New 204+ Jabardast attitude shayari in hindi | जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 line

Share This Post

दोस्तों आज के जमाने में Attitude दिखाना उतना ही ज्यादा जरूरी है जितना रोजाना खाना खाना जरूरी है। दोस्तों आप भी एटिट्यूड में रहना चाहते हो और अपने WhatsApp Status में Jabardast attitude shayari in hindi लिखना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा लिखा गया यह Jabardast attitude shayari in hindi लेख पढ़ सकते हो। इस लेख में हमने Jabardast attitude shayari in hindi, Attitude Shayari🔥 copy, Attitude Shayari 😎😎😎 Boy, attitude shayari boy 2 line, जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 line, Jabardast attitude shayari for boy आदि शायरी भी शेयर करी है।

एटिट्यूड में रहने वाले लड़कों को एटिट्यूड शायरी पढ़ना भी बहुत ज्यादा पसंद होता है दोस्तों आप इस लेख की Jabardast attitude shayari in hindi को पढ़ लेते हो तो मुझे नहीं लगता है कि आपको किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत पड़ेगी। इस Attitude Shayari संग्रह में हमने लगभग 200 से भी ज्यादा एटिट्यूड शायरी लिखी है।

Jabardast attitude shayari

मैं जब भी शिकार करता हूं पीठ
पीछे से नहीं सामने से वार्ड करता हूं…!

हम अपनी कहानी केलेखक खुद हैं
जब मन करेगाकहानी बदल देंगे…!

Jabardast attitude shayari in hindi

ऐसा कोई शहर नहीं जहां अपना कहर
नहीं कोई ऐसी गली नहीं जहां अपनी चली नहीं…!

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए आपको..!!!

हमारी जिद थोड़ी सी अलग है,
इस पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में रखना चाहते हैं।

Jabardast attitude shayari in hindi

बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने।

लगता है उतरना पड़ेगा महफिल में दोबारा,
साला कुछ लोग हल्के में लेने लगे है।

Jabardast attitude shayari in hindi

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही
लगता यह मत भूल।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी
उसे दिन छोड़ काम और खौफ ज्यादा होगा…!

जो साथ रहकर सँवार ना सके,
वो खिलाफ होकर क्या घंटा उखाड़ लेंगे!

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।

Jabardast attitude shayari in hindi

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।

पागल दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए
धक धक, रॉयल Royal Enfield भी करता है…!

मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं थी,
तुमने तो बस जल्दी से पन्ने पलट दिए…!

Jabardast attitude shayari in hindi

बेटा तुमने बहुत अच्छा खेल खेला लेकिन
तुमने गलत चुनाव कर लिया…!

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

संस्कारों ने झुकना सिखाया है,
पर किसी की अकड़ के सामने नहीं।

Jabardast attitude shayari in hindi

Jabardast attitude shayari in hindi

बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।

जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं हैं उन्हें अपनी
आंखें किसी और को दान कर देनी चाहिए…!

तुम्हारा व्यवहार इस रिवॉल्वर जैसा है, जिसे
देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है…!

Jabardast attitude shayari in hindi

मजबूत रिश्ते और कड़क चाय, धीरे-धीरे बनते हैं…!

रूठे हुए को मनाना और,
गैरो को हसाना हमे पसंद नही।

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे।

Jabardast attitude shayari in hindi

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले है,
पर जान मेरे स्टेटस के लाखो दिवाने है।

वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

Jabardast attitude shayari in hindi

एटीट्यूड नहीं है यार बस
खुद में जीना सीख लिया है…!

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है?

पहले अपने पंडित को अपनी आशीष दिखाना
बाद में हमें अपनी बदमाशी दिखाना…!

Jabardast attitude shayari in hindi

शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!

अपनी ताकत तभी दिखाना जब,
सामने वाला आपको कमजोर समझे।

हम वो नहीं जो भीड़ का हिस्सा बनें,
हम वो हैं जो भीड़
का हिस्सा बनाते हैं।

 

ये खामोश चेहरा कमजोर लगे,
तो कभी टकराकर देख लेना।

सिर्फ़ जंगल छोड़ा था
शेर तो हम आज भी हैं।

ना घमंड रखता हूं ना गुरुर रखता हूं,
जिनसे मेरी बनती नहीं मैं खुद को उनसे दूर रखता हूं!

अकड़ उतना ही दिखाओ,
जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें।

मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं..!!!

शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे।

मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है।

जबरदस्त शायरी एटीट्यूड

जिंदगी में एटीट्यूड होना जरूरी है
वरना लोग हल्के में ले लेते हैं…!

आदत हमारी खराब नहीं बस जिंदगी
थोड़ी रॉयल तरीके से जीते हैं…!

जलने लगा है जमाना सारा क्योंकि,
नाम चलने लगा है हमारा!

वाकिफ नहीं है तू अभी मेरे जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से।

हम अकेले लोग हैं
जनाब हम डेट पर
नहीं जाते हम सीधे गोदाम में जाते हैं…!

मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना
हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।

कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों
से नजरें हम भी नही मिलाते।

हम निभाते बड़ी शिद्दत से हैं,
फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी।

हमारी दुनिया अलग है साहब
यहां सिक्का नहीं नाम चलता है…!

गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।

जिंदगी की किताब से
कुछ पेज फटे लोगों ने
समझा हमारा खेल ही खत्म हो गया…!

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते
हो, मैं बहुत बुरा हूँ।

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।

कुछ सही और कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं…!

जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 line

हमें वही चीज़ पसंद आती है,
जो आसानी से नहीं मिलती है।

जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने 😀 की
बात कर रहे हैं।

सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें,
कौन है कितने पानी में
सबकी है पहचान मुझे।

सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कसती
जिधर तूफान आया है।

मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा
तभी है जब हारने का रिस्क हो।

शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।

बस मेरे पास कोई सल्तनत नहीं है
लेकिन मेरा आप ही मेरे लिए बादशाह है…!

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

मैं वहां केवल उस
दिन गया था जब मेरा
जन्म हुआ था और
नर्स ने मुझे चूमा था…!

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही।

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग
जलें तो मेरा क्या कसूर..!!!

दुशमनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता,
नज़रों से गिरा देता हूँ..!!!

माना केतु शेर हैं तो ज्यादा उछल
मत हम भी शिकारी हैं ठोक देंगे…!

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं
जो इच्छा कहती है लिख देते है।

Attitude shayari🔥 copy

जलने लगा है समाजक्यों के
चलने लगा है नाम हमारा…!

रात भर तेरी तारीफ करता रहा चाँद से,
चाँद इतना जला की
सुबह तक सूरज हो गया..!!!

मेरे पास कोई सल्तनत नहीं है
लेकिन मेरा बाप ही
मेरे लिए बादशाह है…!

अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़।

बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊंची उड़ान का।

दिल में इज्जत सभी के लिए हैलेकिन
डर किसी के बाप का भी नहीं…!

मैं तो समय से हार के खड़ा था,
और सामने वाले खुद को वीर
समझ रहे थे!

दुश्मन जब पत्थर मारे
तो उसका जवाब फूल से
दो बस फूल उसकी कब्र पर होना चाहिए…!

Stylish 💕 😘 shayari attitude hindi

हम अपने अंदाज में जीते हैं ये
अपना ज्ञान किसी और को जाकर तो…!

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने
न दोस्त बदले न मोहब्बत।

हमसे दुश्मनीतुम्हारा ख्वाब है अभी तेरी
औकात नहीं यह मेरा जवाब है…!

अपनी ताकत उसे वक्त दिखाना जब
सामने वाला शख्सकमजोरी समझे…!

चाहने वाले हजार है
मेरे २ तो ४ दुश्मनों
से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…!

अपना नाम बनाने के लिए कभी
कबार नाम बदनाम भी करना पड़ता है…!

