Top 230+ छोटा सा सुविचार | Chhote Suvichar hindi mein

Share This Post

छोटे सुविचारों से हम बहुत कुछ सीखते है। छोटे सुविचार हमे कम शब्दों में ही बहुत कुछ सिखा जाते है। अगर आपको भी सुविचार पढ़ने का शौक है और आप भी छोटा सा सुविचार पढ़ कर अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हो तो आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखे गए chhote suvichar hindi जरूर पढ़ने चाहिए।

अगर आप भी अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हो और ढूंढ रहे हो अच्छे हिन्दी छोटे सुविचार तो आप एक सही Hindi chhote suvichar लेख में आए हो। इस लेख में हमने बहुत ही अच्छे छोट सुविचार लिखे है जिन्हें पढ़ कर आप अपनी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिख सकते हो। अगर आपका भी मन सुविचार पढ़ने का करता है तो आपको इस लेख को सेव कर लेना है। इस लेख में हम टाइम टाइम पर सुविचारों को अपडेट भी करते रहते है। इस लेख के सुविचार आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।

छोटा सा सुविचार

छोटा सा सुविचार

वो हाथ,
जो वक्त पर साथ ना दे।
उस हाथ को फिर कभी
नहीं थामना चाहिए।

प्रयास किए बिना,
आपकी क्षमता का कोई मतलब नहीं है..🤗

नशा करने से नाश होता है।
इस लिए नशा ना करे और
अपने मन को शांत रखे।

छोटा सा सुविचार

दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !

मंदिरों में तो बस
शोर है. दुआओं की
गूंज तो अस्पतालों
से आती है

इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन..!!!

छोटा सा सुविचार

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के।

मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है..!!!

ख़ूबसूरती जीवन को जीने में
है रिश्तों की कदर करे और
उनके साथ आगे बढ़े ।

छोटा सा सुविचार

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..!!!

कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!

रास्ते भले परेशानियों से भरे होगा
पर मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी ।

छोटा सा सुविचार

ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!

माफ़ी मागने से अगर आपके
अपनों से रिश्ते सही होते है
तो माफ़ी मागने से
घबराये नहीं माँग ले ।

ख़ुशी वही पर है जहाँ आप हो
उसे बेहतर बनाने पर कार्य करो ।

छोटा सा सुविचार

मेहनत हमेशा एकांत में रहकर करो
अपने सपनों को पूरा
करने पर ध्यान दो ।

समस्याओं के हाल आपके पास ही हैं
बस उसे खोजने पर ध्यान दो ।

छोटी -छोटी बातों से रिश्ते नहीं तोड़े
जाते बल्कि रिश्तों को और मज़बूत बनाये ।

मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है।

आदमी वो खतरनाक
नही जो ऊंचा बोलता है
खतरनाक वो है
जो कानों में बोलता है

छोटा सा सुविचार

गलती और गलत में
सिर्फ छोटा सा
फर्क है नियत का ।

इस दुनिया में
ज्यादातर पति,
पहले इश्क़ में हारे
हुए लड़के होते हैं

जिसके पास दूसरा
ऑप्शन 😌
हो वो आपका
कभी नही हो सकता

छोटा सा सुविचार

अगर तुम्हे शक्ति चाहिए तो
ज्ञान हासिल करो। और सम्मान चाहिए तो
अच्छा चरित्र।

कभी कभी कुछ बातों का
हर इंसान को अफसोस होता है।

बेस्ट छोटे सुविचार

जिसे खुद पर भरोसा है।
वह लाख बार हार के भी
नहीं हारता।

छोटा सा सुविचार

संघर्ष ही कमजोर इंसान को
मजबूत बनाता है।

जिसके भीतर कुछ करने का जुनून व उत्साह नहीं है,
उसकी सहायता ना ही ईश्वर करता है और ना ही भाग्य।

जमाने में अगर आप सत्य बोलते है सच्चे है तो भले
आज आपसे कोई दूर रहे
कल बहुत से आयेगे ।

छोटा सा सुविचार

जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,
उसने अपने आप को जान लिया..!!!

हर चीज के पीछे मत भागो
बस एक में मन लगा
कर उसे पूरा करो ।

कभी कबार प्रकृति का
भी आनंद उठाये काम तो
हर वक्त होते रहेगे ।

छोटा सा सुविचार

देर से आते हैं मुझे
लोग समझ में इस
बात से अक्सर मुझे
( नुकसान 🥲) हुआ है…

दौलत से आदमी को
जो सम्मान मिलता है,
वो उसका नहीं,
उसकी दौलत का सम्मान है।

आज का छोटा सा सुविचार

जीवन में तूफ़ान आते है तो उससे
लड़ना सीखो उससे कब
तक भागते रहोगे ।

छोटा सा सुविचार

माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं..!!!

अंधकार के बिना तो तारे भी नहीं
चमकते तो परेशान क्यों होते हो ।

पतझड़ जब आता है तो हमे ये सिखाता है
कल फिर उस
डालियों पर पत्ते लगेगे ।

छोटा सा सुविचार

अनमोल है कुछ चीज तो वो
आपका समय है व्यर्थ में
ना गवाये उसे ।

शालीनता आपके संस्कारों
को दर्शाता है इसलिए सभ्य
और शालीन बन कर रहे ।

दुनिया कुछ भी कहे
तुम नाराज मत होगा।
अनजान लोग तो हीरे को भी कांच कहते है।

समय और शिक्षा का सही उपयोग से ही
व्यक्ति सफल बनता है।

ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ
अपनी जिंदगी में बस तुम पैसे कमाओ।

जिसके पास ummid है वो करोड़ों
बार हारकर भी नहीं हार सकता..!!

