दोस्तों आपकी जिंदगी में भी दर्द है यह दर्द चाहे मोहब्बत का हो या फिर यह दर्द किसी भी प्रकार का हो आपको इस लेख की Dard Bhari Shayari जरूर से पढ़नी चाहिए। हमारी टीम ने आपके साथ इस लेख के माध्यम से बहुत ही बढ़िया Dard Bhari Shayari Collection साझा किया है।
आपको इस लेख में 183 से भी ज्यादा Dard Bhari Shayari पढ़ने के लिए मिल जाएंगी। इस लेख में आप Dard Bhari Shayari, Zindagi dard bhari shayari, Dard bhari shayari Hindi, Bewafa dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Hindi text, Dard Bhari Shayari photo आदि आप इस लेख में पढ़ सकते हो। ये सब दर्द भरी शायरी आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। आप दर्द भरी शायरी पढ़ना आरंभ कर सकते हो।
Dard Bhari Shayari
अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से…!
जिसे अपना समझा
वो किसी और के हो गए
मेरा क्या कसूर था
जो तुम बेवफा हो गए।
तुम क्या जानो मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा,
फिर भी जिंदा हु..!
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें
अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए..!
ए दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।
लुटा दी हमनें अपनी सारी बफ़ा
एक ही शख्स पर,
अब भी वो
हमें बेवफा कहे तो उसकी
वफ़ा को सलाम !!
मत किया कर किसी पर
भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में…!
जिंदगी तो बेवफ़ा है,
एक दिन ठुकराएगी,
मौत महबूबा है,
साथ लेकर जायेगी…🤕
खामोशियां कभी बेवजह नही होती 😭
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं…!
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे 😭
यकीन मानिए वो कभी आपका नही हो सकता…!
गुज़र जायेगा ये दौर भी
ज़रा सब्र तो रख 🥲
जब खुशियाँ ही न रुकी तो
ग़म की क्या औकात है…!
मैं सच्चे इश्क की किताब पढ़ रहा हूँ
और तुम बेवफा हो तुम्हारा मुँह
छिपा लेना तो लाजमी है..!!
दर्द भरी शायरी
मिल जायेगा हमे भी कोई चाहने वाला
अब सारा शहर तो बेवफा नही
हो सकता !!
जिनकी शायरियों में दर्द होता है,
वो शायर नही
किसी बेवफा का दीवाना होता है।
झूठी उम्मीद दिलाते हैं
बस जमाने वाले,,
बहुत खूबसूरत लोग
अक्सर बेवफा होते हैं।
कर सकता था मैं भी मोहब्बत उनसे ,,
फिर सोचा चेहरा हसीन है,
बेवफा तो होगी ही।
😒😒
लड़के बेवफा नहीं होते वो बस
Confuse होते हैं …..🤔
की कौन सी वाली
ज्यादा प्यारी है …..😝😂
मोहब्बत तो दिल से की थी मैंने
पर दिमाग उसने लगा दिया,,,
बेवफा वो खुद थे
और इल्जाम मुझ पर लगा दिया…
चेहरे पर हँसी और दिल में गम 🙂
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम…!
वफादार और तुम ख्याल अच्छा हैं,
बेवफ़ा और हम इल्ज़ाम अच्छा है।
Dard Bhari Shayari Hindi
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी..!
आइए बे-झिझक कहिये
बेवफ़ा मुझ को …
मैं अब तुम्हारे बारे में
कम कम सोचता हूँ…
तुम्हीं से सीख रहा हूं हुनर
नजर अंदाजगी का ,
अब जो तुम पर आजमाऊं तो
बेवफ़ा मत समझना !!
इश्क वालो को फुर्सत कहा कि
वो गम लिखेंगे ,
अरे कलम इधर लेकर आओ
बेवफा के बारे में हम लिखेंगे।
💔 💔 💔
जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों से
उनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है।
अश्क आँखो से नहीं दिल से बहाया हमने
दर्द टूटे हुए दिल का मै सुनाऊँ कैसे।
इतनी मुश्किल भी ना थी
राह मेरी मोहब्बत की
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ
कुछ वो बेवफा हो गए।।
निकला है
जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद
प्यार जताने आई है।
🤬
तुम्हारे बिना ये दिल धड़कता तो है,
पर हर धड़कन दर्द देती है।
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की
जख्मों से हम निखर गए।
सबसे दर्द भरी शायरी
इक बीज मोहब्बत का बोया था 😭
इक फसल दर्द की काटी है…!
