New 204+ Pyar bhari shayari | प्यार भरी शायरी

Share This Post

जब भी कोई इंसान अपनी प्रेमिका से प्यार करता है तो उसे प्यार भरी शायरी पढ़ना और अपनी प्रेमिका के साथ शेयर करना बहुत अच्छा लगता है। आप भी Pyar Bhari Shayari पढ़ना चाहते हो और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर करना चाहते हो तो आप इस लेख को पढ़ सकते हो इस लेख में हमने Pyar bhari shayari, खूबसूरत प्यार भरी शायरी, True love romantic pyar bhari shayari, सच्चा प्यार करने वाली शायरी आदि लिखी है।

आप प्यार भरी शायरी को पढ़ कर अपनी पसंद की Pyar Bhari Shayari को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अवश्य शेयर करे। यह शायरी कपल के बीच के प्यार को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है। अगर आपको शॉर्ट शायरी पसंद आती है तो आप इस लेख की pyar bhari shayari 2 line भी पढ़ सकते हो और इसे अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।

Pyar bhari shayari

Pyar bhari shayari

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू
अब कुछ मांगता ही नही…!!!

दूर रहकर भी
हमसे वो गुनाह हो गया,
तुमसे मिले बिना ही इश़्क बेपनाह हो गया….❤🌸✨💫

तू मेरे दिल में उतर जा
मै तुझमे उतर जाऊंगा
यूं न देख इस तरह मुझको
आज मै हदसे गुजर जाऊंगा

Pyar bhari shayari

मैं वक़्त बन जाऊं
तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं
तू मुझमें गुजर जाना

कुछ इस अदा से
आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे
पास रहे हम नहीं रहे

गजब यह है कि
हम खूबसूरत नहीं है
कमाल यह है कि एक शख्स
मुझ पर जान वारता है..!

Pyar bhari shayari

मुझे सिर्फ तुम्हारी जरूरत है,
अगर कोई तुमसे भी बेहतर है,
तो भाड़ में जाए ।

मै वक़्त बन जाऊं
तुम बन जाना कोई लम्हा
मै तुझमें गुजर जाऊ
तुम मुझमें गुजर जाना।

जिसको दुआओं में
मांगा तू है वही रहनुमा,
तेरे बिना मुश्किल है एक भी कदम चलना..!

Pyar bhari shayari

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने
की चाहत ना रहे ..!!❤️।

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

तुम पर आने वाली हर
मुसीबत मेरे सिर आए
मेरी जान तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए..!!

Pyar bhari shayari

कुछ चीज दिल को सुख देती है,
आपकी बात उसमे सबसे पहले आती है…!

आखिर तुम क्यू
इतने दिल के पास हो,
कोई तो वजह जरूर है
जो तुम इतने खास हो!

💋 क़िस्मत वालों को
मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,
और ख़्याल भी रखे ..!!❤️ 💞

Pyar bhari shayari

तेरे साथ से बढ़ कर इस दुनिया में कुछ प्यारा नहीं
तुम्हारे बिना इस दिल का गुजारा नहीं!!

“सुला “चुकी थी ये दुनियाँ थपक-थपक के मुझे….
जगा दिया तेरी “पाजेब” ने
खनक- खनक के मुझे ।

मुस्कान के सिवा कुछ न
लाया कर चेहरे पर
मेरी फ़िक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर।

Pyar bhari shayari

तेरी आंखों में कभी
नहीं आने दूंगा आंसू
बस शर्त यह होगी
मेरी मां को बना लो अपनी सासू..!!

जाना……!!😍😍
तुम प्यार की बातें न किया करो
हमसे…..!!🤦
हम मासूम है बातों में बहक जाते हैं…..!!

लिखता हूं जिसके लिए
उसे ख़बर तक नहीं
पढ़ते हैं वह लोग जो
मुझे जानते तक नहीं!!

Pyar bhari shayari

मैं इश्क हूँ, मेरा जहान हो
तुम मैं तब तक हूँ
जब तक मेरे साथ तुम हो !!