एटीट्यूड दिखाने की मुझे एक बीमारी है
इसे ठीक करने के लिए
जरूर मुझे तुम्हारी है…!

जो शौक लोगों को
होते हैं, वो हमें नहीं।
जो शौक हमें हैं, वो
हर किसी को नहीं होते…!

शिकारी तो हम आपसे भी बहुत बड़े हैं,
लेकिन हमने कभी कुत्तों का शिकार नहीं किया।

Jabardast attitude shayari for boy

खफा होने से पहले मेरी
जिंदगी से दफा हो जाना…!

बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे।

अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं,
वहा से उठकर जाना भी सीखो।

शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।

गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

उसका नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!

मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद आ जाते हैं

Attitude Shayari 2 Line

ये नफरत नही फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया।

करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है
मगर हौसले बुलंद है।

सुधरी हैं तो बस मेरी
आदतें वरना शौक तो1
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।

सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं।

दुश्मन बने दुनिया तो
इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो
तेरा हथियार जिन्दा है।

अकेला जीना है अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया मुझे क्या करना है।

आजकल लहजों को थोड़ा आसान रखता हूँ,
दोस्त हो या दुश्मन सब हिसाब रखता हूँ।

चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के
चर्चे है तो हम क्या करें।

जो शौक सब पालते हैं,
वो हम नहीं पालते और
जो शौक हम पालते हैं
वो सबके बस की बात नहीं।

अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे।

हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!

बहुत खुश रहता हूं आजकल मैं क्युँकि‬
अब उम्मीद खुद से रखता हूं औरो से नहीं..!!!

Attitude Shayari Boy

हम रिश्तों के जला हुए है दुश्मनी
भी फूँक फूँक कर करते हैं..!!!

जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने की बात कर रहे हैं।

पानी अपनी मर्यादा तोड़ै तो विनाश
और हम अपनी मर्यादा तोड़ै तो सर्वनाश।

वह वक्त का खेल था
जो बीत गयाअब
हम खेलेंगे हर वक्त देखेगा…!

हक़ से दो तो तुम्हारी
नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम
तुम्हारी मोहब्बत भी न लें..!!!

कभी मुहँ में उसका नाम
तो कभी सिगरेट का साथ,
मेरे होठों ने हमेशा चिंगारियाँँ ही पसंद की..!!!

आप होशियार है अच्छी बात है,
पर हमें मुर्ख न समझे यह
उससे भी अच्छी बात हैं।

तुम खफा होने से पहले,
मेरी जिंदगी से जल्दी दफा हो जाना।

शेर चाहे जिस भी नस्ल का हो
कुत्तों पर हमेशा भारी पड़ता है…!

खौफ तो कुत्ते बनाते हैं लेकिन
दहशत हमेशा शेर की होती है…!

Attitude shayari😎😎😎 boy 2 line

बुरे है तभी तो जी रहे है हम,
अच्छे होते तो ये दुनिया हमें जीने नहीं देती..!!!

हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी..!!!

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है
और हमने हालातों से।

हमारे जैसा बनने की कोशिश मत करो
क्योंकि बाघ पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते…!

मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं। 😎

परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी।

हम तो एक समंदर है,
हमे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे

हम ऐसी वैसी बातों में
ध्यान नहीं देते बेटा
हम तुम्हारे बाप हैं ऐसे
वैसे ज्ञान नहीं देते…!

मशहूर होने का शौक नहीं मुझको बस
यूं ही कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना है…!

तो एटिट्यूड पसंद करने वाले दोस्तों आपको इस लेख की जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 line पढ़ने के बाद कैसी लगी आप हमें कमेंट में जरूर बताए। आप इस लेख की Jabardast attitude shayari को अपने Facebook Story और अपनी Instagram Reels में भी शेयर कर सकते हो। इस लेख की शायरी के जरिए आप अपने एटीट्यूड को दूसरों को दिखा सकते हो।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

20 + sixteen =