Best 301+ दमदार सुविचार | Damdar Suvichar

Share This Post

दोस्तों आप भी सुविचार पढ़ने के शौकीन हो तो मुझे लगता है कि आपको इस लेख के दमदार सुविचार अवश्य पढ़ने चाहिए। सुविचार पढ़ने से हमारी आदतें सुधरती जाती है। सुविचार पढ़ने से हमारी बुरी आदतें हमारे जीवन से दूर हो जाती है। आप भी अपने जीवन में कुछ बहुत बड़ा करना चाहते हो तो आपको सुविचार पढ़ने की आदत डालनी पड़ेगी। सुविचार लक्ष्य पर से भटकने नहीं देते हैं।

जीवन में दमदार सुविचार हर उस इंसान को पढ़ने चाहिए। जिसे अपने जीवन में सफलता पानी है। सुविचार को आप कुछ शब्दों की लिखी हुई पंक्तियां ही ना समझे बल्कि सुविचार वह होते हैं जो कि इंसान की जिंदगी तक बदल सकते हैं। आप भी अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हो तो आप इस लेख के दमदार सुविचार की सहायता से अपनी जिंदगी को बदल सकते हो। आप अभी इस लेख के Damdar Suvichar को पढ़ना आरंभ कर सकते हो।

दमदार सुविचार

दमदार सुविचार

जो व्यक्ति अपने विचारों पर
नियंत्रण रखता है, वह अपने
भाग्य का निर्माण करता है।

विचारों की गहराई में
ही आत्मज्ञान का रहस्य
छुपा है।

सच्ची सफलता वही है
जो आत्मा को संतुष्टि दे।

दमदार सुविचार

लक्ष्य बड़ा हो तो मेहनत
भी उतनी ही दमदार
होनी चाहिए।

अपनी पहचान खुद बनाओ, दूसरों की छाया में नहीं।

हर दिन एक नया
अवसर है, उसे
खोने न दो।

दमदार सुविचार

बहुत समय पड़ा है,
यही वहम
सबसे बड़ा है

किसी अच्छे इंसान से
कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो
भी कीमती रहता है

हमारी Life हमारी सोच
Depend करती है,
मान लिया तो मस्त है
पर वरना कष्ट ही कष्ट है;

दमदार सुविचार

तारीफे फिर सुन
रहा हूं
मै कुछ लोगो से
लगता है
फिर किसी को मुझसे
काम पडने वाला है

जिसने खर्च कम
करने की बात सोची
समझ लो उसने कमाने की
अकल खो दी….

जब तक मन स्वतंत्र नहीं, तब तक वास्तविक स्वतंत्रता नहीं।

दमदार सुविचार

आत्मा की आवाज सुनो, यही सच्ची दिशा दिखाएगी।

जो अपनी गलतियों से सीखता है, वही सच्चा विजेता होता है।

लोग चाहे जितना
भी करीब हो,
लेकिन हर, कोई
अकेला है जिंदगी के
सफर मैं…

जिंदगी कोई
Pendrive नहीं,
कि मनपसंद गानें
बजाये जाये..
जिंदगी तो Radio
जैसी है..
कब कौन सा गाना
बज जाये
पता ही नहीं चलता..!

दमदार सुविचार

निंदा से घबराकर लक्ष्य
को ना छोड़ें क्योंकि लक्ष्य मिलते
ही निंदा करने वालों की
राय बदल जाती है

संघर्ष के बिना सफलता
की कोई कहानी
नहीं होती।

उम्मीदें जिंदा रखो, चमत्कार कभी भी हो सकता है।

दमदार सुविचार

कभी ये मत
सोचिए कि
आप अकेले हो,
बल्कि ये
सोचिए कि
आप अकेले ही
काफी हो

किसी अच्छे इंसान से
कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो
भी कीमती रहता है

कोई इतना अमीर नही की
अपना पुराना वक़्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नही की
अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।

दमदार सुविचार

अपनी अंतरात्मा को
छोड़कर किसी के आगे
मस्तक मत झुकाओ
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही
विद्यमान है
इसका अनुभव करो

विचारों की शुद्धता ही
जीवन की वास्तविक
प्रगति है।

Damdar Suvichar

जब तक मन शांत
नहीं, बुद्धि प्रखर
नहीं हो सकती।

दमदार सुविचार

जो व्यक्ति अपने समय
का सम्मान करता है,
वो अपने जीवन के सारे
लक्ष्य प्राप्त करता है।

नम्रता से बात करना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और
माफी मॉगना
ये गुण जिसके पास हैं
वो सदा
सबके करीब औऱ
सबके लिये खास है

परिवर्तन ही जीवन
का नियम है, उसे
स्वीकार करो।

दमदार सुविचार

अपनी अमीरी के चर्चे कभी
किसी से ना करे क्योंकि
आपके सुख से सूखी
होने वाले इस दुनिया मे
आपके माता-पिता के
अतरिक्त कोई तीसरा नही होग

सच्चा ज्ञान वही
है जो विवेक के
साथ आता है।

हर समस्या अपने
साथ समाधान का
बीज लेकर आती है।

दमदार सुविचार

जो खुद को जानता है,
वही सच्चा ज्ञानी है।

आत्मबोध ही सच्ची संपत्ति है, इसे कभी न खोने दें।

जीवन का वास्तविक उद्देश्य आत्मविकास है।

दमदार सुविचार

आंतरिक शांति ही सच्ची संपन्नता है।

खोने के बाद ही ख्याल
आता है,
कितना कीमती था
समय,इंसान,
और
संबंध

अपने शब्दों को निर्मल
और पवित्र रखें
क्योंकि संभव है
कल इन्हें आपको
वापिस लेना पड़े

दमदार सुविचार

विचारों की शुद्धि ही सच्ची भक्ति का मार्ग है।

प्रश्न करने की आदत
विकसित करो, यही
सच्चे ज्ञान की नींव है।

आत्ममंथन से आत्मविकास की राह निकलती है।

दमदार सुविचार

तुम्हारे अपने ही दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों!
जरा उनसे आगे
निकल कर तो देखो।

समय का सही
उपयोग ही जीवन की
सच्ची संपत्ति है।

हर जगह मुँह मारने कि
आदत एक दिन
सब कुछ बर्बाद कर देती है.!

दमदार सुविचार

विचारों की स्पष्टता ही
सच्चे ज्ञान की पहचान है।

आत्मनिरीक्षण से ही सच्ची शक्ति का उदय होता है।

“कमाई कम या
ज्यादा हो सकती है,
लेकिन हर घर में
रोटी का साइज
एक ही है..!!

दमदार सुविचार 2 line

‘मैं’ श्रेष्ठ हूं, यह आत्मविश्वास है, लेकिन
सिर्फ ‘मैं’ ही श्रेष्ठ हूं. यह अहंकार है।

इंसान सफल तब होता है
जब वो ये समझ लेता है कि
हर इंसान अपनी जगह सही होता है..!!

हिसाब रखा करो आजकल लोग पूछते हैं
कि तूने मेरे लिए किया ही क्या है

आत्मज्ञान की रोशनी में ही सच्ची स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त होता है।

जो अपने मन को वश में करता है, वही सच्चा विजेता होता है।

जब तक जीना, तब
तक सीखना अनुभव ही
जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.

जीवन का वास्तविक
उद्देश्य अपने भीतर के
सत्य को खोजना है।

सच्ची शक्ति आत्मा की
शांति में निहित होती है।

बदलाव से डरना नहीं
चाहिए, यह विकास
का हिस्सा है।

अपने विचारों को
सकारात्मक रखो, सफलता
तुम्हारे पास होगी।

धैर्य और संघर्ष का
फल हमेशा मीठा होता है।

हर मुश्किल में एक नया
सबक छुपा होता है।

खुद पर विश्वास ही सच्ची
सफलता की नींव है।

कठिनाइयाँ केवल तुम्हारी परीक्षा लेने आती हैं, उन्हें पास करो।

जिसमें सच बोलने की
हिम्मत होती है सबसे
अधिक नफरत का
पात्र वही बनता है.

इस जगत में
कुछ टूटे या ना टूटे
लेकिन सबका घमंड एक दिन
जरूर टूटता है
यही मनुष्य जीवन का सत्य है..!!

सिर्फ सोच का ही फर्क है
वरना समस्याएँ आपको
कमजोर नहीं मजबूत बनाती है..!

सोचने की क्षमता जितनी
गहरी होगी, सफलता
उतनी ही उच्च होगी।

ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं, और शिक्षा से बढ़कर कोई शक्ति नहीं।

विचारों की शुद्धता ही
सच्चे सुख का आधार है।

सफलता पहले से की गयी
तयारी पर निर्भर है, और बिना
ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.

सच्चा सुख वही है जो
दूसरों के दुख को
कम करने में है।

दमदार सुविचार हिंदी

लक्ष्य निर्धारित करो और उसे
पाने के लिए मेहनत करो और संकल्पबद्ध रहो।

स्वाभिमान से जीने वाला व्यक्ति कभी पराजित नहीं होता।

पैसा बेशक किसी भी
इंसान को अमीर या
गरीब बना सकता है
पर छोटा या बड़ा नही!

आप कितने भी बड़े
बन जाएं अगर आपके
अंदर इंसानियत नहीं है
तो सब बेकार है।

 

पैसे से कमजोर आदमी को सबसे ज्यादा
मार अपने घर के
अंदर ही सहनी पड़ती है।

आपके संघर्ष की साथी
सिर्फ प्रेमिका होती है,
पत्नी तो आपके
कामयाबी का प्रमाण है

सत्संग का लाभ उन्हीं को मिलता है जो मन को खोलकर सुनते हैं।

हर एक अनुभव एक
नई सीख का आधार
बनता है।

जब तक मन स्वच्छ
नहीं, तब तक कोई भी
पूजा सफल नहीं।

खुद को समझने में जितनी
गहराई होगी, जीवन उतना
ही सरल होगा।

सत्य के मार्ग पर चलने वाले को कभी डरने की जरूरत नहीं।

जब तक दिल में दया
नहीं, तब तक कोई भी
ज्ञान अधूरा है।

आत्मबल ही सच्ची प्रेरणा का स्रोत है।

ईर्ष्या तथा अंहकार को
दूर कर दो संगठित होकर
दूसरों के लिए कार्य
करना सीखो.

जो समय की कद्र
करता है, वही जीवन में
ऊँचाइयाँ छूता है।

सत्य की खोज में
निकले व्यक्ति को मार्ग
स्वयं मिल जाता है।

Motivational दमदार सुविचार

मन की स्थिरता ही सच्ची शक्ति है।

समय का सही प्रबंधन ही सफलता की नींव है।

व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले सर जाता है.

सपने वही होते हैं,
जो हमें कभी सोने
नहीं देते।

सिर्फ अपनी नही बल्कि
दुसरो की गलतियों से
भी सीखो, क्योंकि
लक्ष्य बड़ा है
और समय कम

अहसास भी जरूरी है
जीने के लिए
हर वक़्त कोई साथ
तो नहीं होता ना..

विज्ञान और अध्यात्म का
संतुलन ही सच्ची प्रगति है।

खुद को बेहतर बनाने का संकल्प ही सच्ची साधना है।

ऊंचाई पर वे ही पहुंचते हैं
जो बदला नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते हैं !

याद रखना हर साथ देने वाला
अपना नहीं होता.

किसी के लिए खुली किताब मत बनो,
टाइमपास का दौड़ है, पढ़कर फेंक दिये जाओगे..!

खुद पर भरोसा करो, संसार तुम्हारा सम्मान करेगा।

जो अपनी सीमाओं को
तोड़ता है, वही
आगे बढ़ता है।

सच्ची सफलता वही है
जो दूसरों को भी
प्रेरणा दे।

सत्य और तथ्य में बहुत
बड़ा अंतर है तथ्य
सत्य को छिपा सकते हैं.

आत्म-संयम ही सच्ची शक्ति है।

हर एक असफलता सफलता के बीज छिपाए हुए होती है।

निरंतर प्रयास ही
महानता की ओर
ले जाता है।

खुद को बेहतर बनाने
में लगे रहो, सफलता
खुद चलकर आएगी।

मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, यह सबसे सच्ची सफलता की कुंजी है।

सफलता का कोई रहस्य
नहीं है, वह केवल
अत्यधिक परिश्रम
चाहती है.

जब तक खुद पर
विश्वास है, तब तक
हार नहीं हो सकती।

अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखो।

दमदार सुविचार in Hindi

लोग साथ दे ना दे
अगर आप खुद का साथ
100% दोगे, तो
आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।

Focus ऐसा होना चाहिए कि रास्ते में
कितने भी काटें क्यों न हो आपका
ध्यान नहीं भटकना चाहिए.।

अगर आप कीमत देखे
बिना चीजे खरीदना चाहते हैं,
तो आपको बिना घड़ी
देखे काम करना होगा.

आपका कार्य जितना
अच्छा होगा
उतना पहले असंभव
ही नजर आएगा

अभी तो असली
बाकी है
परिंदे का इम्तिहान
बाकी है,
अभी तो लंबा है
समुद्र,
अभी तो पूरा
आकाश बाकी है!

अगर बीता हुआ वक़्त
आपको परेशान
कर रहा है…
तो यही समय है
उसे श्रधांजलि देने
का..

मानसिक शांति ही सच्ची सुख की अवस्था है।

असफलता ही सफलता की सीढ़ी है।

हर नया दिन एक
नया अवसर लेकर आता है।

खुद को सीमाओं में
मत बाँधो, उड़ान भरने के लिए
खुले आकाश में जाओ।

जो अपनी गलतियों से
सीखता है, वही सही मायनों
में सफल होता है।

खुद को एक सोने के
सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी
गिर जाए तो भी
उसकी क़ीमत कम नहीं होती है..!!

सहनशील होना अच्छी बात है..
पर अन्याय का विरोध करना उससे भी
उत्तम है..!! 💯

मेहनत तो हर फ़ील्ड में
करनी पड़ेगी दोस्त
बेकार पड़े रहने से तो
लोहे में भी
ज़ंक लग जाता है ।

कभी हार न मानने की
आदत ही,आपकी एक दिन जीत का
कारण बनती हैं।

तुम्हारे अपने ही दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों!
जरा उनसे आगे
निकल कर तो देखो।

जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है।

जीवन की गहराई को समझने के लिए धैर्य और चिंतन आवश्यक है।

पैसे वाले का जमाना है साहब लोगों से
वफादारी की उम्मीद मत रखा करो।

संयम और धैर्य ही
सच्चे नेतृत्व की
पहचान है।

आत्मानुशासन ही सच्ची
सफलता की ओर
पहला कदम है।

आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जिस व्यक्ति के पास
कल्पना नहीं है उसके
पास पंख नहीं हैं.

जो समय का सम्मान
करता है, वही जीवन में
सम्मान पाता है।

कठिनाइयाँ हमें मज़बूत
बनाती हैं, इसलिए उनसे
भागो नहीं, सामना करो।

सफलता की चाबी है,
कभी हार न मानने
का जज़्बा।

दोस्तों अपने इस पोस्ट के दमदार सुविचार पढ़ लिए हैं तो आपको हमें कमेंट में बताना चाहिए कि आपको इस लेख के यह दमदार सुविचार कैसे लगे? आपको लगता है कि आपके किसी दोस्त को सुविचार पढ़ने चाहिए तो आप इस लेख को उसके साथ भी शेयर कर सकते हो। जो व्यक्ति सुविचार पढ़कर सुविचार का पालन करता है उसे अवश्य ही सफलता मिलती है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

4 × 1 =