चांद तो नही ला सका
तेरे इश्क़ में मगर हां,
मैने कुछ सितारें बुने हे
तेरे पैरो के लिए….❤🌸✨💫

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

इस बेचैन दिल का सुकून है तू…
बस इतना जान ले मेरा जुनून है तू…!

Pyar bhari shayari

तेरी खैरियत का ही ज़िक्र रहता है दुआओं में ।
मसला सिर्फ मुहोब्बत का
नही फ़िक्र का हैं ।।

जितना मुश्किल किसी को चाहना होता हैं
उससे मुश्किल उसे बताना होता हैं

तुझसे मिलने का दिल बहाना चाहता है
तेरे नैनो के सागर में
डूब जाना चाहता है
अब न पूछ मुझसे हल-ए-दिल हमारा
टूट कर तझको ये दीवाना चाहता है ।।

Pyar bhari shayari

ना जाने किसकी आंखों को
हम पसंद आए हैं,
ना जाने कौन जुबान पर हमारा नाम रखता है…..❤🌸✨💫

प्यार भरी शायरी फोटो

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क
मेरी जान ले रहा है।

तुम मेरी एक नही हज़ार
तलब के बराबर हो🚫🥀
क्योंकि मैंने तुम्हे नशे से नही चाय सा चाहा है ☕️❤️

जबसे रखा है तुझको आंखों में
मेरी आंखों से लोग जलते हैं

इश्क़ वो नहीं जो पल
भर में हो जाए,
इश्क़ वो है जो हर पल
तुम्हारा बन जाए।

तुम्हारी एक झलक ने ही
मुझमें नई जान भर दी,
तुमसे मिले बिना अब
तो दिल करता ही नहीं।

मुझे उसकी ये नादान
अदा खूब भाती हैं,
नाराज़ मुझसे होती हैं और
गुस्सा सबको दिखाती हैं।

तेरे नैनों का कोई दोष
नहीं है मुर्शद …
मुझे तो दी वाना तेरी
सादगी ने बनाया है😔❤️

मोहब्बत का सफर यूँ ही चलता रहे,
तुम्हारे दिल में मेरे लिए प्यार बढ़ता रहे।

प्यार भरी शायरी

तुम हो तो हर दिन एक नई शुरुआत है,
तुम्हारे बिना तो जैसे हर
पल अधूरा सा एहसास है।

तुम्हे सोच कर जरा मुस्करा लेते है,
ऐसे ही तुम्हे हम अपने
पास बुला लेते है….❤🌸✨💫

एक ही तो ख्वाहिश है कि,
इतनी, उतनी, चाहे जितनी भी बात हो
जो भी हो बस तुम्हारे साथ हो….❤

❤️अच्छा लगता हैं
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,😍
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो
हसीन शाम के साथ।❤️

मेरी मोहब्बत के पैमाने कहते है,
कि उसे मेरी बाहों में होना चाहिए!

तुमसे ही रंगीन हैं मेरी
ये जिंदगी की शामें,
तुम हो तो हर पल खुशनुमा लगे।

लड़कों की प्यार भरी शायरी

दिल से चाहा तुम्हें और हर ख्वाब में देखा,
अब तो हर धड़कन में बस तेरा नाम लिखा है।

ये दिल भी तो डूबेगा
किसी के समंदर में,
हम भी तो लिखे होंगे
किसी के मुकद्दर में!!❤️

तुझसे प्यार की हदें बेमिसाल हैं,
तू नहीं तो मेरी दुनिया वीरान है।

पलकों पे बिठा रखा है तुझे,
दिल की हर धड़कन में
बसा रखा है तुझे।

हम जो तुमसे मिले हैं इतेफाक थोड़े ही हैं,
मिल कर तुमको छोड़ दे मज़ाक थोड़े ही है!

नींदे उडा रखी है
किसी ने मेरी ये कह कर,
की तुम बड़े अच्छे लगते हो !

प्यार भरी शायरी दो लाइन

तेरे बिना इस दिल का क्या हाल है,
जैसे बिन पानी मछली का सवाल है।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा…..❤🥰💞

तुमसे मिलकर मेरी हर ख़्वाहिश पूरी हो गई,
तुम मेरी दुनिया हो और
दुनिया ज़रूरी हो गई।

दिल चाहता है हर रोज़ तुझसे बात हो,
तेरे साथ हो, और प्यार की बरसात हो।

तू जो पास हो, तो
हर लम्हा खास है,
तेरे बिना ये दिल उदास है।

प्यार में यू लफ्जों का
इस्तेमाल न कर,
मैं आंखों से भी सुन लूंगा,
तू नजरों से बयान तो कर।

मेरे जीवन वो संजीवनी हो तुम!
जिसे सिर्फ़ महसूस करके
मन ख़ुश हो जाता है!

लोग मुझसे मेरी खुशी
का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!

आ तेरे जूड़े में टांक दूँ
एक खूबसूरत फूल,
खिल उठे तन्हाईयाँ महक उठे अनकहे अल्फाज़….💙🌸✨

💞मेरी एक ही जान है.!!
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है.!!💞

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

बेसब्र आंखों की तड़प
और भी बढ़ जाती है,
जब ये दिल तुम्हारे
दीदार की ज़िद करता है.

तुम्हारी हरकतों का
असर कुछ यूँ रहा मुझपर…
मैं जो इश्क़ लिख दूँ कागज़ पर…
लोग उसमें तुम्हें पहचान लेते हैं..

वो कहानी कभी अधूरी नहीं रहती..🙂
जिसमें दोनों तरफ निभाने वालों हों…

तुम्हें इतना जो भाते हैं
तुम्हारे कान के झुमके,
चलो हम भी हो जाते हैं तुम्हारे कान के झुमके..!

मैं तुम्हारे माथे का सिंदूर ना सही
पर तुम्हारे दिल का सुकून ताउम्र रहूँगा

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा
सुकून कहीं और नहीं..♥️

जब जब तुम्हें महकती हवा छू जाये,
समझना मैंने दिल से याद किया है।

तेरा चेहरा जब नजर आता है,
दिल का हर कोना महक जाता है।

तू है मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये दिल नहीं लगता।

एक गुलाब मेरे गुलाब के लिए
एक पैग़ाम मेरे प्यार के लिए
मेरे जिंदगी सिर्फ आपके लिए।

रोमांटिक प्यार भरी शायरी

हमें मालूम है जन्नत की
हकीकत मगर दिल
को खुश रखने के लिए
तेरा ख्याल ही काफी है

तेरे बिना अधूरी है हर ख्वाब मेरा,
तुझे पाकर ही पूरा होगा ये जहां मेरा|

कुछ देर की शायरी नहीं,
ज़िन्दगी भर की कहानी हो तुम….🥰💞

तेरी मुस्कुराहट ही,
मेरे दिल को सुकून देती हैं…!!

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

इस बेचैन दिल का सुकून है तू…
बस इतना जान ले मेरा जुनून है तू…!

तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी मेरी,
तू है तो जैसे मुकम्मल है दुनिया मेरी।

तुम्हारी मुस्कान के बिना तो दिल ठहर सा जाता है,
तुम्हारे बिना मेरी दुनिया भी वीरान हो जाती है।

रुह से रुह का रिश्ता बना लेते है,
चल सच्ची मोहब्बत कर लेते है।

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

तेरी हंसी से दिन मेरा
सवेरा हो जाता है,
तेरी आंखों में खुदा का नजारा हो जाता है।

दिल से तेरी याद कभी जाती नहीं,
तेरे बिना कोई रात सुहानी नहीं।

तू मिली है तो ऐसा लगता है,
जैसे कोई दुआ मंजूर हो गई।

बनाकर रख लो कैदी
मुझे अपनी चाहत का,
बिछड़कर तुमसे मुझे जीना नही आता।

तू है तो हर पल खूबसूरत लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा वीरान लगता है|

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

शायद मुझे सुकून तेरे पास ही मिले,
मुझको गले लगा बहुत बेक़रार हूँ !

बिना तेरे अधूरा लफ्ज हूँ मैं,
पढ़ ले मुझे तेरा ही इश्क हूँ मैं…..❤️🌸✨💫

कुछ ज्यादा नहीं जानता
मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हे देख कर दिल की
तलाश खतम हो जाती है।

ना निकाह है, ना फेरे हैं।
बस सच्ची मोहब्बत है
इस लिए हम तेरे है।

चाहत है या दिल्लगी या
यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी
किससे दिल लगाया है

तेरे बिना ये दिल भी
तन्हा सा लगता है,
तेरे साथ ही तो ये हर
लम्हा हसीन लगता है|

❤️ मोहब्बत में हद से गुजर जाऊं,
बस तेरा हाथ थाम लूं
और दुनिया से दूर जाऊं|

तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियां,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है|

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।

Deep Love shayari in Hindi

चुरा के नजर हमसे
आखिर कहाँ तक जाओगे?
अगर तकदीर में होंगे, तो
एक दिन मिल ही जाओगे।।

अभी भी धोकेबाज हो
या बदल गए हो ,
इश्क़ हुआ है सच्चा या फिसल रहे हो

इश्क करके तुमसे जाना यही…!!
मर जाना बेहतर है इश्क में किसी की गली के चक्कर काटने से तो…!!

कभी नजर ना लगे,
तुम्हारी इस मुस्कान को।
दुनिया की हर खुशी मिले,
मेरी जान को।

गजब प्यार भरी शायरी

तू ही है, जो इस दिल
को समझती है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।

जिससे मिल कर दिल को शुकून मिले
उसे मोहब्बत कहते है।

इश्क़ की राहों में साथ निभाएंगे,
तू जहां जाएगा हम भी वहीं जाएंगे।

बड़ी महंगी होती है ये हमारी रात,
तेरे ख्यालों के बाद
सुबह कुछ बचता ही नहीं….❤🌸✨💫

ख़ूबी तेरे हुस्न की
यूँ भी बयान हो गई ,
जब भी तेरा नाम ले लिया
मीठी ज़ुबान हो गई !

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे
नाम से पहचानते हैं।

ऐसे देखा करता था मैं उसकी
झील सी आँखें..
जैसे कोई देख रहा हो पहली बार
समुंदर….

तेरा नाम लूँ जुबां से, जी लूं मैं ये जहां सारा,
खुदा से मांग लूं तुझको, अब और क्या चाहिए मुझको।

तुम्हे महसूस करना
ही मेरा इश्क़ हैं ।
छू कर तो मैने ख़ुदा को
भी नही देखा ।।

हम फिर उनके रूठ
जाने पर फ़िदा होने लगे,
फिर हमे प्यार आ गया
जब वो ख़फ़ा होने लगे।

खतरनाक प्यार भरी शायरी

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल❤️की बातें होतीं हैं !

तू मेरा है, ये एहसास बहुत प्यारा है,
तू पास हो तो हर लम्हा हमारा है।

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !💚

मेरी जिंदगी में सारी
खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।

चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी

इश्क की मंजिल नही होती,
बस सफर ही खूबसूरत होता है।

किताबों से दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ
वो मुझ से पूछ बैठा है,
मोहब्बत किस को कहते हैं

तेरी मुस्कान से मेरी जान बंधी रहती है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।

तेरे बिना ये दिल खाली-खाली सा है,
तेरे प्यार में ही ये बसा है|

मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए|

मैं तो बस तुम्हें लिखता हूं,
पर लोग उसमे भी किसी न
किसी अपने को तलाश लेते हैं …!💕🥀

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता
किस के खातिर हैं।

बदल जाती है जिंदगी की हकीकत…
जब तुम मुस्कुरा के
कहते हो बहुत
प्यारे हो तुम…!!!! ❤️🌸☘️🌹

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!

दोस्तों आपने इस लेख की Pyar Bhari Shayari पढ़ ली है तो आपको जरूर पसंद भी आई होगी। हम आपसे जानना चाहते है कि आपको इस लेख की Pyar Bhari Shayari कैसे लगी? आप भी अपनी प्रेमिका से सच्चा प्यार करते हो तो हमे पता है कि फिर तो आपको इस लेख की प्यार भरी शायरी जरूर से पसंद आई होगी। जो भी अपनी प्रेमिका से प्यार करता है उसे इस लेख की शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आती है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

one × 5 =