखा है। जिसे आप पढ़ते हो तो आपको जरूर पसंद आयेगा। इस intezaar shayari संग्रह में लगभग 176 से भी ज्यादा इंतजार शायरी हमने लिखी है। जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
इस लेख की intezaar shayari को आप पढ़ कर अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते हो। आपको सही में किसी का इंतजार है तो आपको इस लेख की शायरी पसंद आएंगी। आपको जरूर से पढ़नी चाहिए। इस लेख में हमने intezaar shayari, 2 line Intezaar Shayari, Intezaar shayari on life, Intezaar shayari Love, Intezaar shayari in hindi text आदि लिखी है आप बिना समय गवाएं इस intezaar shayari लेख को पढ़ना शुरू कर सकते हो।
Intezaar shayari
आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो,
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है..!!
वो न आयेगा हमें मालूम था
उस शाम भी इंतज़ार,
उसका मगर कुछ सोच कर करते रहे..!!
तुझे ना हासिल कर के
भी ये सुकून तो रहा,
कम से कम तेरे इंतज़ार
में समय तो नहीं गवायाँ..!!
उल्फ़त के मारों से ना पूछो
आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी
और ख्याल है बहार का..!!
अपनी बाहें बिछा कर इंतजार में थे हम,
और वो मुलायम बिस्तर पर जाकर सो गए।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है..!!
बेचैनी प्यार से ज्यादा किसी
के इंतज़ार में होती है..!!
कोई आपको अपने से भी ज़्यादा
तब अपना लगने लगता है,
जब उस से मिल कर भी आपका
इंतज़ार खत्म नहीं होता..!!
खूबसूरत का पता नहीं लेकिन मज़ा बहुत आता है,
प्यार में भी और इंतज़ार में भी..!!
एक रात वो गया था
जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ
वहीं रात रोक के..!!
मेरे पीठ पर जो ज़ख्म हैं वो अपनों की निशानी है,
वर्ना सीना तो आज भी
दुश्मनों के इंतेज़ार में बैठा है..!!
इक उम्र कट गई है तेरे इंतज़ार में,
ऐसे भी हैं कि कट न
सकी जिन से एक रात..!!
एक तरफ है खामोशी एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत
अपने आप में ही कमाल है..!!
अगर आपको सबकी नज़रो में अच्छा बनना है,
तो बस अपने मरने तक का इंतज़ार कर लीजिए..!!
दो तरह के आशिक होते है,
एक हासिल करने वाले और
दूसरे इंतज़ार करने वाले..!!
उसके ना की उम्मीद तो नहीं,
फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे है..!!
इस उम्मीद पे रोज़ चिराग़ जलाते हैं,
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं..!!
इसी ख़याल में हर शाम ए इंतज़ार कटी,
वो आ रहे हैं वो आए वो
आए जाते हैं..!!
कब ठहरेगा दर्द ए दिल कब रात बसर होगी,
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी..!!
यूं पलकें बिछाकर तुम्हारा इंतजार करते है
तेरे लौटने की दुआ रोज हम रब से करते है..!
वक़्त की पाबंदियां हैं मेरी ज़िन्दगी पर,
लौट आओ इससे पहले कि
आखिरी शाम आ जाये।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर..!!
एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत अपने
आप में ही कमाल है..!!
इंतज़ार तो तेरा उम्र
भर के लिए कर लेंगे,
बस खुदा करे तू
बेवफा न निकले..!!
इंतजार शायरी
वो कहती है कि भुला
देना पुरानी बातो को
अब उन्हे कौन समझाए कि
इश्क कभी पुराना नही होता.!!
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !
इंतज़ार से तेरे मेरे अंदर डर बसता है
हर आहट पर तेरा नाम लगता है।
जब मेरी सच्ची मोहब्बत रंग लाएगी,
इंतज़ार की घड़ियां तब गवाही बन जाएगी।
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो पहले मुझे अपना समझो..!!!
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की इंतज़ार दिया है
कुछ देर लिपट कर रोया बहुत मैं खुदसे,
के इस नादान दिल ने पाने
से ज्यादा खोया बहुत है..!!!
इंतज़ार के इस मौसम में सूनापन साथ है,
वो नहीं बस उसकी याद साथ है।
पलकों तले इंतजार कि
लौ जला रखी है तुम लौट
आओ सनम तुम्हारे इंतजार
में दिल जला बैठी हूं..!
प्यार में इंतज़ार शायरी
तेरा इंतज़ार वो बारिश है,
जिसमें भीगकर भी सुकून नहीं मिलता… 💧💔
तू आएगा,
तुम मेरे बीते वक़्त थे
तुम्हें आना ही नहीं था,
हम तो यूँ ही सारी रात
करबटें बदलते रहे।
इंतज़ार भी अजीब चीज़ होती है,
जिसे ना आना हो
उसी की आस होती है।
यही सोचकर जिंदा हूं,
वरना तुझ बिन तो हर लम्हा सजा है… 🥀⛓️
आज चांद को
देखकर ऐसा लगा जैसे
किसी के इंतजार में
खुद को ही भूल गया है वो..!
पतंग को इश्क हुआ था
खिलाफ-ए-रुख हवा से
अब अंजाम-ए-इश्क तो
तबाही का होना ही था..!
Intezaar shayari on life
तेरी राह तकते तकते थक गए
अब तो आ भी जाओ, बहुत दिन हो गए।
हर उस लम्हा तुझे सोचा है,
जिस पल मैने तुझे खोया है।
इंतज़ार की हदों को पार कर जाऊं,
तेरी राह देखते देखते कही मर ना जाऊं।
मुझे करदो पहले जैसा तुम,
फिर तुम्हारी मर्जी चाहे जहां चले जाना..!!!
एक मुद्दत से चिरागों की तरह जलते हैं,
इन तरसती हुई आँखों को बुझा दे कोई।🥺
किन लफ़्ज़ों में लिखूं मैं
अपने इन्तज़ार को तुम्हें
बेज़ुबां है इश्क़ मेरा
ढूंढता है ख़ामोशी से तुझे
अब चले भी आओ इस दिल में मेहमान बनकर,
इतना भी ना कराओ इंतज़ार अनजान बनकर।
तेरे इंतज़ार में बैठा हूँ मैं,
तुझे याद कर कर के जीता हूं।
इंतज़ार मेरी सज़ा बन गयी है,
तेरी यादों को धुंधला कर गयी है।
तेरे लौट आने की उम्मीद गंवाए बैठा हूं,
अब भी तुझ से दिल लगाए बैठा हूं।
इंतज़ार की राहों में, दर्द कम है,
तेरी यादों से सहने सब सितम है।
एक रात वो गया था
जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ
हूँ वहीं रात रोक के
कमियां है तो रहने दो,
खुद को खुदा थोड़ी बनाना है..!!!
हर आहट पर तेरा गुमान होता है,
इंतज़ार का भी अपना सम्मान होता है।
तेरी राहों में नजरें बिछाए बैठे हैं,
आज भी तुझसे ये दिल समझाए बैठे हैं।
हम चाँद की तरह तन्हा सफ़र करते रहे,
तुम तारों की तरह रात भर चमकते रहे।
ये जिन्दगी किश्तों में खुदकुशी कर रही है,
और इंतज़ार तेरा मुझे
पूरा मरने भी नहीं देता ।
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया
मेरा संदेसा उन तक पंहुचा कर कहना,
कि तुम्हें देखने को मेरी आँखें तरस गयीं।
दिल की हर धड़कन में तेरा नाम समाया है
तेरी एक मुस्कान का इंतजार
हर पल पिघलाती है..!!!
तेरे वादे पर ऐतबार करते हैं,
इंतज़ार में तेरी उम्र गुज़ार देते हैं।
इंतज़ार की आग में जलते रहेंगे,
तेरी यादों के फूल ज़िंदगी भर महकते रहेंगे।
तू आएगा, बस इसी आस में बैठे हैं,
मत पूछ तेरे बिना सांस कैसे लेते है।
मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है
कागज की कश्ती है और
बारिश का जमाना है!
2 line Intezaar Shayari
क़दम क़दम पर बिछे हैं गुलाब पलकों के,
चले भी आओ कि हम इंतज़ार करते हैं..!!
इंतज़ार में बीती सारी उम्र मेरी,
अब मेरे सब्र का इम्तेहान के रही।
इंतज़ार में हर पल सजाया है,
तेरी गैरहाज़िरी में भी तुझे अपना बताया है।
कभी तो मेरी चाहतों का सिला मिलेगा,
इंतज़ार का मौसम भी एक दिन ढलेगा।
इंतज़ार की हदों को पार कर जाऊं,
तेरे बिना खुद को कितना तड़पाऊं।
आज चांद को देखकर ऐसा लगा जैसे
किसी के इंतजार में खुद
को ही भूल गया है वो..!!!
तेरे इंतजार में रातें बीत जाती है
आंखों से नींदें नही बस ख्वाब लहराती है..!!!
एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में,
एक लम्हा लगा उस
तुम को गुम होने में…!!!
कोई ठुकरा दे तो हंस के
जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!
इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो.!!!
देखना एक दिन मेरा इंतज़ार रंग लाएगा ज़रूर,
एक दिन वो मुझसे मिलाने लौटकर आएगा ज़रूर।
इंतज़ार शायरी 4 लाइन
एक बार और देख कर
आजाद कर दो मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली
नज़र में कैद हु..!!!
इंतज़ार में समय की गति
नज़रिये पर निर्भर करती है,
अच्छा हो तो तेज और
बुरा हो तो धीमे..!!
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम
सुकून से इंतज़ार आपस में प्यार करने वाले,
लोग भी मुश्किल से ही कर पाते है..!!
तूने मुझे छोड़ा सच्चे प्यार की तलाश में
मैं आज भी वही खड़ा हूं
तुझसे मिलने की आस में.!!
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
कोई तन्हा भी इतना है जमाने की भीड़ में
अपने दहलीज पर अपना इंतजार करता है.!!
अब और कितना इंतज़ार कराओगी ऐ ज़िंदगी,
मिलो और बातें चार कर
कुछ मुद्दे ही सुलझा लो..!!
कभी कभी एक दिन का
इंतज़ार सालों जैसा लगता है..!!
ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!
किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!
तेरी हर एक बात याद आती है,
फिर तेरा इंतज़ार और बढ़ जाता है… 💌🕯️
धज्जियां उड़ती देखी है अपनी ख्वाइशों की,
यूंही नही सीखा तसल्ली रखना हमने…!!!
इन्सान खो रहा है आज का सकून,
आने वाले कल की फिक्र में.!!!
सुना है आज समंदर को
बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती
जिधर तूफान आया है..!!!
खुद को मेरे दिल में
ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!!
मुझे इंतजार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तुम्हारे नाम के
साथ मेरा नाम आएगा।
Intezaar Shayari Love
भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!
प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!
मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया।
तुझे भूल पाना मुमकिन ही नही है,
तेरा इश्क वो शौक है जो
इंतजार पर खतम होगा..!!!
तेरे लहजे से क्यू लगा मुझे,
तू मेरे रूठने से राजी है…!!!
एक बार और हो जाती मुलाकात तुमसे,
कुछ बाते अब उम्र भर अधूरी ही रहेंगी..!!!
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
सांसे का पता नही कब खत्म हो जाए,
दर्द कोई हमारी वजह से मिला हो तो माफ करना..!!
रात क्या होती है हमसे पूछिए,
आप तो सोये सवेरा हो गया।
हमारे बिना अधूरे तुम भी रहोगे,
कभी इश्क था किसी से
यह तुम भी कहोगे..!!!
इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 Line
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
अभी तुमने देखा ही कहा है ज़माना,
पूछो मेरे हालातो से कितना जरूरी है कमाना..!!!
जिदंगी के सफर में ये बात आम रही,
मोड़ तो कई आए, मगर मंजिल गुमनाम रही..!!!
एक आरज़ू है पूरी अगर परवरदिगार करे,
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे।
सौ बार तलाश लिया
हमने खुद में खुद को,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं
मिला मुझ में मुझको..!!!
हर किसी से नहीं होता ये रिश्ता निभाना,
खुदका दिल दिखाना पड़ता है
किसी और की खुशी के लिए.!!!
इंतजार जो था मुझे मिलने का, तुझसे
इन्तजार ही रह गया, उम्र भर का
इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
इंसान का अगर मन बेचैन हो,
तो फिर उसको अपने घर में
भी सुकून नहीं मिलता..!!!
रोज रोज जलते है, फिर भी खाक ना हुए,
अजीब ख्वाब है बूझकर भी
कभी राख ना हुए…!!!
कल की रात उनका एक भी संदेशा ना आया
लगा वह सपने सजा के सो गए
कभी कभी खुदको मेरी नजर से देखना,
आंख भर आएंगी, दिल जलेगा, मगर तू देखना..!!!
याद आएगी हर रोज तेरी,
मगर तुझे आवाज ना देंगे,
लिखेंगे हर शायरी तेरे
लिए पर तेरा नाम ना लेंगे…!
हर कोई पूछता है हमसे करते क्या हो,
और हम कहते है, इंतज़ार सही वक्त का।
दोस्तों आपको इस लेख की Intezaar Shayari कैसी लगी आप हमें कमेंट में जरूर बताए। हमे पता है कि आपको किसी का इंतजार है और आपको इस लेख की इंतजार शायरी बहुत ज्यादा पसंद भी आई होगी। आप इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करो जिन्हें भी किसी का इंतजार है। आप इस लेख को शेयर करते हो तो हमारी टीम आपके लिए इस तरह के और भी लेख लिख देगी।