New 202+ Breakup shayari in hindi | ब्रेकअप शायरी

Share This Post

प्यार जिसे हम प्रेम भी कहते है यह बहुत खूबसूरत होता है। हमे जिस शख्स से प्यार होता है हम जिस शख्स सच्चा प्यार करने लगते है हम उस शख्स पर खुद से भी ज्यादा विश्वास करने लग जाते है। हमारा उस शख्स से लगाव, जुड़ाव इतना ज्यादा हो जाता है कि उस शख्स की झूठी बाते भी हमे सच्ची लगने लग जाती है। हम जिस इंसान से प्यार करते है जब वह इंसान हमे धोखा देता है या हमारा उस इंसान से ब्रेकअप हो जाता है तो बहुत दुःख दर्द होता है। इस लेख में हमने Breakup Shayari in hindi लिखी है। जब प्यार करने वाले कपल अलग हो जाते है तो उसे ब्रेकअप कहा जाता है।

जब ब्रेकअप होता है तो बहुत दर्द होता है। जिंदगी दुखों से भर जाती है। आपका भी ब्रेकअप हुआ है और आप भी ढूंढ रहे हो Breakup Shayari in hindi तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए इस लेख में हमने Breakup Shayari in hindi, 2 Line Breakup Shayari in Hindi, Breakup Shayari in Hindi boy, Heart Touching Breakup Shayari, Breakup shayari in hindi short आदि लगभग 202 से भी ज्यादा शायरी संग्रहित करी है।

Breakup shayari in hindi

Breakup shayari in hindi

भले ही मोहब्बत होना शादी हुई नही लगता है
लेकिन ब्रेकअप होना तलाक हुआ लगता है।

तेरी यादों को पसन्द आ
गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी…।। 🫶🏻🥹

कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया.।। 🙂🖤

Breakup shayari in hindi

तेरे जाने के बाद
खुद को खो दिया।

अब मोहब्बत से डर लगता है।

तुझसे बात किए ज़माना हो गया,
पर दिल अब भी तेरा है।

Breakup shayari in hindi

वो प्यार जो कभी दिल की धड़कन था,
अब बस एक टूटा हुआ
ख्वाब बन गया है।

तूने जख्म दिया,
वक्त ने भर दिया, पर निशान रह गया।

मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक से बदले हो हमें यकीन नहीं आता..।। 🫶🏻😔

Breakup shayari in hindi

हमें लगता था वो नाराज है
हमसे, हम गलत थे वो
तो परेशान थे हमसे..!!

टाइम उनसे मांगों जो आपसे बात करके खुश हो, उनसे नहीं जो आपसे परेशान हो..!!

पता नही जिन्दगी में क्या
हो रहा है, चेहरा हंस रहा है
और दिल रो रहा..!!

Breakup shayari in hindi

जब किस्मत और हालात
खराब हो, तो बहोत कुछ
सहना और सुनना भी पड़ता है

Heart Touching Breakup Shayari

मोहब्बत की थी,
नफ़रत न मिली, बस तन्हाई मिली।

तू जब भी याद आता है,
आँखें भर आती हैं।

Breakup shayari in hindi

बहुत जरूरी तो नहीं हूं मैं !. पर एक दिन मेरी
कमी महसूस जरूर होगी.!

दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को,
धोखेबाजी का नाम दे दिया…।। 🙁❤️‍🩹

जहा आपको लगे की आपकी जरुरत नहीं है,
वहा ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए..!!🙃💔

Breakup shayari in hindi

वो वादे जो तूने किए थे कभी,
आज दिल के जख्म बन कर सताते हैं सभी।

༎ຶ‿༎ຶ सोचा नहीं था कभी
की जान कहने वाले
ही हमारी जान के दुश्मन बनेंगे..।। 💔

🥀 झुकने से रिश्ता गहरा
हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही
झुकना पड़े तो रुक जाओ..!! 🎭

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

Breakup shayari in hindi

छोड़ना तो तुम मुझे पहले ही चाहते थे,
बस तुम्हें एक बहाना चाहिए था…।। 😪

तुझसे बिछड़ने का दर्द अब रूह में है,
हर साँस में बस एक
जख्म का सिलसिला है।

अब शिकवा नहीं किसी से,
सब अपनी-अपनी जगह सही हैं।

Breakup shayari in hindi

दिल के कोने में तेरी याद का जख्म है,
जो हर पल मुझे चुपके से सताता है।

मोहब्बत हार गई,
और मैं भी।

अब सफर ज़िंदगी का ख़त्म ही हुआ समझो,
उसकी बातों में जुदाई की महक आती है…!!! 😩💔

Breakup shayari in hindi

!! खुद को इतना बदल दूंगा
की लोग, तरसेंगे मुझे पहले
जैसा देखने के लिए !!