वक्त पर पसीना बहा लो
बाद में आशु बहाने की नौबत नहीं आएगी।

Chhote suvichar hindi mein

अगर आप टूटने के बाद भी मुस्कुरा सकते हो,
तो इस दुनिया में आप को हारने की तागत किसी में नहीं है।

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सब की परवा करता है।

प्रयास करना चालू रखो,
कोई भी एक बार में परफेक्ट नहीं बना।

शब्दों से ज्यादा,
व्यवहार असर करता हैं…

आपका दृष्टिकोण जितना अच्छा होगा
उतना आप अपने जीवन
को बदल सकते है ।

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है,
की आज अच्छा करो..!!!

समय को सार्थक बनाओ अगर एक
बार चला गया तो वापस नहीं आएगा

व्यक्ति की सफलता उसके
कर्म पर आधारित होती है कर्म
अच्छे करो सफलता ज़रूर मिलेगी ।

सब समय का खेल है..
जो होना होता है वह सब समय पर ही होता है।

जितना कम सामान रहेगा
उतना सफ़र आसान रहेगा।

अकेलेपन इंसान को मजबूत
बनाता है।

10 छोटे सुविचार

कर्म बहुत ध्यान से कीजिए,
कर्म आपके भविष्य का निर्धारण करते है।

जब भी कोई काम करो,
मकसद स्पष्ट होना चाहिए।

सब चीज़ व्यर्थ हो सकती है पर
आपका अनुभव कभी
व्यर्थ नहीं हो सकता ।

किरदार कितना भी
साफ क्यों ना हो,
लोग वही सोचेंगे जो
उनके मन में होंगा

इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन ।

भविष्य के निर्माण के लिए
आज के कार्य सही
तरीक़े से करने होगे ।

जिन से उम्मीद ही न बचे
उनसे फिर शिकायते कहां रहती है…

मतलब की बात तो सब लोगों से हो जाती हैं..!!
बेमतलब की बाते जिससे हो जाए.. वही खास शख्स होता है..!!

आपको तब तक जीतने से
कोई नहीं रोक सकता जब तक
आप खुद हार नहीं मान लेते।

जब हम किसी का
अच्छा करते है तो हमारे साथ जरूर अच्छा होता है।

अगर कोई रास्ता
आपको डरा रहा है…
तो जरूर आपके आगे सफलता है।

जो व्यक्ति दूसरों की निस्वार्थ मदद करता है
उसके लिए बुरा समय भी
अच्छे समय में बदल जाता है।

वक्त बहुत कुछ सिखाता है।
लेकिन वक्त की एक खास बात है कि यह वक्त पर कभी नहीं सिखाता।

एक बात हमेशा याद रखना।
जो चीज़ आपको खुशी दे,
उसे दुनिया से छुपाकर रखें..🤗

सबके कर्म एक दिन सामने जरूर आयेंगे
वो क्या है ना,
कर्म रिश्वत नहीं लेते।

प्यार तो बेरोजगारी में होता है,
नौकरी देखकर तो रिश्ते आते हैं।

साईकिल और ज़िंदगी
तब ही बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.😊😊😊

स्कूल छोटे सुविचार

समय और स्थिति
कभी भी बदल सकती है।

ज़िम्मेदारी वो पिंजरा हैं..
जो इंसान को कैद कर के रखता है।

डरकर ना जिये अगर
आप खुल कर जीने लगे तो
सामने वाला डरने लगेगा ।

खून के रिश्ते ही
खून ज़्यादा पीते है

किसी कच्चे रंग की
तरह लोग उतरने
लगे है दिल से

दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है,
जिन्हें खुद पर भरोसा होता है..!!!

लगाव और घाव
जब ek ही, शख्स
से मिले,
तो दूरियां बेहतर है..

जो मां बाप के सामने सर झुकाता है उस के सामने एक दिन
यह दुनिया सर झुकाती है।

वो रिश्ता,
जहां कद्र ना मिले
उस रिश्ते से दूरी बनाए रखना अच्छी बात है।

हर चीज का समाधान आपके अंदर है
बस उसे अच्छे से
जानने की ज़रूरत है ।

दुश्मनों से तो हर
कोई संभल कर रहता है
पर धोके बाजो से ज़्यादा सावधान रहे ।

जिनसे घर के मसले
हल नहीं होते वो
आजकल
युवा नेता बने घूमते हैं

हमसफर ऐसा चुनो जो आपकी
हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे ।

प्रश्न को अच्छे से
समझ लेना ही,
आधा उत्तर है।

कोई अगर आंख
बंद कर के भरोसा करे
तो, तो उसे ये अहसास
न दिलाना
की वो अंधा है ..!!

संघर्ष से ना घबराये कुछ
पाना है तो धीरे –
धीरे ही पा सकते है ।

किस्मत के पन्ने वही पलटता है,
जो दिन रात मेहनत करता है..!!!

बुराइया हर किसी में
होती है उसे सही
करने में वक्त जाया कीजिए ।

सुंदर औरत और
कमाऊ पुरुष के
अलावा यहाँ जो भी हैं
समाज उसे रद्दी
समझता हैं।

सब वक्त का खेल है
आप कितनी भी प्लानिंग कर लीजिए
होता वही है। जो वक्त चाहता है !!

अपने विचार ऐसे रखना चाहिए कि अपने विचारों पर भी किसी को विचार करना पड़ जाए।

अगर आपको इस लेख के छोटा सा सुविचार पढ़ कर कुछ सीखने को मिला है तो आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं इस लेख को आपको अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करना चाहिए जिन्हें सुविचार पढ़ना पसंद है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment