जीजा साली का रिश्ता भी कमाल का होता है इस दुनियां के सबसे खूबसूरत रिश्तों में गिना जाता है। आप भी ढूंढ रहे हो Jija Sali Shayari तो आपको यह लेख जरूर देखना चाहिए। इस लेख में आपको जीजा साली के रिश्ते पर Jija Sali Shayari, Jija Sali Shayari 2 line, Jija Sali Shayari on Life, Jija Sali Shayari Love, Jija Sali Shayari Comedy, Sali ke liye Shayari Funny, Jija ke liye Shayari, Friendship Jija Sali Shayari आदि पढ़ने को मिल जाएंगी।
इस लेख में हमने बहुत ही बढ़िया 175 से भी ज्यादा जीजा साली शायरी लिखी है जिसे आप पढ़ने का आनंद ले सकते हो। इस लेख की शायरी को साली जीजा के और जीजा साली के साथ शेयर कर सकता है।
Jija Sali Shayari
जीजा जी का प्यार साली को है प्यारा,
दोनों के बिना परिवार है अधूरा।
सभी रिश्तों में होता है प्यारा,
जीजा साली का रिश्ता हमारा।
शायरी जिजा-साली की
है सबसे अलग,
इस रिश्ते में है मस्ती
और प्यार का फलग।
साली जी नजर मिलाके
अदा से मुस्कुराती हो,
क्या चोर हो तुम मुफ्त
में दिल चुराती हो।
जीजू का साथ हो, तो क्या बात हो,
जीजू के बिना जीवन में
नहीं है कोई मिठास हो।
जीजाजी के लिए शायरी का ये पैगाम,
आप हो तो जिंदगी है
एक प्यारा सा नाम।
जीजू के बिना ज़िन्दगी का सफर है कठिन,
आप हो तो सब कुछ लगता है सुकून।
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब आओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा।
हर दिन जीजू को करते हैं याद,
आपके बिना जीजू, मन नहीं
लगता है किसी बात।
जीजाजी का प्यार है सबसे ख़ास,
उनके बिना ज़िन्दगी हो जाती है उदास।
शादी की सालगिरह की
बधाई हो दिदी और जीजू,
आपकी जोड़ी हो हमेशा सुखद और हसीन। खुश रहो और मुस्कुराओ यूँ ही, आपका प्यार बना रहे हर दिन शानदार।
खत लिखती हूं खून से सही ना समझना जीजाजी,
माई आपकी सिर्फ साली हूं लुगाई ना समझना।
हमारा और सबका यही कहना है,
हमारी साली चांद सितारों का गहना है।
चाल तो है तेरी मतवाली,
और आँखे तेरी है मय की प्याली,
मै बेहोश हुआ हूँ पीकर,
आगोश में जब आई मेरी साली,
हैप्पी बर्थडे साली साहिबा!
अपना लाल दुपट्टा डाल देना कफ़न समझकर
कब्र में सो सकूंगा आराम से
तेरा दमन समझ कर
जीजा साली शायरी
तुम्हारा यूँ धीरे से मुस्कुरा कर लिपट जाना,
और भी कर देता है मुझको दीवाना।
कोई मुझे बुलाता रहा और मैं सोती रही,
दिल के जख्मों को रो-रो के आंसुओं से धोती रही।
चाँद की चांदनी की कसम है तुझको
उन हसीन दीदारो का भरम है मुझको
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी साली वास्ता है तुझको
साली का निचे देख कर हलके से मुस्कुराना,
कर जाता हैं कितने जीजो को दीवाना
टूटे हुए रिश्तों को मनाना सीखा है,
रूठे हुए अपनों को मनाना सीखा है,
मिलने वाले अक्सर मुकद्दर से मिलते है,
बस हमने तो उन्हें निभाना सीखा है।
मिस यू जीजू, आपके बिना सब सूना है,
आप हो तो हर दिन एक
नई खुशी का तराना है।
हुश्न का बिखरा है यह हर तरफ श्वाब,
बंद करता हूँ नजर दिल
हो न जाए खराब,
खुदा भी ढूढ़ता है तुझकों आसमा से ऐ शवाब
इस जहाँ में तेरा कोई शायद ही मिले जवाब.