हर खूबसूरत चीज को
एक खूबसूरत चीज़ कि तलाश होती है
लेकिन हर खूबसूरत चीज
बेवफ़ा होती हैं…!!
किसी को भूल पाना इतना आसान नहीं होता,
जब दिल उससे जुड़ चुका हो|
💔🕰️
दोबारा इश्क हुआ तो
तुझी से होगा
खफा हूं में….
बेवफा नहीं…!!
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे 😔
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे…!
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो 🥺
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है…!
दो पल मुस्कुराकर हुई आँखें नम 😭
फिर वही गम… फिर वही हम…!
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी
उसी को रुलाती है 😭
जिसके आँसू पोछने
बाला कोई नही होता है…!
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
कौन है इस जहाँ मे जिसे
धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला।
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते।
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया
तुझे पाने की जिद्द में।
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको 😭
क्या खूब तरसे जिंदगी में
एक शख्स के लिए…!
धीरे धीरे वो हमें अपनी
जिंदगी से हटाते रहे
बताकर मजबूरियां हमे
वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे…!
लाख चाहूं कि तुझे याद
ना करूं मगर 🥀🥺
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह…!
सावले रंग से इश्क करना तो लाजमी है
गोरे तो आजादी के
पहले भी बेवफा थे !!
वो कहती हैं
बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की
वो साफ़ लफ़्ज़ों में ख़ुद
को बेवफ़ा नहीं कहती
💔
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
दिल का दर्द आँखों से
बयान होता है 😭
ज़रूरी नही के हर
ज़ख्म का निशान होता है…!
जज्बातों में ढल के यूं
दिल में उतर गया
बन के मेरी वो आदत अब खुद बदल गया…!
ज़िन्दगी कुछ जख्म ऐसे भी देती हैं
जिनकी शिकायत हम अपने आप से
भी नहीं कर पाते…!
कोई कहता था मत रोया कर
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है..!
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी 😭
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…!
टूटे दिल का दर्द वही समझ सकता है,
जिसने ये खुद झेला हो|
💔😭
कुछ बातें अनकही रह जाती हैं,
और दर्द बनकर दिल में बस जाती हैं|
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है
हां मैं गलत हूं, और तू सही है…!
अब तेरा नाम ही काफी है
मेरा दिल दुखाने के लिए…!
दर्द शायरी दो लाइन
कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है।
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो..!
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही
करते रहेंगे ,भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नहीं रहे…!
कभी तो तुमको एहसास 🙂
होगा की तुमने क्या खोया है…!
जब कोई अपने दर्द को छुपाता है,
तो मुस्कान और भी दर्दनाक हो जाती है|
🙂
खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो।
हम वो कश्ती हैं जिसका
कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ।
प्यार में दर्द का हिस्सा बन गया हूं,
अब तो खुशी का
मतलब भी खो गया है।
कुछ ख्वाब तुमने तोड़ दिए 🥀
बाकी मैने देखना छोड़ दिए…!
कोई बीमार हम सा नही 🥺
कोई इलाज तुम सा नही…!
बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए…!
दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं🥲
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं…!
चले जायेंगे एक दिन
तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त बताएगा…!
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं…!
सुकून से जीना है तो
उम्मीद मत रखना किसी से…!
अब मन भी लगने लगा है वही
जहां कोई आता जाता नहीं…!
मान लेता हूँ तेरे वादे को,
भूल जाता हूँ मैं कि तू है वही..!
तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए,
देख कितने बदनसीब है हम..!
रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग।
थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का एहसास जरूर होगा।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
मौत देखती ही रह गयी ज़िन्दगी 😭
ने ही मार दिया मुझे…!