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें, कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !

ब्रेकअप तक तो ठीक था
लेकिन वो अपनी दी हुई Kiss 😘
वापस मांग रही है___!!

पहले ब्रेकअप होता था तो
एक दुसरे को ब्लॉक कर देते थे,,,
अब स्टेटस डाल डाल कर
परेशान करते है,,,❤️🥀। ।

ताजा ताजा ब्रेकअप हुआ होगा उसका।
उसे भी कोई साथी चाहिए
था उभरने के लिए

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा
का उन्हें भी हमने
बेवफा देखा..!! 💔😟

#_मरी जिंदगी में तुम
हमेशा रहोगे… चाहे प्यार
बनकर या दर्द बनकर.!!

हमे अहमियत तक नही दी गई,
हम तो जान दे रहे थे…।। 🫀❤️‍🩹

ब्रेकअप शायरी boy

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूं तुम्हे…।। 😔❣️

दिल की बात कहने का
अब कोई मौका नहीं,
अब तो बस खामोशियाँ ही बोलती हैं।। 😓🖤

ब्रेकअप तभी करें,
जब आपके पास बैकअप हो।

पता नहीं लोगों के
ब्रेकअप कैसे हो जातें हैं
यहाँ तो सेटिंग के ही लाले पड़े हैं😬🥴😣

ब्रेकअप के बाद तो अंधेरा
छाएगा ही क्योकि सारे,
“चाँद तारे” तो तुम लोग प्यार में
पहले ही तोड़ लेते हो

दुनिया के लिए तो आप
बस एक व्यक्ति है,
लेकिन आप अपने परिवार
के लिए पूरी दुनिया है..!! ❤️

इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की…..।। 🤍❣️

खामोश चेहरे पर लाखों
पहरे होते हैं, हस्ती हुई आँखों में
जख्म बड़े गहरे होते हैं!

!! तेरी मोहब्बत का मारा
है है ये दिल !! !! चाहे इज्जत
करो या जलील दोनों कुबूल है !!

किसी को फर्क नहीं पड़ता कि,
आप रो रहे हो की, मर रहे हो..!! 😓🖤

वो लोग अपने आप में कितने अज़ीम थे,
जो अपने दुश्मनों से भी
नफ़रत न कर सके…!! 🖤 🤍

ब्रेकअप शायरी 2 Line boy

खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में,
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे.।। 🙁

जिस दिन समझोगे,
उस दिन ढूंढोगे…।। ❣️

वो मिली भी तो क्या
मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे
जितनी मुझे सजा मिली…।। 🎭 🫶🏻💔

मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसी,
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो ये मोहब्बत कैसी..!! 🩶❣️

याद कर रहे है तुम्हे भूलने को,
सांसें ले रहे है मौत चूनने को..!!! 🫀😩

आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है,
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है…।। 💔

गम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां..!!!😢 ❤️‍🩹

हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आए हमसे मिले भी नही…!!! ❤️‍🩹😢

खुशियों का हर रंग जैसे
फीका पड़ गया है,
दिल का हर कोना दर्द
से भर गया है।। 🖤🧡🤍

धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मौके की तलाश है..!! 💔

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूं तुम्हे..।। ❤️‍🩹

आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे.. !. लेकिन उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे.!

हवा चलती है तो पत्ते टूट
जाते हैं किसी… नए के मिलने
पर पुराने छूट जाते हैं..!!

आज परछाई से पूछा. क्यों चलती हो
मेरे साथ .. उसने हंसकर कहा.
और कोन है तेरे साथ ..!

जरूरी नहीं है कि हर कोई
रो कर ही दिखाए,
दर्द तो हंसी में भी छुपा होता है…।।😄💔

यूं भुला देना तेरे लिए आसान था,
मुझे समय चाहिए मुझे वक्त लगेगा…।। 😩❤️‍🩹

2 Line Breakup Shayari in Hindi

“वो कभी डरा ही नहीं
मुझे खोने से, वो क्या अफसोस
करेगा मेरे ना होने से”

कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया,
शायद सपना था
जो आंखें खुलते ही टूट गया…

!! बहुत सुधर गया हूं मैं अब !! दुर ही रहता हूं अच्छे लोगों से…!

दिल का हर कोना उदास है,
क्योंकि तुम अब इसमें नहीं हो।। 😓

तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले
रूबरू के कुछ दिन बाद
ब्रेकअप के कई बहाने…

दुआ में उसकी खुशियाँ मांगी थी….!!
अगले दिन ही ब्रेकअप हो गया…
जालिम कहीं का..😏🤔🤗🐱

ब्रेकअप तो अफेयर में होता है ,
प्रेम में तो बिछड़ने के
बाद भी प्रेम ही होता है

एक समय बाद ज़िंदगी में,
किसी से कोई शिकायत नही रहती…

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन,
और गुजरता तो एक लम्हा भी नही.।। 🫶🏻😓

तेरे प्यार का झूठा सहारा टूट गया,
दिल का हर अरमान कहर बनकर टूट गया।

Love breakup shayari in hindi

मोहब्बत अब दर्द देती है,
ख़ुशी के दिन कहीं खो गए।

तूने छोड़ा तो नहीं रोया,
बस अंदर से ख़ाली हो गया।

मैंने तुझे दिल से चाहा,
तूने दिल ही तोड़ दिया।

तेरे बिना अधूरा हूँ,
और तेरे साथ टूटा हुआ।

मैने मोहब्बत करना छोर दिया है साहेब।
मेने लोगो को ब्रेकअप के बाद रोते देखा है

जब दर्द हद से ज्यादा
बढ़ जाता है, तो इंसान रोता
नही खामोश हो जाता है..!!

चाहा था मुकम्मल हो मेरे गम की कहानी मैं
लिख ना सका कुछ भी
तेरे नाम से आगे….🫶🏻❤️

यूं तो तमाम मसले हल किए है मैंने,
पर अपने हृदय को न्याय दिलाने में अशमर्त हु..।। ❤️‍🩹

तेरा घमंड ही तुझे रुलाएगा,
मैं क्या हू ये वक्त तुझे बताएगा !

भीड़ चाहे लाखों की हो,
ये नजरें हमेशा तुझको
तलाश करती है…!!

जो तेरा हैं,
वो लौटकर जरूर आएगा,
जो तेरा नहीं,
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा।

टूटे हुए दिल को
पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो..

Bewafa heart touching breakup shayari

तू गलत है भाई ।।
ब्रेकअप उसने
अब और किसी से
रिचार्ज करने के लिए किया है ।।।

लडकिया आग लगाती है
मेकअप के बाद
और लड़के आग लगाते है
ब्रेकअप के बाद।

ब्रेकअप के बाद रोती हुई लड़की को कंधे देने वाला दोस्त
अगला बॉयफ्रेंड बनने का
प्रबल दावेदार होता है।

कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा…..!! 💔

वो वादा करके भी निभा नहीं सके,
हम अपने दिल को
कभी मना नहीं सके।। 🙂💞

पसंद उसे कीजिए जो हमारे में परिवर्तन लाये,
वरना प्रभावित तो
मदारी भी कर लेते है..।।। ❣️

Sad breakup shayari

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और
वफ़ा में हम रोए हैं…!! 🩶😓

खोकर फिर तुम पा
ना सकोगे, हम वहां मिलेंगे
जहां तुम आ ना सकोगे.!

बिछड़ने के बाद ये दिल बिखर सा गया,
तेरी याद में हर पल
रो रो के गुजर गया।

तन्हाई भी अब तुझसे बेहतर लगती है।

ब्रेकअप शायरी boy 2 Line

वक़्त सब कुछ सिखा देता है,
यहाँ तक कि जीना भी बिना किसी के।

हर बात में तेरा जिक्र था,
अब हर आंसू में तेरा नाम है।

जब जाना ही था
तो दिल क्यों चुराया?

तेरा प्यार एक धोखा सा लगता है अब,
दिल का हर जख्म तुझे याद दिलाता है अब।

कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा…।। 🤎🤍

मैं अगर सब जैसा होता तो..!! यकीन करो तुम्हारे
लिए इतना परेशान नही होते..!!

