Best 157+ अधूरी मोहब्बत पर शायरी | Adhuri mohabbat shayari

Share This Post

दुनिया में सबसे ज्यादा दर्द उस इंसान की जिंदगी में होता है जिस इंसान की मोहब्बत अधूरी रहती है। आप भी ढूंढ रहे हो Adhuri Mohabbat Shayari तो हम समझ सकते है कि आप भी अधूरी मोहब्बत के दर्द से गुजरे हो और आपकी जिंदगी में भी मोहब्बत का बहुत दर्द है। आपको इस लेख की Adhuri mohabbat shayari, Adhuri mohabbat shayari in hindi text, Sad Mohabbat Shayari आदि पढ़नी चाहिए। आपको अगर अधूरी मोहब्बत पर 2 लाइन शायरी पढ़नी है तो आप इस लेख की Adhuri mohabbat shayari 2 line in hindi पढ़ सकते हो।

जो आशिक सच्ची मोहब्बत करते है और उनकी मोहब्बत अधूरी रह जाती है जिन्हें तो यह लेख जरूर से पढ़ना चाहिए। आप भी इस अधूरी मोहब्बत शायरी संग्रह को पढ़ना शुरू कर सकते हो। आप इस लेख की मोहब्बत शायरी को अपने WhatsApp पर Status के तौर पर भी लगा सकते हो।

Adhuri mohabbat shayari

Adhuri mohabbat shayari

जिसे खोना नही था उसे खो दिया मेने
जिसे चाहा दिल से था
उसे ही खो दिया मेने।

मोहब्बत बहुत कीमती लगती है,
जब अधूरी रह जाती है। 💔

एक अधूरी मोहब्बत ,
इंसान को पूरा खा जाती है।

Adhuri mohabbat shayari

ऐ दिल मत कर तू किसी
से इतनी मोहब्बत
जब वह छोड़कर जाएगी तो बहुत दर्द होगा।

कैसे आएगी नींद रात मे मुझे
गलती जो कर दी मेने मोहब्बत करने की।
💔

अश्क बन कर आँखों से बहती हैं,
जब मोहब्बत अधूरी रहती है।

Adhuri mohabbat shayari

खोकर हमे फिर पा ना सकोगे
हम से जुदा होकर हमारी
मोहब्बत को तुम भुला न सकोगे।

तुम चुन सकते हो हमसफर नया,
हमारी सच्ची मोहब्बत हमे
इस की इजाजत नहीं देती।

मेरे महबूब मुझे मोहोब्ब्त की
तू इतनी भी बड़ी सजा न दे
मुझे छोड़कर मेरी मोहब्बत को यूं दगा न दे।

Adhuri mohabbat shayari

मोहब्बत में कुछ इस तरह टूटे हम
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ तो कुछ वो बेवफा हो गए।

चोट खाया हुआ दिल है अपना,
इसलिए मोहब्बत से दूर रहते है !!!

बरबाद कर देती है मोहब्बत
अब मुझे ही देख लो ।

Adhuri mohabbat shayari

कमाल का सफर रहा,
सच्ची मोहब्बत से अधूरी मोहब्बत का।

किस मोहब्बत के गुमान में हो तुम,
तुम्हें भी छोड़ जाएंगे वह सीने से लगाने वाले।

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।

Adhuri mohabbat shayari

तुमसे बिछड़े तो पता चला…
बिछड़ना भी मौत से कम तोड़ी है।

भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र
कभी ख़त्म नहीं हो सकती।

दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !

Adhuri mohabbat shayari

आंसू अंतिम प्रयास होता है
अपने प्यार को बचाने के लिए..!!

एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है
ऊपर से मुझसे रूठी है..!!

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।

Adhuri mohabbat shayari

एक था राजा एक थी रानी।
दोनो की अधूरी मोहब्बत, खत्म कहानी।

कौन करता है अब मोहब्बत निभाने के लिए
मोहब्बत तो एक खेल बन
गया है अब जमाने के लिए…!!
✍️💔🥀

अगर खुदा ने पूछा तो कह
देंगे हुई थी, मोहब्बत,
मगर हम उस के काबिल नही थे।

अधूरी मोहब्बत पर शायरी

Adhuri mohabbat shayari

आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
यह अधूरी मोहब्बत का दर्द है
हर आशिक को होता है।

कहा था ना जनाब तबाह हो जाओगे….
अगर तुम भी किसी से मोहब्बत करोगे।

हो गए ना तुम भी बर्बाद और करो.
बेपरवाह लोगों से बेपनाह मोहब्बत…!!

