Top 172+ Mood off shayari | मूड ऑफ शायरी

Share This Post

दोस्तों क्या आपका भी Mood off है आपको भी अपने Mood off के ऊपर अपने WhatsApp Status में लिखने और पढ़ने के लिए Mood off Shayari, Mood Off Shayari 2 line, Mood Off Shayari life, Mood Off Shayari Love in Hindi, Mood off shayari boys, Mood Off Shayari Photo, Mood Off Shayari instagram, Mood Off Shayari breakup आदि की तलाश है तो हमने इस लेख में ये सभी प्रकार की शायरी शामिल की है।

यह मूड ऑफ शायरी लेख बहुत ज्यादा बेहतरीन होने वाला है। इस लेख संग्रह में हमने लगभग 150 से भी ज्यादा Mood off Shayari शामिल करी है। इस लेख में मूड ऑफ पर जितनी भी तरह की शायरी लिखी जा सकती थी वह सब हमने इस लेख में लिखी है आप जरूर पढ़ें।

Mood off shayari

Mood off shayari

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है
जो अपनो की बहुत ज्यादा परवाह करता है।

कसूर तो बहुत किये जिन्दगी में
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम

नफरत सी हो गई है इस जिंदगी से
इंतजार है तो सिर्फ मौत का

Mood off shayari

दुनियां में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा

वक्त सा था वो कभी
मिला ही नहीं💔।
Mood off 😔

ज़िंदगी के इस मोड़ पे
दिल थक गया है,
न जाने किस ग़लती
की सज़ा मिल रही है।

Mood off shayari

हर कोई पूछता है क्यों चुप हो,
किसे बताऊँ दिल कितना दुखी हो?

ना जाने क्यों उदास हूँ आज,
शायद दिल में कोई बात रह गई है।

तेरी यादें जब आती हैं,
मूड खुद-ब-खुद ऑफ हो जाता है।

Mood off shayari

दिल अब किसी से उम्मीद नहीं करता,
क्योंकि उम्मीदें ही तोड़ती हैं।

मूड ऑफ शायरी

कभी-कभी खामोश रहना ही ठीक होता है,
हर दर्द का इलाज लफ़्ज़ों में नहीं होता।

मूड ऑफ होने का मतलब
ये नहीं कि कमज़ोर हूँ,
बस थक गया हूँ सब कुछ सहते-सहते।

Mood off shayari

जिससे उम्मीद थी उसी ने तोड़ दिया
अब किससे शिकायत करें?

मन भारी है, आँखें भीगी हैं,
और मुस्कान भी अब झूठी लगती है।

कभी-कभी बेवजह ही
मूड खराब हो जाता है,
जैसे कोई अधूरी कहानी
फिर से याद आ जाती है।

Mood off shayari

जीवन की एक हार
भी बदनाम होती है ….
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो…!

👉पानी अगर शान्त हो तो🤨
गहराई से मजाक नहीं करते!!💔🖤।

अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी
रूह में इस कदर.!!

Mood off shayari

तुझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी
तो वो भी तुझे आज दे दी.!!

काश कोई हमसे भी कहता
“क्यों परेशान हो, मैं हूं ना तुम्हारे साथ”

बातें तो हजार है
लेकिन करें किसके साथ😔।
Mood off 😞

Mood off shayari

आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं.!!

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही
दिखा दिया🖤🥀🖤।

मूड ऑफ शायरी 2 लाइन

मै जिंदगी गिरवी रख दूंगा
तू सिर्फ कीमत बता मुस्कुराने की

Mood off shayari

अब खुशियां कम हैं, गम कम नहीं
यहां दवाएं कम हैं, जख्म कम नहीं।

गलत इंसान हूं मैं😑
अच्छे लोगों के बीच फस गया।

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए

Mood off shayari

अब किससे कहें रिश्तों का दर्द अपना
सभी के पास तो मौजूद है मर्ज अपना।

वो एक सबक था ज़िन्दगी का ,,,,
मुझे लगा #_ इश्क़ हैं …!!!
Mood off 😔

दुनियां में सब के साथ सब कुछ रहा
बस तुम्हारे ही साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा

ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।
✌️

ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही
अंदर पनपते हैं __ll
💔🔥 Mood off 😭

कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!

जो भी हमसे नाराज हुए
हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!

कितना और बदलू खुद को
जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा
मुझमे बाकी रहने दे!

मूड ऑफ शायरी फोटो

किसी के जाने से
दिल का दर्द तो कम नहीं होता,
वो कौन होता है
जो बिना बात ले रुला देता है!

बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे
हम पर ना रोना कोई!

