दोस्तों आप भी ढूंढ रहे हो आज का सुविचार तो आपका हम इस आज का सुविचार लेख में स्वागत करते है। अगर आप एक स्टूडेंट हो या फिर आप अपने जीवन में सफलता पाने के लिए किसी भी क्षेत्र में मेहनत कर रहे हो तो आपको इस Aaj ka suvichar लेख के सुविचार अवश्य पढ़ने चाहिए। आप भी अपने जीवन में सफल इंसान और महान व्यक्ति बनना चाहते हो तो सुविचार पढ़ना आपके लिए आवश्यक है।
सुविचार पढ़ने से हमारे मेहनत करने की क्षमता में तेजी आती है हम अपने कार्य के प्रति और ज्यादा जागरूक हो जाते हैं। हमें सुविचार पढ़ने से मोटिवेशन भी मिलता है। हमारे जीवन में जो कठिनाइयां वे परेशानियां हैं उनसे लड़ने में सुविचार हमारी मदद करते हैं। आज का सुविचार लेख से आप अपनी पसंद का सुविचार चुनकर उसे अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो। अगर आप इस लेख से सुविचार इमेज को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाना चाहते हो तो उसे भी लगा सकते हो। हमने यह Aaj ka Suvichar लेख आप ही के लिए लिखा है।
Aaj ka Suvichar
हिसाब रखा करो आजकल लोग पूछते हैं
कि तूने मेरे लिए किया ही क्या है
ऊंचाई पर वे ही पहुंचते हैं
जो बदला नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते हैं !
बनना है तो शेर की तरह बनो
झुड़ में तो हर कोई चलता है ।
किसी अच्छे इंसान से
कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो
भी कीमती रहता है
कोई इतना अमीर नही की
अपना पुराना वक़्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नही की
अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।
व्यक्ति के जीवन में
कई सारी परेशानी आती है
पर जो उन परेशानियों से लड़ ले वो पार पड़ जाता है ।
अपनी अंतरात्मा को
छोड़कर किसी के आगे
मस्तक मत झुकाओ
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही
विद्यमान है
इसका अनुभव करो
जो व्यक्ति अपने समय
का सम्मान करता है,
वो अपने जीवन के सारे
लक्ष्य प्राप्त करता है।
कल को किसने देखा जो आज है
उसको तो अच्छे से जी लो ।
नम्रता से बात करना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और
माफी मॉगना
ये गुण जिसके पास हैं
वो सदा
सबके करीब औऱ
सबके लिये खास है
जीवन में वही व्यक्ति दुखी है जो
ख़ाली है इस लिए आप अपने काम मैं व्यस्त
रहो और मस्त रहो ।
इंसान सफल तब होता है
जब वो ये समझ लेता है कि
हर इंसान अपनी जगह सही होता है..!!
इंसान वही बेहतरीन होता है जिसकी वाणी
बहुत मधुर होती है
बाक़ी विचार तो हर
जगह पर लिखे होते है ।
आपके संघर्ष की साथी
सिर्फ प्रेमिका होती है,
पत्नी तो आपके
कामयाबी का प्रमाण है
जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है।
याद रखना हर साथ देने वाला
अपना नहीं होता.
हर जगह मुँह मारने कि
आदत एक दिन
सब कुछ बर्बाद कर देती है.!
आप अपने सपनों के
पीछे भागो लोगो के
पीछे नहीं वो अपने आप
आपके पीछे आ जायेगे।
याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।
तुम्हारे अपने ही दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों!
जरा उनसे आगे
निकल कर तो देखो।
आज का सुविचार
पैसे वाले का जमाना है साहब लोगों से
वफादारी की उम्मीद मत रखा करो।
इस संसार में समस्याए किस को
नहीं होती पर कोई
समस्या से निखर जाता
और कोई वही छोड़ जाता ।
सहनशील होना अच्छी बात है..
पर अन्याय का विरोध करना उससे भी
उत्तम है..!! 💯
कभी हार न मानने की
आदत ही,आपकी एक दिन जीत का
कारण बनती हैं।
पवित्रता, धैर्य तथा प्रयत्न के
द्वारा सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
मेहनत तो हर फ़ील्ड में
करनी पड़ेगी दोस्त
बेकार पड़े रहने से तो
लोहे में भी
ज़ंक लग जाता है ।
आज का सुविचार फोटो
रुकावटे बहुत आती है
जीवन में पर जो
उस समय नहीं रुका वो
उसे पार कर जाता है..।
जिसमें सच बोलने की
हिम्मत होती है सबसे
अधिक नफरत का
पात्र वही बनता है.