Adhuri mohabbat shayari

तेरी यादों का कारोबार,
बहुत मुश्किल से करता हूँ मैं,
मुनाफा कम है, पर
गुज़ारा हो ही जाता है!

मजाक को मोहब्बत और
मोहब्बत को मजाक बनने में देर नही लगती,,,

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो हमारा टूटा तो
नशे से मोहब्बत हो गई।

सब कुछ मिलता है इस जहाँ में ऐ दोस्त
बस वो नही मिलता जिससे मोहब्बत हो।

अपनी नियत पर जरा गौर करके बताना,
मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितने थे।

कोई ठुकरा दे तुझे तो
तू हंस के सह लेना,
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती।

मोहब्बत में हारे हुए लोग,
अक्सर मोहब्बत के
नाम से डर जाते है। 💔🥀

अश्क बन कर आँखों से बहती हैं
जब मोहब्बत अधूरी रहती है।

वह चले तो गए पर
अपनी यादे न लेजा सके।
जाकर भी वह दिल में ही रह गए।

मोहब्बत में, मैं सबकुछ लुटाया हूं
फिर भी उसने मैं भुलाया हूं।

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी 2 line

हसती खेलती जिंदगी को तबाह कर दिया
जब मेने मोहब्बत के दलदल में कदम रखा।

इतिहास गवाह है कि,
सच्ची मोहब्बत हमेशा अधूरी ही रहती है।

कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का,❤️‍🩹
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।❤️

मिली थी ज़िंदगी किसी के
काम आने के लिए…
पर वक़्त बीत रहा हैं, मोहब्बत
के गम को भुलाने के लिए।

दिल जला कर जिंदगी की रोशनी मिटा गई।
बेवफा बनकर जिंदगी से चली गई।

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
सच्ची मोहब्बत को अधूरी कर गई।

मोहब्बत अधूरी रही मेरी
लेकिन शायरी मैंने पूरी लिखा है।

धुएं में लिपटा टूटा हुआ दिल
मोहब्बत के जख्मों से छलनी है पल पल।

प्यार था तो जताया क्यों नही
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही..!!

मोहब्बत में हारे हुए लोग
अक्सर मोहब्बत के तो नाम से डर जाते है।

अकेले चले थे अंजान राहों में,
साया भी छोड़ गया तन्हाई की आहों में।

वो आँखें आज भी
नम हैं यादों के साथ,
जिनमें कभी हमारी खुशी बसती थी।

अपनी ही मोहब्बत पर विश्वास नहीं था उनको
शायद इसलिए किसी गलत फेमी से छोड़ दिया मुझको…! 🥀🍂💔

कुछ लोग हमें चोट पहुंचाते हैं,
तो हम भी उन्हें तड़पाया नहीं करते।

एक था राजा एक थी रानी
दोनो की अधूरी मोहब्बत, खत्म कहानी।

समंदर ज़रा सा और हुआ खारा
अधूरी मोहब्बत में गया मै मारा।

Adhuri mohabbat shayari on life

शानदार थी कहानी पर अधूरी रह गई
इतने मोहोब्बत के बाद भी दूरी रह गई।

कमाल का सफर रहा,
सच्ची मोहब्बत से अधूरी मोहब्बत का।

हर सवाल का ज़वाब नहीं देता हु।
अधूरी मोहब्बत के दर्द के
कारण में रोता हु।

बारिश की बूँदें भी,
अब तेरी याद दिलाती हैं।

समंदर ज़रा सा और हुआ खारा
अधूरी मोहब्बत में गया मै मारा।

शरीर आराम की तलाश में है ,
और दिल मोहब्बत की तलाश में है।

मुझे फुर्सत कहाँ की मौसम सुहाना देखूं,
हम तो व्यस्त रहते है उसकी यादों में।

हम ही बुरे आप अच्छे हो
हम झूठे आप ही सच्चे हो..!!

हम आएंगे तुम्हारे निकाह में
हम भी देखें नसीब वाले कैसे होते हैं..!!

दुआ है यह हमारी की तुम खुश रहो उनके साथ
जो तुम्हें हमसे ज्यादा खुशियां दें..!!

लड़ के जाता तो हम मना लेते,
पर उसने तो मुस्कुरा💔 के छोड़ा है।

तेरे मेरे बीच आयेगी जमाने की ये दीवार
चाहे अधूरी रहे मोहब्बत
पर सच्चा था हमारा प्यार।

अगर गम मोहब्बत पर हावी नहीं होता…..
तो खुदा की कसम मैं शराबी न होता..!!💯

कितना अमीर होगा उसका नया आशिक,
जिसने मेरे मोहब्बत को ही खरीद लिया।

कुछ तो राज छुपाए जाते हैंइस मोहब्बत में
यूं ही कोई तीसरा अचानक नहीं आता।
💔💔💔

Adhuri mohabbat shayari 2 line

तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।।

दिल तुम्हारा भी किसी से
लगे तो तुम जानो
की अधूरी मोहब्बत में दर्द कितना होता है।

कुछ अच्छे दोस्त भी बना लेना,
मोहब्बत डिप्रेशन में साथ नहीं देती…..

जिसपे मरते थे उसी ने भुलादिया,
हमारी मोहब्बत को कुछ ऐसा सिला दिया।

शायर बनना बहुत आसान है
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।

छोड़कर जाने वाले
इतना तो बता कर जा
तूने कितनो को शिकार बनाया है।

वो हमसे पूछते रहते थे
छोड़ कर तो नहीं जाओंगे ना
काश मैं भी उनसे
एक बार पूछ लेता।

एक अधूरी मोहब्बत
इंसान को पूरा खा जाती है।

जो इश्क के सहारे जिया करते है
वह अधूरे इश्क के दर्द भरे
प्याले पिया करते है।

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुझ से इश्क में किया
उसने हर वादा अधूरा रहा।

तस्वीरें बोलती भी हैं …
यकीन न हो तो मोहब्बत में धोखा खाकर देखो।

दर्द होता है
जिसकी मोहब्बत अधूरी रहती है।

उड़ने वाले परिंदे भी चुप हैं यहाँ,
जैसे मोहब्बत का हर राज़ जल गया वहाँ

जो अधूरी रह गयी वो कहानी सोचना
कभी बैठ के तनहा अपनी बात पुरानी सोचना।

हमें कहा मालुम था,
सच्ची मोहब्बत अधूरी ही रहती है।

अब मुश्किल है तुम्हे रोक पाना
तुम जाना चाहो तो जा सकती हो।

एक था राजा एक थी रानी
दोनो की अधूरी मोहब्बत, खत्म कहानी।

सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी।
पहले खुशियां छीनी अब मोहब्बत छीन ली।

आखिरी मोहब्बत शायरी

हम नहीं बदले
बस हमसे मोहब्बत करने वाले बदल गए है।

किसी को क्या बोलूं….
मेरा अपना दिल ही मेरी नहीं सुनता।

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
सच्ची मोहब्बत को अधूरी कर गई।

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए.!!

तन्हाई की ये रातें,
तेरे बिना और भी काली होती जा रही हैं।

जो अधूरी रह गयी वो कहानी सोचना
कभी बैठ के तनहा अपनी बात पुरानी सोचना।

मेरा वैसे भी कोई नहीं था
तुमने भी ठुकरा दिया अच्छा किया..!!

मोहब्बत बेवफ़ा है, दिल तोड़ देती है।
सच्चा प्यार करने वाले को,
अकेला छोड़ देती है।”

तेरी अधूरी मोहब्बत ने
मुझे तोड़ कर रख दिया,
अब मैं खुद से भी बहुत दूर हो गया हूँ।

ख्वाब बिखरे पत्ते से हैं,
अधूरी मोहब्बत हर सुबह एक नया जख्म देती है।

जिंदगी अधूरी सी लगती है
तेरे प्यार के बिना।

ऐ खुदा अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए।

Adhuri mohabbat shayari in hindi

हम तो उससे दिल से सच्ची मोहब्बत करते थे।
वो गैर समझकर पराया कर गया।

धोखा भी वही देते है
जिनसे तुम सच्ची मोहब्बत करते हो।

ढूंढने चली थी जो रोशनी चाँद में,
वो मोहब्बत भी अंधेरों में खो गई है।

टूट गया मैं उसे मनाते मनाते
एक वो है रुलाता गया जाते जाते..!!

जिंदगी भर दर्द से जीते रहे
अधूरी मोहब्बत के दर्द को पीते रहे।

वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है।
वह निशानी के तौर पर उसकी यादें भेज देती है।

Meri adhuri mohabbat shayari hindi

इधर मैं घरवालों को मना रहा था
उधर वो घरवालों की मान गयीं थी।

उसकी यादें दिल में ही
रह गई थी शायद
कोई मजबूरी, जो मेरी
काहानी फिर अधूरी रह गई।

इश्क़ का रंग भी अंधेरों में खो गया,
चाँद भी छुप गया, गुल भी रो गया।

मोहब्बत बहुत कीमती लगती है
जब अधूरी रह जाती है।

रातें लम्बी हो गई हैं,
तेरे बिना चाँद भी रो पड़ता है।

एक अधूरी मोहब्बत
इंसान को पूरा खा जाती है।

2 line adhuri mohabbat shayari

गरीबी ने हम से हमारी मोहब्ब्त छीन
लीं जिसे हमने बेशुमार चाहा था..🥺💔

अपनी मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी
पास होकर भी दुरी सी लगी।

मुझे मोहब्बत से डर लगने लगा है।
इतनी बड़ी सजा सिर्फ
मोहब्बत ही दे सकती है।

वो मोहब्बत भी फिर क्या मोहब्बत है।
जो मोहब्बत अधूरी न रहे।

मोहब्बत अधूरी रह जाए तो नाज़ करना
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता।

बेनाम मोहब्बत थी हमारी
जब नाम देने की बारी आई तो
अधूरी मोहब्बत देना पड़ा।

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा
मुझ से इश्क में किया
उसने हर वादा अधूरा रहा।

बिछड़ना कौन चाहता है
अपने महबूब से,
वह तो किस्मत में ही
अधूरी मोहब्बत लिखी है।

सफर था मोहब्बत का।
अधूरे में ही छूट गया।

“मोहब्बत” के मामले में ,
थोड़े “बदनसीब” है हम ।।💔🖤😣

तेरी मोहोब्बत भी एक अजीब हादसा थी
मैं बच भी गया हूँ और
ज़िंदा भी नहीं हूँ।

समझ ही न पाए कभी तुम,
तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना चाहते थे हम।

बड़ी ही विचित्र बात है।
सब परेशान है अधूरी मोहब्बत को लेकर।

नाराज़ तो हम खुद से हैं
तुमसे तो आज भी मोहब्बत है हमें

अच्छा लगता है, खामोश बैठकर
किसी को बहुत याद करना।

Heart touching meri adhuri mohabbat shayari hindi

तुम एक बार हमे अपना बोल देना
समझ लेगें तुम्हे हमसे मोहब्बत थी…

क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
क्या पता था की यह
मोहब्बत अधूरी रह जायेगी।

मोहब्बत अधूरी रह जाए तो
खुद पर नाज़ करना।
कहते है की सच्ची मोहब्बत
हमेशा अधूरी ही रहती है।

तकलीफ ये नहीं की प्यार हुआ था,
तकलीफ यह है की
अब भुलाया नही जा रहा।

बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे
जब हम ने भी की तो उन्होंने शौक बदल लिया।

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारी हुई मोहब्बत को जिता दे मुझको?

नफ़रतों का कोई गवाह नहीं, , ,
और मोहब्बतें सुबूत मांगती है।💔

मोहब्बत की दुनिया का एक ही उसूल है
मुड़ के देखोगे तो आँख भर ही जायेगी..🥀💔

तेरी फिक्र को भी, कोई ले जाए मुझसे
मैं अब मोहब्बत से दूर रहना चाहता हूँ।

आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है
यह अधूरी मोहब्बत का दर्द है
हर आशिक को होता है।

हर सच्ची मोहब्बत अधूरी रहती।
यकीन ना हो तो कर के देख लो।

दोस्तों आपकी जिंदगी में भी अधूरी मोहब्बत का दर्द है तो आपने यह Adhuri mohabbat shayari लेख तो जरूर से पढ़ा होगा और आपको पसंद भी आया होगा। हम चाहते है कि आप इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करे जिनकी भी मोहब्बत अधूरी है और वह अधूरी मोहब्बत के दर्द से गुजर रहे है उन्हें भी अधूरी मोहब्बत शायरी पढ़ना पसंद है। आप चाहे तो हमे भी बता सकते हो कि आपको इस लेख की Adhuri mohabbat shayari कैसी लगी? आप हमे बताते हो तो हम आपके लिए और भी अधूरी मोहब्बत शायरी पर लेख लिख देंगे।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

nineteen + 3 =