ख्वाबों की दुनिया से
हमने विदाई ली हैं,
अब तन्हाई में रो रोकर
हमने रो ली हैं।

दर्द भरे गीत हम गाते हैं,
जब तन्हाई के लम्हों में
याद वो आते हैं।

एक दर्द हमनें जिन्दगी भर का ले लिया
बेवफा तू निकली इल्जाम अपने सर ले लिया

उदास कर गई
आज की शाम भी मुझे
जैसे भुला रहा हो कोई आहिस्ता-आहिस्ता।

मूड ऑफ शायरी बॉय

आजकल मेरा मूड ऑफ हो रहा है
ना जाने इस जिंदगी में क्या कुछ खो रहा है

चाहते हैं वो हर रोज़
नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज़ इक
नई सूरत दे दे।

बोलना बहुत कुछ है,
पर अब सुनने वाला कोई नहीं।

मूड ऑफ है क्योंकि दिल टूटा है,
किसी ने फिर वादों से धोखा दिया है।

अब न शिकवा है न शिकायत,
बस खामोशी में जीने की आदत है।

खुद को समझाना आसान नहीं,
जब मन ही मन से नाराज़ हो जाए।

आज फिर दिल भारी-भारी सा है,
शायद फिर किसी ने यादों को छेड़ा है।

मूड ऑफ शायरी 2 लाइन Hindi

लोग हत्या होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते…!!
Mood off 😔

होती है परेशानियां कुछ और भी…
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता!! 💯🙃।

जरूरी नहीं है
कुछ गलत होने से ही दुःख मिले
हद से ज्यादा अच्छा होने
की भी कीमत
चुकानी पड़ती है 🖤🥀
Mood off 😔

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना
लोग मुझे दर्द देकर भी
मुस्कुरा न सके.!!

साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से.!!

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा
दर्द बढ़ा देता हैं.!!

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना… .
लोग मुझे दर्द देकर भी
मुस्कुरा न सके…
Mood off 😔

के बडे महेंगे थे
अब सस्ते में नहीं आयेंगे
और जा..
आज के बाद तेरे
रस्ते में नहीं आयेंगे !!
Mood off 😔

Heart touching mood off shayari in hindi

दिल से रोने का मन करता है,
पर चेहरे पर मुस्कान रखनी पड़ती है।

मूड ऑफ है पर कोई समझ नहीं पाता,
हँसते चेहरे के पीछे दर्द जाता।

तेरे बिना जीना भी क्या जीना,
हर लम्हा तन्हा-तन्हा सा बीता।

हर बात पे मुस्कुरा नहीं सकते,
कभी-कभी अंदर से टूट जाते हैं।

मूड ऑफ होने की वजह तुम ही हो,
और सुकून की वजह भी।

झुकी आंखों का दर्द नही दिखा
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी !!
Mood off 😔

अब हद हो रही है बिना गलती के
सजा मिल रही है MOOD OFF

कुछ इस कदर छोड़ा है
उसने मुझे कि मैं किसी
और का भी नहीं और उसका भी नहीं

उदास नजरो मे ख्वाब मिलेगे
कही कांटे तो कही गुलाब मिलेगे

मैं वो ख्वाब हूं जो उनका होकर भी
किसी ओर की आंखों का ख्वाब बन गयी

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम

Mood off shayari in hindi

कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो
इंसान रंग बदलता है।

तन्हाई के लम्हों में हम रोते हैं,
खुद को खोने का दर्द
हमें जीने नहीं देता।

ज़िंदगी की दास्तानें हमें रुला देती हैं,
जब तन्हाई की छाया में
हम खुद को पाते हैं।

रुलाने के लिए ख्वाब बहुत हैं,
जब तन्हाई के संग हम रोते हैं।

सिसकियाँ भरी और चला गया कमाने
मर्द था रोने की इजाजत नहीं थी उसे

जरूरी नहीं रोशनी चिरागो से ही हो
शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं।.

Mood off shayari boy

अपने दोस्तों के साथ ख़राब मूड में रहना
उनके बिना ख़राब मूड में
रहने से बेहतर है।

कैसे अपने कैसे यार सब
के सब निकले गद्दार😏
Mood off 😔😔😔

जो खुद वफा नही निभा सकें ,
उन्होंने इल्जाम लगाया है मुझपे बेवफाई का।

उम्मीद दर्द देती है….!!
और दर्द असलियत से रूबरू कराती है…!!!
🙂‍↕🙂‍↔।

मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है
बस मै ही खराब हूँ

खुद को खोने का
अहसास हमें हो गया हैं,
तन्हाई में ही खुद को ढला दिया हैं।

Mood off shayari 2 line

ज़िंदगी की राहों में छोड़कर हमने खुद को,
अब तन्हाई में रो रोकर
वो यादें जीते हैं।

रुलाने वाली यादें भी हैं हमारे पास,
जब तन्हाई में हम
उनकी याद में रोते हैं।

बात ये नहीं हैं की
अब उनसे बात नहीं होती,
बात ये हैं की उन पर बातें
कोई असर नहीं करती।

यह कलयुग है जनाब
यहां कसम खाने वाला नहीं..
शराब पीने वाला सच बोलते हैं..।

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की.!!

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है.!!

वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी
Mood off 😔 ✍️

इतना भी मत पूछो क्या हुआ है,
मूड खराब है, दिल टूटा है,
बस वही पुरानी कहानी है।

Mood off shayari love

मूड ऑफ है पर आदत नहीं किसी को जताने की।

खामोशियाँ सब कुछ कह देती हैं,
शब्दों की ज़रूरत नहीं रहती।

मूड ऑफ तब होता है,
जब दिल और दिमाग लड़ते हैं।

तन्हाई का कोई मोल नहीं,
मगर हर दर्द की शुरुआत वहीं से होती है।

अब कोई फरियाद नहीं करता,
दिल का दर्द अब सिर्फ खुद से कहता है।

वो तो हुस्न पर मर
मिटने वाले है… .
उन्हे सादगी से क्या फरक पडेगा… .

बड़े अजीब लोग है दुनिया में,
बदल कर जिंदगी एक दिन
खुद भी बदल जाते है…….‼️

दर्द हमने संभाला है, आँसू हमने बहाए हैं
जो अपने हुआ करते थे,
अब वो पराये हैं।

तन्हाई सौ गुना बेहतर है
झूठे वादों से झूठे लोगों से।

Feeling mood off shayari

वो कहती थी तुम्हारे बाद भी
सिर्फ तुम्हारी हूंगी वो मेरे होते
हुए भी किसी और की हो गई🖤🥀🖤।

बदल जाते हैं
वो लोग वक्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए!!

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती
थी ले आज तूझे वो भी दे दी।

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है,
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए

वो रूह में उतर जाए
तो पा ले हमको
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते

मूड ऑफ है, दिल साफ है,
बस किस्मत थोड़ी खराब है।

Mood off shayari photo

हर बार रोना जरूरी नहीं,
कभी-कभी अंदर ही अंदर टूटना पड़ता है।

मूड ऑफ है लेकिन ज़िंदगी रुकती नहीं,
ये भी एक हुनर है जो
हर किसी में नहीं।

कितनी हिम्मत होगी उस में…
जो शख्स पंखे को वो
बस देखता ही रहा……!!🥀🥺।

धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे….
ग़म नहीं तो हम ही सही 💔
मूड 📴

भरोसा नहीं है मुझपे
ये कहते कहते उसने घोखा दिया

ये जो बिछड़े हों तुम जल्दीबाजी में…🙂
यार तुम नाराज भी तो हो सकते थे..!!!💔🥺🥀।

शाम भी थी धुआँ धुआँ
हुस्न भी था उदास उदास
दिल को कई कहानियाँ
याद सी आ के रह गईं

उदास नजरो मे ख्वाब मिलेगे
कही कांटे तो कही गुलाब मिलेगे

मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की
वजह मिल जाए

मन में ऐसा भ्रम पाल रही हो
मुझे गलत बता कर खुद
को समाल रही हो।

Mood off shayari 2 line hindi

टूटा हुआ दिल भी धड़कता है कभी किसी की
याद में तो कभी किसी की फरियाद में

कोई जा के पता करो यारों
कौन लिखता है भाग्य लड़कों का😥
Mood off 😔

तुम्हारी तस्वीर से गिला हैं मुझे…
ये मुझ से बात क्यों नहीं करती..!!!🥺🥺

हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया जीने
कहां देती….

कौन अपना कौन पराया
बुरे वक्त ने सब बताया😓।

यह दुनिया नहीं समझ पाएगी उस दर्द को
जो दिल टूटने पर होता है
किसी मर्द को.!!

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए.!!

बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे हम
पर ना रोना कोई.!!

कुछ हार गयी तक़दीर
कुछ टूट गए सपने ,
कुछ गैरो ने किया
बर्बाद कुछ भूल गए अपने।

Mood off shayari copy paste

धोखा हमेशा वही देता है
जो धोखे से पैदा हुआ होता है।

ये रातें, सिसक कर रह जाती हैं
जब कुछ यादें टूटकर रुलाती हैं।

भूल गए हैं
कुछ लोग हमे इस तरह
यकीन मानो यकीन ही नहीं आता😓।

आपके तो बिखरे हुये सिर्फ बाल है
हमारी तो ज़िन्दगी का वो हाल है🥺
Mood off 😔

Mood off shayari in Hindi for instagram

मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है

वो क्या रोयेगी मेरी दर्द पे जिसका दिल
फ़िदा है दुनिया के हर मर्द पे।

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं।

शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है
दोनो को हमेशा कोई
ना कोई तोड़ देता है

जाने क्या हादसा है होने को
दिल बहुत कर रहा है रोने को
Mood off 😔😔

दोस्तों आपने इस पोस्ट की Mood off Shayari पढ़ ली है तो बहुत अच्छी बात है आप हमे कमेंट में बताए कि आपको इस लेख की मूड ऑफ शायरी कैसी लगी। ऐसे तो हम बिना बताए भी समझ जाएंगे कि आपको इस लेख की शायरी अच्छी ही लगी होगी। हमारी टीम शायरी लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करती है इस वजह से हमारे लेख की Mood off Shayari भी बेहतरीन होती है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

1 × three =