जीवन मैं आपको जैसा
पसंद है उस तरह से
जी जान लगा कर कार्य करो दूसरो को
क्या पसंद वो ख़ुद देख लेगे ।
शिक्षा आज का सुविचार
आप कितने भी बड़े
बन जाएं अगर आपके
अंदर इंसानियत नहीं है
तो सब बेकार है।
काम करते जाओ किसी में
पारंगत होने की ज़रूरत नहीं है
वो समय के साथ होता चलेगा ।
मक्कारी से कमाया हुआ
धन, धनवान बना सकता है
परन्तु आख़िर में तो वो
भी साथ ना आने वाला ।
आपका कार्य जितना
अच्छा होगा
उतना पहले असंभव
ही नजर आएगा
लोग साथ दे ना दे
अगर आप खुद का साथ
100% दोगे, तो
आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
संसार मैं अगर सामर्थ्यवान बनना है
तो परिश्रम भी अधिक करना होगा
परिवार में कितनी अनबन
क्यों ना हो पर दुख के समय
वही सबसे पहले सहायता हेतु आते है।
चरित्र इतना साफ़ रखो की
कोई उसे मेला ना कर सके
क्योकि एक दाग पूरी
ज़िंदगी ख़त्म कर सकता है ।
पैसे से कमजोर आदमी को सबसे ज्यादा
मार अपने घर के
अंदर ही सहनी पड़ती है।
‘मैं’ श्रेष्ठ हूं, यह आत्मविश्वास है, लेकिन
सिर्फ ‘मैं’ ही श्रेष्ठ हूं. यह अहंकार है।
आज का सुविचार सुप्रभात
किसी के लिए खुली किताब मत बनो,
टाइमपास का दौड़ है, पढ़कर फेंक दिये जाओगे..!
सिर्फ सोच का ही फर्क है
वरना समस्याएँ आपको
कमजोर नहीं मजबूत बनाती है..!
घड़ी देखने में समय व्यर्थ
ना करे वो तो चलती
रहेगी आप अपना
समय बदलने पर काम करो ।
विचार अपने आप इतने मधुर
रखो की सामने वाला
आपसे आपके विचार
जानने के लिए तत्पर रहे ।
अगर बीता हुआ वक़्त
आपको परेशान
कर रहा है…
तो यही समय है
उसे श्रधांजलि देने
का..
व्यक्ति अकेले पैदा होता है
और अकेले सर जाता है.
जीवन में किसी के प्रति
घृणा ना रखे हो सकता है
कल आपके प्रति भी वैसा सलूक हो ।
सिर्फ अपनी नही बल्कि
दुसरो की गलतियों से
भी सीखो, क्योंकि
लक्ष्य बड़ा है
और समय कम
उपहास, विरोध और फिर स्वीकृति प्रत्येक
कार्य को इन तीन अवस्थाओं में
से गुजरना पड़ता है।
सफलता का कोई रहस्य नहीं है,
वह केवल अत्यधिक परिश्रम चाहती है.
अपनी अमीरी के चर्चे कभी
किसी से ना करे क्योंकि
आपके सुख से सूखी
होने वाले इस दुनिया मे
आपके माता-पिता के
अतरिक्त कोई तीसरा नही होग
अनन्त काल तक सुख ढूँढ़ते रहो।
तुम्हें उसमें सुख्ख के साथ
बहुत दुःख तथा
अशुभ भी मिलेगा।
जब तक जीना, तब तक सीखना
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
बिना किसी
अफसोस के
अपने अतीत का
सामना करो।
पूरे आत्मविश्वास के
साथ अपने
वर्तमान को संभालो ।
आज का सुविचार Motivational
हर एक नया दिन आपके जीवन
का एक दूसरा अवसर है ।
दुनिया के तौर तरीक़े
समय के साथ बदलते रहते है
बस आपको भी उसी के
साथ चलते रहना है ।
जीवन उसी का मस्त है
जो स्वयं के कार्य में व्यस्त है,
परेशान वही है जो दूसरों की
खुशियों से त्रस्त है
राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है
जिस व्यक्ति के पास कल्पना
नहीं है उसके पास पंख नहीं हैं.
आपका कार्य जितना
अच्छा होगा
उतना पहले असंभव
ही नजर आएगा
किसी के सामने पैसो का अभिमान ना
दिखाए कई आये और
निकल गये इस दुनिया से ।
लगातार प्रयत्न करने वाले लोगों की
गोद में सफलता स्वय आकर बैठ जाती है.
अगर बीता हुआ वक़्त
आपको परेशान
कर रहा है…
तो यही समय है
उसे श्रधांजलि देने
का..