तेरी याद में दिल जुल्फों की
गलियों में गुजर जाता है
प्यार का शोला जलता है
कभी पानी की तरह ठहर जाता है
अपने जीजाजी के लिए स्टेशन जाउगी,
ऊस दिन मैं फुली नही समाउगी,
तुम्हारे मिलने पर यह हाल होगा,
खुद नजर से फिंगी नजर से पिलाउगी.
मेरे तनहा दिल की दवा तुम क्या करोगें,
अपना ना जो समझे हमें वफा क्या करोगें,
ये आग अब मुझे जला देगी,
जलाकर ख़ाक बना देगी, मुझे
अब तो आ जाओं इस तराई में भी
वरना ये आग ही जला देगी मुझे.
पता नहीं किस तरह जीजा को नींद आई है,
मैंने तो सारी रात तारे गिन कर बिताई है।
हर जन्मदिन पर तुम अलग नज़र आती हो,
तुम इंसान हो या कोई इच्छाधारी नागिन!
सदा खुशियों के रस से भरी रहे,
आपके जीवन की प्याली क्युकि,
तुम हो मेरी क्यूट सी साली।
Sali Ji Happy Birthday!
मत पूछों आज कौन आया हैं,
हाय जीजा मेरा आया है,
बड़ी सूरत के बाद आज उसने
मुझकों गले लगाया है.
Jija Sali Shayari 2 line
तुम अपना जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो,
अपनी असली उम्र क्यूँ सबसे छुपाते हो!
आप जैसी साली को पाना,
तब तो होता हैं जीजा साली का दीवाना! Happy Birthday!
जीजू जी ख़्वाहिश-ए-दीदार का ख़ासा ज़ुनून है,
तुम्हारा चेहरे का दीदार ही मेरा सुकून है।
शायरी जिजा जी के लिए,
दिल से निकली बातें हैं
आपकी ही तारीफ़ के लिए।
मोहब्बत नाम हैं गम का,
शुरू आँखों से होती हैं,
किया पैदा इसे दिल ने, खत्म साँसों पर होती हैं…
सब कुछ छोड़ के साली जी
तुम मेरे दिल में आ जाओ,
सुलगते मेरे इस दिल को अब और न तरसाओ।
दिल चाहता है सीने से
लगालूँ तुझको,
इश्क चाहता है कि
आंखों में छिपा लूँ तुझको।
साली का यूँ देख कर धीरे से मुस्कुराना,
कर जाता हैं कितनों को दीवाना…
हाय दिल में तो हैं कुछ न कुछ,
ऐ साली जी तेरे भी,
पैगाम ये नजरें देती हैं,
चाहे तू नजरे फेरे भी.
छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी जवानी को
हाय साली जी क्यों खफा हो गई,
अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को.
मोहब्बत करनी थी साली से, ऐ दिल तुझको,
मगर तू लगा रहा इसकी बड़ी बहनों से
दुश्वार करके रख दी हमारी यह जिंदगी
और बता तुमको क्या मिला इन हसीनों से
मार गोली बेवफ़ा को चाहे
अपने हमसे दूर हो,
दामन न छोड़ना हमारा
चाहे सपने चकना चूर हो
बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली
हर किसी का दिल धड़कता हैं,
देख कर साली को,
दिल की तमन्ना होती हैं,
काश ये होती दूसरी घरवाली…
इतिहास गवाह हैं –
लड़की की विदाई के समय
इतना दुःख उसके बाप को
भी नही होता…
जितना उसके जीजा को
होता है… ???
ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही…
Jija Sali Shayari on Life
जब जीजा साली साथ होते है
तो हर लम्हे खास हो जाते है।
ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही।
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा
मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में,
हाय ! हाथ में तेरा दामन समझ कर…
यह शवाब भी तेरा है कातिलाना,
ऐसाली तू तो है ही कातिल।
क्योंकि नजरें लेती है आशकाना,
जीजा फिर क्यों न होगा कातिल।।
जिजा जी के लिए है
दिल में बहुत सम्मान,
आपके बिना सब लगता है वीरान।
साली जी आप गुफ्तगु की बात करते हो,
मुझे तो आपका हम हम
कहना भी अच्छा लगता है।
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है।
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…
साली जी नजर मिलाके
अदा से मुस्कुराती हो,
क्या चोर हो तुम मुफ्त
में दिल चुराती हो।
जब देखा तेरा सोने सा बदन,
देखने लगे मलमल के आँख
छूना चाहा जब हमने साली को,
हाय चुपके से आ गयी सास
Jija Sali Shayari Love
हसना तो हर लड़की की अदा है
मोहब्बत समझे जो उसको वो बड़ा गधा है
वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है,
फिर धीरे से नजरे झुकाती है,
ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे,
मिलते ही मेरे दिलो
जान पर छा जाती है।
तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…
खुले असमान में देखो चाँद निराला निकला,
हम तो गए थे साली जी
मिलने, सामने देखा
तो साला निकला।
मोहब्बत नाम हैं किसका, शुरू कहाँ से होती हैं,
इसे किया पैदा किसने और
खत्म कहाँ पर होती हैं….
मार गोली बेवफ़ा को, चाहे नस्लें हूर हो,
कर मोहब्बत वफादार से चाहे कितनी दूर हो
बहक चुका है दिल तुझे
देख के इन रातों में,
मेरे सपनों के शोलों को
और न तुम भड़काओ।
खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना
आपकी सिर्फ साली हूँ, लुगाई ना समझना
जवानी तो दिया ऐ खुदा तुमने,
वाह इस काली आँखों वाली को,
दे दिया होता तुमने दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…
शुक्रिया करो तुम उस खुदा का
एक Beautiful साली हमने ना सही,
पर एक Intelligent जीजू आपने तो पाया!
चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है, तुझे
यह दिल टूटने से पहले
ऐ साली गफलत में थे हम
कातिल हसीना के दिल को भी
नाजुक समझे हुए थे हम.
यहाँ मर न जाऊं प्यासा,
मेरे बिन पिलाये चली गयी
लिया है एक बोसा, छोटा सा
और साली जो तुम खफा हो गयी.
मेरे दर्दे दिल की दवा क्या करोगें,
बड़े ना समझ हो वफा क्या करोगें,
वफा करके भूल जाओगे इक दिन,
मेरे दिल का लेकर पता क्या करोगे…
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को…
आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर,
जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर,
आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर,
Jija Sali Shayari Comedy
ऐ जीजा जी ! तुम क्यों हो कर बैठे हो नाराज,
बजाती हूँ मै साज तुम कुछ निकालों आवाज,
वीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नही प्यार करने का मौसम है आज…
तेरा मतवाला हुस्न देख,
दिल मेरा धड़कता है साली
फिर भी ये तमन्ना है बाकि,
बनजा मेरी दूसरी घरवाली
सोचा था बड़ी नहीं छोटी ही सही,
पर पट न सकी साली कोई।
सूरत है इस दिल में तेरी,
कैसे मिलती मुझको कोई।।
मेरी हालत पर तरस न खाया आपने,
चांद भी मुस्कराता रहा मेरे सामने।
यूँ धीमे से मुस्करा कर,
हाय, ना देख ऐ साली हसीना
खाकर तीर तेरी नजरों के
घायल न हो जाए यह दीवाना
दिल में तो कुछ जरूर होगा ,
साली जी तेरे दिल में भी।
पैगाम तेरी झुकी नजरें देती हैं,
भले तू तू नजरें फेरे कही भी।।
तुम्हे देख कर ऐसा लगता है साली,
काश तुम होती मेरी दूसरी घरवाली।
मय जब पिलाने को हुई साली,
प्याले हमने एक तरफ रख दिए
और फिर लेकर आगोश में उसे
पूरी बोतल पर ही लब रख दिए.
चांदनी रात सनम चांद निराला निकला,
गये थे साली से मिलने सामने साला निकला।
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा।
Sali ke liye Shayari Funny
चाल है तेरी मतवाली,
और आँखे है मय की प्याली
मै बेहोश हुआ पीकर,
आगोश में जब आई साली.
मुश्किल है दीदार साली के,
आज सालों के साथ बैठकर।
दिल और बेचैन हो गया,
आज खिड़की उनकी बन्द देखकर।।
आजकल के पेरेंट्स एक लड़का और एक लड़की
के बाद पूर्ण परिवार कह देते हैं…
हमें डर हैं कि भविष्य में ‘साली‘ नाम की
सुंदर प्रजाति लुप्त न हो जाए. ???
हाय टकरा कर साली से,
चेहरे पे बहार आ जाती है।
जब साली हाथ बढ़ाती है,
बीबी अपनी जल जाती है।।
कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी
नशा करगी उतना ही ज्यादा
कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी
क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा.
अब ये आग जला देगी मुझे, तेरी याद बुझा देगी मुझे
आ जाओं इस तन्हाइ में, वरना मेरी नजरो से गिरा देगी मुझे।
Jija ke liye Shayari
दिदी और जीजू की शादी
की सालगिरह पर बधाई हो,
आपकी जोड़ी में खुशियाँ
और प्यार हमेशा बना रहे।
हर किसी का दिल धड़कता हैं, देख कर साली को,
दिल की तमन्ना होती हैं,
काश ये होती दूसरी घरवाली।
हर मोड़ पर तुम्हारा इंतज़ार करते,
क्या करे… सड़क ही सीधी निकली।
मोहब्बत नाम हैं इस मर्ज
का शुरू आँखों से होती हैं,
हो जाती है पैदा दिल ने,
खत्म साँसों पर होती हैं
साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं,
धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ।
कहा बजती है एक हाथ से ताली,
अब पुरानी हो चुकी है मेरी घरवाली,
इस बार होली पर रंग लगाने के लिए,
मुझे चाहिए सिर्फ मेरी प्यारी साली।
जब साली साहिबा हमारे घर को आती है,
अपने साथ खुशियों की सौगात लाती है।
साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं,
धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ।
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है।
नया साल आ गया है सोचता हूँ साली,
जी कुछ उपहार दूँ,जो खुद ही गुलाब हो,
उसे क्या गुलाब दूँ।
हाय टकरा गया साली से,
चेहरे पर बहार आ जाती है,
जब साली हाथ बढ़ाती है,
बीबी अपनी जल जाती है।
हर दिन आपके रिश्ते में नई मिठास आए,
आपके साथ हर पल खुशियों से भरा रहे।
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को।
चढ़ी हो जवानी अगर साली की,
मुश्किल हो जाती है जीजाजी की,
हकीम हो अगर कोई नाजनीना,
दर्द और मिल जाता है बीमारों को…
Friendship Jija Sali Shayari
मेरे दिल के दर्द की दावा क्या दोगे,
इतने नासमझ हो फिर प्यार क्या करोगे,
एक दिन जब तुमसे हो जायेंगे दूर,
तब प्यार करने पर हो जाओगे मजबूर।
हमारी साली साहिबा हमारी शान है,
जिसमें बसती हम सभी की जान है।
साली जी नजर मिलाके
अदा से मुस्कुराती हो,
क्या चोर हो तुम मुफ्त
में दिल चुराती हो।
आपने Jija Sali Shayari पढ़ ली है तो आप इसे अपने जीजा जी वे अपनी साली के साथ अवश्य शेयर करे। इस लेख की मजेदार शायरी को उन्हें अवश्य भेजे। आप हमे कमेंट में भी बताए कि आपको इस Jija Sali Shayari लेख में सबसे बढ़िया शायरी कौन सी लगी।