Best 310+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote Suvichar Collection

हिंदी छोटे सुविचार व्यक्तियों के सबके पसंदीदा सुविचार होते है क्योंकि इन्हें पढ़ने और समझने में आसानी होती है। आप भी पढ़ना चाहते है Chhote Suvichar तो आप सही लेख में आए हो इस लेख में हम आपके लिए छोटे सुविचार लेकर आए है। सुविचार हमें शिक्षा देते है जो कि हमारे जीवन के सुधार में काम आती है। सुविचार हमारी सोच में भी परिवर्तन लाते है।

अगर आपका कोई लक्ष्य है वें आप अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए मोटिवेशन की तलाश कर रहे हो तो छोटे सुविचार पढ़ना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इस Hindi Chhote Suvichar Collection में हिंदी छोटे सुविचार for Students, Motivational chhote Suvichar भी शामिल किए है जो कि हर स्टूडेंट को पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद होता है। इस छोटे सुविचार लेख को पढ़कर आप अपने लक्ष्य प्राप्ति की रुचि को और ज्यादा बढ़ा सकते हो।

हिंदी छोटे सुविचार

हिंदी छोटे सुविचार

मेहनत हमेशा एकांत में रहकर करो
आप अपने खूबसूरत सपनों को
पूरा करने पर ध्यान दो ।

भविष्य के निर्माण के लिए
जीवन में सही कार्य सही तरीके से करने होगे ।

हर चीज का समाधान आपके
अंदर है बस उसे अच्छे तरीके से
जानने की बहुत ज्यादा ज़रूरत है ।

हिंदी छोटे सुविचार

दुश्मनों से तो हर कोई
संभल कर रहता है
पर धोके बाजो से ज़्यादा सावधान रहे ।

पतझड़ जब आता है तो हमे एक बात यह सिखाता है
की कल फिर उस डालियों पर पत्ते लगेगे ।

किसी से माफ़ी माँगने से
ना घबराये क्योंकि वो
आपकी कमजोरी नहीं है
बल्कि आपका अच्छा स्वभाव है ।

हिंदी छोटे सुविचार

बुराइया हर किसी में होती है
उसे सही करने में वक्त जाया कीजिए ।

क्रोध पर जिसका क़ाबू हो जाये वो
इंसान हर परिस्थिति पर आसानी से क़ाबू पा सकता है ।

विश्वास एक ऐसी चीज
होती है जब वो
टूटता है तो इंसान
अंदर से बिखर जाता है ।

हिंदी छोटे सुविचार

किताबों के पन्ने पलटने
पर ही हमे आगे की
चीजो का पता चलता
है वैसे समय भी है ।

अंधकार के बिना तो तारे भी नहीं
चमकते तो परेशान क्यों होते हो ।

अगर आपके जीवन में संतोष है तो
आप हर चीज पर विजय
प्राप्त कर सकते है ।

Chhote Suvichar

हिंदी छोटे सुविचार

इंसानों की फ़ितरत हर वक़्त
बदलती रहती है ख़ुद पर विश्वास रखो ।

हमेशा अपने विचारों की शक्ति को महसूस
करो और उसे मज़बूत बनाने पर कार्य करो।

इंसान की नियत अगर
साफ़ नहीं तो कितना भी
बड़ा बनने की कोशिश
करे छोटा ही रहेगा..!!!

हिंदी छोटे सुविचार

अनमोल है कुछ चीज तो वो आपका
समय है व्यर्थ में ना गवाये उसे ।

किस्मत के पन्ने वही पलटता है,
जो दिन रात मेहनत करता है..!!!

हर चीज के पीछे
मत भागो बस
एक में मन लगा कर
उसे पूरा करो ।

हिंदी छोटे सुविचार

आत्मविश्वास अगर कमजोर है तो उसे
बढ़ाये बग़ैर इसके आप नहीं जीत पाओगे..!!!