लक्ष्य उसी के पूरे होते है
जो कही रुकता
नहीं कठिनाइया तो
सबके जीवन में आती है ।
खोने के बाद ही ख्याल
आता है,
कितना कीमती था
समय,इंसान,
और
संबंध
जिंदगी में सबसे बड़ा
धनवान वो इंसान होता है,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट को
देकर उनका दिल जीत लेता है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो इरादे नहीं.
सफलता में दोषों को
मिटाने की विलक्षण शक्ति है.
आज का सुविचार शायरी
अपने शब्दों को निर्मल
और पवित्र रखें
क्योंकि संभव है
कल इन्हें आपको
वापिस लेना पड़े
मोन में इतनी शक्ति है
की आपको कही
ख़तरनाक परिस्थिति से बाहर निकाल सकती है ।
एक सफल मनुष्य होने के
लिये सुदृढ व्यक्तित्व की आवश्यकता है.
अहसास भी जरूरी है
जीने के लिए
हर वक़्त कोई साथ
तो नहीं होता ना..
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
बहुत समय पड़ा है,
यही वहम
सबसे बड़ा है
जिस तरह से आप
बदलाव लाओगे ख़ुद में
उसी तरह से आपके ज़िंदगी में बदलवा आयेगे।
हार मत मानो हमेशा
अगला मौका जरूर आता है.
व्यवहार वह सीढ़ी है जिससे आप मन में
भी उतर सकते हैं और मन से भी
किसी अच्छे इंसान से
कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो
भी कीमती रहता है
आज का सुविचार स्कूल के लिए
जीवन में अगर कोई
आपके दुख में काम ना
आये तो फिर उसे सुख
का हिस्सा भी ना बनाये ।
ईर्ष्या तथा अंहकार को दूर कर दो
संगठित होकर दूसरों के लिए कार्य करना सीखो.
जिंदगी कोई
Pendrive नहीं,
कि मनपसंद गानें
बजाये जाये..
जिंदगी तो Radio
जैसी है..
कब कौन सा गाना
बज जाये
पता ही नहीं चलता..!
उठो, जागो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो.
हर चीज का सृजन दो
बार होता है,
पहली बार दिमाग में दूसरी बार वास्तविकता में.
निंदा से घबराकर लक्ष्य
को ना छोड़ें क्योंकि लक्ष्य मिलते
ही निंदा करने वालों की
राय बदल जाती है
कभी ये मत
सोचिए कि
आप अकेले हो,
बल्कि ये
सोचिए कि
आप अकेले ही
काफी हो
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में 2025
बुद्धिमानी उसी में है
जब कोई सामने से
आपको ललकार रहा हो
तो आप संयम से काम ले ।
संसार को वही बदल सकते है
जो ख़ुद में बदलाव ला सकते है ।
अच्छे संस्कार और अच्छा
व्यवहार आपकी जीवन की वह कमाई है,
जो जिंदगी भर आपके काम आती है।
हमारी Life हमारी सोच
Depend करती है,
मान लिया तो मस्त है
पर वरना कष्ट ही कष्ट है;
ज़िंदगी एक लंबी दौड़ है बस जिये
चलो कही रुकने की ज़रूरत नहीं हैं ।
जिसके पास धैर्य है
वह जो चाहे वो पा सकता है.
तारीफे फिर सुन
रहा हूं
मै कुछ लोगो से
लगता है
फिर किसी को मुझसे
काम पडने वाला है
जीवन के कुछ पल ऐसे होते है
जो व्यक्ति के पूरे
जीवन के आधार होते है ।
हर एक दिन कुछ नया सीखने की
कोशिश करो और कल से
ख़ुद को बेहतर बनाओ।
जिसने खर्च कम
करने की बात सोची
समझ लो उसने कमाने की
अकल खो दी….
लोग चाहे जितना
भी करीब हो,
लेकिन हर, कोई
अकेला है जिंदगी के
सफर मैं…
भविष्य उसका ही बेहतर होता है
अपने आज पर काम करता है ।
सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा
अंतर है तथ्य सत्य को छिपा सकते हैं.
प्यार और सम्मान करने की क्षमता सभी मनुष्यों को ईश्वर का
दिया हुआ सबसे
बड़ा उपहार है।
तुम्हारे अपने ही तुम्हारे दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों! जरा उनसे आगे
निकल कर तो देखो।
दोस्तों आपने इस aaj ka suvichar लेख से सुविचार को पढ़ लिए है तो आप हमे कमेंट में जरूर बताए कि आपको इस लेख के आज के सुविचार कैसे लगे। आप भी सुविचार पढ़ने के शौकीन हो तो आप अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने वाले हो। जो व्यक्ति मेहनत करता है वें सुविचार पढ़ता है वह व्यक्ति एक न एक दिन महान व्यक्ति बनता है।