हर रात तेरी यादों में खोकर
आंखों में नींद नहीं आती ।।❤️‍🩹

Breakup shayari in hindi 2 line

अगर यकीन नहीं आता तो आजमाएं मुझे,
वह आईना है तो फिर आईना दिखाइए मुझे…।। 👩‍❤️‍👨🤍🖤

दिल लगा कर
खुद को सज़ा दे बैठे।

तेरी यादें
अब ज़हर सी लगती हैं।

तू छोड़ गया तो क्या,
अब खुद को भी छोड़ चुका हूँ।

हमनें तो चाहा था उम्रभर का साथ,
तुमने एक मोड़ पर छोड़ दिया।

तूने छोड़ा तो जिंदगी वीरान हो गई,
हर खुशी तेरी याद में कुर्बान हो गई।

मेरी मोहब्बत सच्ची थी,
तेरा धोखा भी सच निकला।

तुम मेरे लिए कोई “इल्ज़ाम” न ढूँढ़ो
चाहा था तुम्हे यही “इल्ज़ाम” बहुत है..!! 🫶🏻💞

एक झूठ मैंने तुमसे कहा,
मुझे नफरत है तुमसे,
एक झूठ तुम भी कह दो,
तुम्हें मोहब्बत है मुझसे..!! 🥀🫶🏻

वो अक्सर झुक जाता है
तेरी ज़िद्द के आगे,
जो कभी अपने घरवालों की भी नहीं सुनता…!!💞🙁

कई बार कसूर किसी का भी नहीं होता,
बस एक गलतफहमी
खूबसूरत रिश्ते को
तबाह कर देती है..!! 🖤🤍

इल्ज़ाम तो हर हाल में काँटों पे ही लगेगा,
ये सोचकर अक्सर
फूल भी चुपचाप
ज़ख्म दे जाते है।। 😞❤️‍🩹

मोत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का इलाज नहीं..!!! 🖤🤍

अपनी अच्छाई को साबित न करो,
वक़्त. उसे एक दिन खुद साबित कर देगा..।। 🫶🏻💞

तुम्हारी आंखें हैं दो जहानों की महफिल,
तुमसे जुदा हो जाना ये मेरे लिए नामुमकिन सा खेल..!! 😖💞

दिल तुझसे जुदा हो गया है,
मगर मोहब्बत अभी भी वहीं है..।। 🫶🏻💞

मेरी आँखों के सामने ज़िन्दगी बदल रही हैं,
बस ना कुछ कर पा
रहे हैं और ना ही
सह पा रहे हैं..!! 𓆩🥺❤️‍🩹𓆪

दिल में उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम
मगर शाम ही तो है ।। 🖤

ब्रेकअप शायरी 2 line

एक तुम क्या गए हमारी जिदंगी से,
हम धीरे धीरे दर बदर हो गए..।। 🖤❣️

हमारे स्टाइल में ही हमारी पहचान बसी है,
दुनिया के सामने हम अपनी मुस्कान रखते हैं।। 🤠

जितना प्यार तेरी
बातो मे था,, काश तेरे
दिल में भी होता.!!

अच्छा वक्त भी देख लिया,
बुरा वक्त भी देख लिया,
अब तो बस,
मौत का ही इनतज़ार हैं।

ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है, तेरा दिल
भर गया था मुझसे।

ब्रेकअप नहीं हुआ था हमारा,
बस उसकी खुशी के
लिए उसकी जिन्दगी
से दूर हो गया..

ब्रेकअप के बाद दुखी वही होते है
जिन्हे दूसरी पटाना नहीं आता हो।

उसे पसंद है
गर्दन झुकाए खड़ी अबला नारी,,
मैं सर उठा कर चलती हूं
ब्रेकअप तो होना ही था।।
🤐🤐

ब्रेकअप के बाद
एक शोर है मुझमे
जो काफ़ी खामोश है !!

अगर ब्रेकअप💔 करना चाहते हो तो
वोह प्यार💘 नही, क्योंकि
सच्चे प्यार❤️ में कभी ब्रेकअप💔 नहीं होता।

ब्रेकअप हो गया है मेरा,
ऐसा कौन सा गाना सुनु की जिससे
मेरे आंखों में आंसू आ जाये…🥀💔😔।

खत्म हो गया उनसे भी
रिश्ते.. जिनको देखकर
लगता था.. कि, ये उम्र
भर साथ देंगे.!

दोस्तों आपने इस लेख की Breakup Shayari in Hindi पढ़ ली है और आपको शायरी पढ़ने में दर्द महसूस हुआ है आपको अपने प्यार की याद आई है और आपको इस लेख की ब्रेकअप शायरी अच्छी लगी है तो आप हमे कमेंट में जरूर बताए और इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करो जिनका भी ब्रेकअप हुआ है। आप इस Breakup Shayari को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

2 × one =