किसी को इतनी भी अहमियत ना
दो की वो आपको ही भूल जाये ।

आज अगर ठोकरें
भले खा रहे हो कल
आपका दिन हो सकता है
कार्य अच्छी दिशा में करे ।

हिंदी छोटे सुविचार

विफलता के साथ ही आगे के
नये दरवाज़े खुलते है ।

दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !

जीवन में अगर ये समज गये की
क्या याद रखना है
और क्या भूलना तो आप बहुत
आगे निकल गये हो ।

हिंदी छोटे सुविचार

मत कर इतना गुमान
अपने आप पर
की कोई साथ रोने
वाला भी ना मिले ।

समस्याओं के हाल आपके पास ही हैं
बस उसे खोजने पर ध्यान दो ।

जीवन मैं सफलता पानी है तो आपको
छोटी – छोटी चीजो को
हर रोज़ करना होगा ।

Hindi Chhote Suvichar

हिंदी छोटे सुविचार

जीवन में तूफ़ान आते है तो उससे
लड़ना सीखो उससे कब तक भागते रहोगे ।

मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है..!!!

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !

हिंदी छोटे सुविचार

मंदिरों में तो बस शोर है.
दुआओं की गूंज तो अस्पतालों
से आती है..!!!

जो सुख में साथ दे वो
रिश्ते होते है और जो,
दुःख में साथ दे वो भगवान के भेजे हुए
फ़रिश्ते होते है..!!!

व्यक्ति अपने कर्मो से महान बनता है,
ना की अपने जन्म से..!!!

Hindi mein chhote suvichar

हिंदी छोटे सुविचार

जो बाहर की सुनता है
वो बिखर जाता है,
जो भीतर की सुनता है
वो संवर जाता है..!!!

अपनी सीमाओ को छोड़ कर आगे
बढ़ना होगा तब ही
आप आगे बढ़ पाओगे ।

विफलता का सामना करना है तो आपको
आत्मविश्वास से भरपूर बनना पड़ेगा।

हिंदी छोटे सुविचार

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..!!!

जीवन में आपका
एक छोटा सा फ़ैसला भी
आपको बहुत आगे
या पीछे ला सकता है ।

संसाधनों की कमियाँ ना
गिनाओ आज अगर
मेहनत अच्छे से करोगे तो
संसाधन भी आ जायेगे ।

Chhote suvichar in hindi

हिंदी छोटे सुविचार

हमसफर ऐसा चुनो जो आपकी
हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे ।

समय को सार्थक बनाओ अगर एक बार
चला गया तो वापस नहीं आएगा

व्यक्ति की सफलता उसके
कर्म पर आधारित होती है
कर्म अच्छे करो सफलता ज़रूर मिलेगी ।

हिंदी छोटे सुविचार

सपनों के पीछे भागना सीखे
हार के डर से पीछे ना भागो।

किसी कच्चे रंग की
तरह लोग उतरने
लगे है दिल से

हँस के गुज़ार लेता हूँ
मैं दिन अपना…
ख़ुद से तो मैं शाम के
बाद मिलता हूँ..!

पहले लोग मरते थे आत्मा
भटकती थी अब आत्मा मर
चुकी है लोग भटक रहे हैं..!!!

10 छोटे सुविचार

सब चीज़ व्यर्थ हो सकती है पर
आपका अनुभव कभी व्यर्थ नहीं हो सकता ।

जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,
उसने अपने आप को जान लिया..!!!

इंसान ने झूठ तब
सीखा जब उसे
सच की सज़ा मिली !

जात देख कर शादी
करने वाले लोग,
खून की बॉटल किसी
से भी ले लेते है..!!

किसी के पास
रहना हो तो
थोड़ा दूर रहना
चाहिए..!!

किसी का माथा
चूमना ही तो प्रेम है,
होंठ चूमना तो शारीरिक
संबंध हो जाता है।

जिनसे घर के मसले
हल नहीं होते वो
आजकल
युवा नेता बने घूमते हैं

अपने आँसू बचा
कर रखना पार्थ !
रोएँगे उसी दिन,
सफल होंगें जिस दिन

हिंदी छोटे सुविचार for students

सिर्फ इंसान होना काफी नहीं
इंसान के अंदर इंसानियत
का होना भी जरूरी है..!!!

कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!!

अगर आपके सपने
आपकी आँखों में दिखने
लगे तो आप उसे जल्दी ही
जीत सकते हो ।

आपका दृष्टिकोण जितना अच्छा होगा उतना
आप अपने जीवन को बदल सकते है ।

लोग अक्सर ये भूल
जाते है की आज जो
आपके साथ है वो
ही सच्चा सोना है ।

दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है,
जिन्हें खुद पर भरोसा होता है..!!!

जीवन में ये भ्रम ना
रखे की वो
हमेशा आपके साथ ही रहेगे
अगर कदर नहीं करोगे तो
वो भी चले जायेगे ।

मेहनत करनी है तो कमर
सीधी करनी ज़रूरी है जूक कर
ज़्यादा देर काम नहीं किया जा सकता ।

छोटे सुविचार स्कूल शिक्षा पर अनमोल वचन

मुश्किलें हर किसी के
जीवन में आती है
आप उससे आगे कैसे बढ़ते हो
वो आपके ऊपर है..!!!

जब किसी को देने के लिए कुछ ना
हो तो उसे प्रेम और सम्मान दें यही
सबसे बड़ा धन है..!!!

सपने देखते हो तो
उसे पूरा करो नींद से
झागना होगा तब ही उस
पर कार्य कर पाओगे ।

सफलता प्राप्त करनी है
तो फिर कार्य भी
करना होगा बाते तो
हर कोई करता है

कभी कबार प्रकृति का भी आनंद
उठाये काम तो हर वक्त होते रहेगे ।

ख़ूबसूरती जीवन को जीने में है
रिश्तों की कदर करे और
उनके साथ आगे बढ़े ।

हिंदी छोटे सुविचार motivational

कार्य अपने किरदार पर करो की
कोई आपके बिना नहीं रह सके ।

हमसफर ऐसा चुनो जो आपकी
हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे..!!!

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है,
की आज अच्छा करो..!!!

अगर गिर के आगे नहीं
बढ़े तो क्या फ़ायदा
गिरावट आपको आगे
बढ़ाने के लिए आती है ।

अपनी आदतों पर अच्छे से ध्यान दे
क्योकि पता नहीं कब
वो ख़राब हो जाये ।

त्याग और परिश्रम भी
उसी चीज के लिए
करे जो आपको अपना समझते है ।

तेरे हक़ में काफी कुछ
रखा है तेरे रब ने,
तू थोड़ी कोशिश तो कर
बाकी वो सब संभाल लेगे..!!!

ये दुनिया है यहाँ सबको
सब कुछ नजर आता है,
सिवाय अपनी गलतियों के..!!!

नए छोटे सुविचार

लगाव और घाव
जब ek ही, शख्स
से मिले,
तो दूरियां बेहतर है..!!!

मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है।

अगर प्रेम तुम्हें
पागल ना बना दे,
तो समझना प्रेम
हुआ ही नहीं

इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन ।

दूसरो के व्यवहार को
अपने मन की शांति
नष्ट करने का
अधिकार न दें…!!

रास्ते भले परेशानियों से भरे होगा
पर मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी ।

जिनकी झड़े मजुबूत होती वो कभी
नहीं गिरते कार्य अपने आप पर कारिये।

कोई कहता नहीं था
लौट आओ के
हम पैसे ही इतने भेजते थे

टूटा हुआ भरोसा और बीता हुआ वक्त
जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आता..!!

जीवन कितना खूबसूरत है उसका अहसाह
करे यह जीवन बार – बार नहीं मिलता
हर किसी को..!!!