जिंदगी गुजर रही है इम्तिहानों के दौर से
एक ज़ख्म भरता नही
और दूसरा आने की जिद करता है…!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं…!
चेहरे पर मुस्कान है पर दिल से नहीं
जी तो रहे हैं लेकिन सुकून से नहीं..!!
मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने..!
जा और कोई दुनिया तलाश कर,
ऐ इश्क़ में तो अब तेरे
क़ाबिल नहीं रहे..!
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो
अंदर से टूट चूका है…!
खो देते हैं फिर खोजा करते हैं 😭
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं…!
वो मिली भी तो क्या मिली,
बन के बेवफा मिली,।
इतने तो बुरे हम ना थे,
जितनी मुझे सजा मिली।।
दर्द भरी शायरी इन हिंदी
ये इश्क न जाने क्यूं
चाहत बन जाता है
वो सायाद बेवफा ही सही,
पर दिल उसका आदत बन जाता है।
तेरे कहने पर छोड़ा है तुझे,
दुनियाँ से ना कहना बेवफा हूँ मैं !
💔 💔
“अकेले रहना एक नशा है,,
और मैं नशेड़ी हूँ…..🙊🙃
लेकिन बनाया किसने
तुमने ओ बेवफ़ा तुमने😞😞
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले..!
दर्द दो तरह के होते है एक
आपको तकलीफ देते है
एक आपको बदल देते हैं…!
रात की दर्द भरी शायरी
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते…!
तुम्हारे बिना हर दिन उदासी भरा
और हर रात बेचैनी भरी लगती है।
सबसे मांग ली माफ़ी,
सबका मैने ही तो दिल दुखाया है
सब हैं दूध के धुले हुए,,
इसलिए हमने खुद से ही खुद को
बेवफ़ा बुलाया है..!!
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं
हँसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते है…!
जिसने सवारा था ये जहां,
वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया..!
शक से भी आजकल टूट जाते हैं
कुछ रिश्ते
ये जरुरी नहीं
हर बार कोई बेवफा ही निकले..💜
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में 🥲
एक सबर… तो दूसरा इम्तिहान…!!
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है 🥀
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है…!
उसको किसी और के
साथ खुश देख लिया,
दुख तो बहुत हुआ,
पर वो खुश थी..!
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
जुबां तीखी हो तो खंजर
से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही
कत्ल कर देती है।
वो जान गई थी हमें दर्द में
मुस्कुराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो
रोज मेरी खुशी के लिए।
उदास लम्हों में न जाने क्यों ….
बेवफा लोग बहुत याद आते है ..🙂
जिंदगी तो कट ही जाती है बस यही
एक जिंदगी भर गम रहेगा
की हम उसे ना पा सके…!
जब मोहब्बत अधूरी हो जाए,
तो दिल का दर्द सदा
के लिए रह जाता है|
🖤😭
अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई 😭
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…!
अब शिकवा करें भी तो करें किससे 🥺🥀
क्योंकि ये दर्द भी मेरा और
दर्द देने वाला भी मेरा…!
बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है।
नफरत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं,
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
शाम की उदासी में
यादों का मेला है 😭
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है…!
जिंदगी में जो खास होते हैं 🥀😭
वो कुछ पलों के
लिए ही पास होते हैं…!
उल्फत, मोहब्बत, बेवफा, हया, इश्क, गम, अफसानें
वो आई ही थी जिंदगी में शायद उर्दू सिखाने
जब कोई खास दूर चला जाए,
तो जिंदगी वीरान हो जाती है|
🌌💔
दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की Dard Bhari Shayari कैसी लगी आप हमें कमेंट में जरूर से बताएं। आपको वाकई में यह दर्द भरी शायरी लेख अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करो जो दोस्त दर्द में है। आप अपने दर्द के बारे में अपने चाहने वालों को बताना चाहते हो तो आप दर्द भरी शायरी के द्वारा बता सकते हो। यह लेख उसे ही पसंद आता है जिस की जिंदगी में वाकई में दर्द है।