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के..!!!

शालीनता आपके संस्कारों को दर्शाता है
इसलिए सभ्य और शालीन बन कर रहे..!!!

आप सबकुछ पा सकते है लेकिन बस
सबकुछ एक बार में नहीं पा सकते..!!!

अनमोल है कुछ चीज तो वो आपका
समय है व्यर्थ में ना गवाये उसे..!!!

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के।

खून के रिश्ते ही
खून ज़्यादा पीते है

मतलबी इंसान की मीठी बोली दुश्मन की
तलवार से ज्यादा खतरनाक होती है।

ख़ूबसूरती जीवन को
जीने में है रिश्तों की
कदर करे और उनके साथ आगे बढ़े..!!!

माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं..!!!

एक लंबी जबान .
इंसान
को छोटा कर देती है!

जीवन में अगर शरीर से
स्वस्थ हो तो आपकी
आधि परेशानीय यू ही समाप्त हो जाएगी..!!!

ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!!

मृत्यु
का कारण
कोई रोग या दुर्घटना
नहीं बल्की जन्म है..

रिशवत लेने के बाद,
लोग पूरी ईमानदारी
से काम करते है।

बेस्ट हिंदी छोटे सुविचार

महंगे जूते अक्सर
वही खरीदता है,
जिसके भाग्य में चलना
बहुत कम आता है

उस लकीर के लिये क्या रोना
जो भगवान ने हाथ पर
दी ही ना हो ।

गलती और गलत में
सिर्फ छोटा सा
फर्क है नियत का ।

कभी यह सोचने मत बैठो की कौन कब
और कैसे कहां बदल गया सिर्फ इतना
देखो कि वह तुम्हें सिखाकर क्या गया..!!!

आदमी वो खतरनाक
नही जो ऊंचा बोलता है
खतरनाक वो है
जो कानों में बोलता है..!!!

सत्य मार्ग पर चलना थोड़ा मुश्किल
जरूर है मगर इस मार्ग पर आपको
कोई गिरा नहीं सकता..!!!

आज का सुविचार
इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन..!!!

लेनदार आ गए हैं
अंदर तक
पैर बाहर गए थे
चादर से

याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।

कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!

प्रेम ले आता है
खुद कैलाश तक,,
वरना महलों का सुख
कौन तजता है।

आग अपने ही लगाते हैं
जिंदगी को भी
लाश को भी…

माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं

इस दुनिया में रिश्तेदार
कम और
नारद मुनि ज्यादा हैं !

इज्जत किसी इंसान की नहीं
होती जरुरत की होती है
ज़रूरत खत्म इज्जत खत्म..!!!

सबको दिलासा देने
वाला शख्स अक्सर
अपने दुखों में
अकेला होता है

ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!

संघर्ष से ना घबराये कुछ पाना है
तो धीरे – धीरे ही पा सकते है..!!!

व्यक्ति अगर अपनी निंदा
में भी अवसर खोज कर
निकल लेता है तो
वह कभी नहीं हारता ।

पत्थर अगर कीचड़ में मरोगे तो
कीचड़ आपको ही लगेगा ।

औरत पैसे पर मरती है
ये बात वही मर्द
कहते हैं जिनके पास
पैसा नहीं है

 

दोस्तों आपने इस लेख के छोटे सुविचार पढ़ लिए होंगे। आप हमें कमेंट में अवश्य बताएं कि आपको इस लेख में हमारे द्वारा लिखा गया सबसे अच्छा सुविचार कौन सा लगा? इस लेख के Chhote Suvichar पढ़कर अगर आपको प्रेरणा मिली है तो बहुत अच्छी बात है। इस लेख के सुविचार बेस्ट सर्वश्रेष्ठ छोटे सुविचार हैं। जिन्हें हर कोई पढ़ना चाहता है आपको सर्वश्रेष्ठ छोटे सुविचार पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment