Best 150+ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Prernadayak suvichar in Hindi

Share This Post

दोस्तों आप भी पढ़ने के लिए ढूंढ रहे हो प्रेरणादायक सुविचार तो हम आज के इस लेख में आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी। जिन्हें आप पढ़ कर आप अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, अपने अंदर की बुराइयों को हटाने के लिए प्रेरणा ले सकते हो। इस लेख के Suvichar पढ़ने से आपको प्रेरणा मिलेगी। इस लेख में हमने 150 से भी ज्यादा Prernadayak suvichar in Hindi लिखे है।

आप भी अगर अपने जीवन की कठिनाइयों से लड़ना चाहते हो आप भी लक्ष्य प्राप्त अपना चाहते हो तो आपको यह प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी कलेक्शन अवश्य पढ़ना चाहिए। आप अपना समय गवाएं बिना अभी इस लेख के Prernadayak suvichar को पढ़ना शुरू कर सकते हो और आप अपने जीवन को ज्यादा बेहतर बना सकते हो।

Prernadayak suvichar

Prernadayak suvichar in Hindi

आपका खुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालो के लिए
सबसे बडी सजा हैं!

समय तो कुम्हार है,
हमें उसी के पहिये पर
खुद को ढालना है।

हार तब होती है जब उम्मीद दम
तोड़ देती है, वरना कोशिश तो
रास्ते खुद ढूंढ लेती है।

Prernadayak suvichar in Hindi

अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं!

महान लक्ष्य के रास्ते पर
सिर्फ खुद पर भरोसा रखना क्यों कि
आपसे बेहतर उस पर
चलना कोई नही जानता ।

समंदर की गहराई में ही
मोती मिलते हैं, किनारे पर तो
बस सीपियां पड़ी रहती हैं।

Prernadayak suvichar in Hindi

अगर आप किसी का
अपमान कर रहे हैं तो,
वास्तव में आप अपना
सम्मान खो रहे हैं!

कल को आसान बनाने के लिए
आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।

जीवन में हारते वो नही जो
असफल हो जाते है,
बल्कि असफल तो वो लोग होते है जो दोबारा
प्रयास तक ही नही करते है।

बलवान और धनवान नहीं
बुद्धिमान बनो क्योंकि
बुद्धि होगी तो धन और
बल दोनों आ जायेंगे

बरसात में भीगने से
लिबास बदल जाते है,
और पसीने में भीगने से
इतिहास रचे जाते है।

Prernadayak suvichar in Hindi

किताबों से ज्ञान मिलता है,
पर अनुभव से जो सीखता है,
वो दुनिया बदलता है।

कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं!

मंजिल चाहे कितनी भी
ऊंची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशा पैरों के
नीचे ही होता है।

Prernadayak suvichar in Hindi

हम तो छोटे है
अदब से सर झुका लेंगे जनाब,
बड़े ये तय कर ले कि
उन में बड़प्पन कितना है

हर पत्थर ठोकर नहीं देता,
कुछ सीढ़ी बनकर हमें ऊपर भी चढ़ाते हैं।

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले, तो घबराना मत
क्योंकि बात तो उन की होती है
जिनमे कोई बात होती है

प्रेरणादायक मोटिवेशनल सुविचार स्टेटस

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी
कोई विरासत नहीं होती

रास्ते कभी बंद नहीं होते,
हौसले की कुंजी से हर ताला खुलता है।

जितना और हारना यह तो
आपकी सोच पर निर्भर करता है
मान लो तो हार होगी
और ठान लो तो जीत होगी।

Prernadayak suvichar in Hindi

कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की
कमी के बारे में शिकायत नहीं करता

कौन कहता है
अकेला चना भाड़
नहीं फोड़ सकता है
दुनिया को जलाने के लिए तो
एक चिंगारी काफी होती है

जो हम दूसरों को देंगे
वही लौटकर हमारे पास आएगा
चाहे वह इज्जत हो,
सम्मान हो या फिर धोखा।

Prernadayak suvichar in Hindi

जिस व्यक्ति ने कभी
गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया
करने की कोशिश नहीं की.

Prernadayak suvichar in Hindi

आग वो नहीं जो जलाए,
आग वो है जो राह दिखाए।

बिजली गिरने से पेड़ टूटता है,
लेकिन जड़ें मजबूत हों तो
तूफान भी झुक जाता है।

Prernadayak suvichar in Hindi

चाहे आप कितने भी
बड़े ज्ञानी क्यों न हों,
तजुर्बा आपको
बेवक़ूफ़ बनने के बाद ही मिलता है।

उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी
तुम्हे वक़्त देता है।

वो नज़र सबसे अच्छी होती है
जो खुद की कमियों को
देख सकती है।

Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

सब से कठिन काम है,
सब को खुश रखना,
सब से आसान काम है,
सब से खुश रहना।

जब आप खुद को
अपनी ही नजरों में
बड़ा बना लेते हैं, तब दुनिया आपकी
ऊंचाई को नापने लगती है।

परछाई भी उसी की होती है,
जो सूरज की ओर खड़ा होता है।

Prernadayak suvichar in Hindi

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!

जिस तरह पेड़ की जड़ें
जमीन में गहरी होती हैं, उसी तरह
हमारी सफलता हमारे भीतर होती है।

प्रेरणादायक मोटिवेशनल सुविचार स्टेटस

आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं!
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर।

प्रेरणादायक मोटिवेशनल सुविचार स्टेटस

तुम्हारे सपनों का सूरज
तभी उगेगा, जब तुम खुद
अपनी सुबह बनोगे।

जीवन में कभी किसी से
सम्बन्ध ख़राब नहीं करने चाहीये
क्योंकि गंधा पानी प्यास नहीं तो
आग भुजाने के काम जरुर आता है।

कल के लिए
सबसे अच्छी तैयारी यही है कि
आज अच्छा करो।

प्रेरणादायक मोटिवेशनल सुविचार स्टेटस

जिन्हें अपनी काबिलियत पर
विश्वास होता है, वो मुश्किलों को
भी सीढ़ी बना लेते हैं।

धन दौलत बटाई जा सकती है लेकिन
बुद्धि कभी नहीं बटाई जा सकती है

जीत के लिए दौड़ना है तो
कदमों को खुद की रफ़्तार से
पहचान दो, हवा की नहीं।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

Prernadayak suvichar in Hindi

आसमान को निहारो,
उड़ान का सपना तभी साकार
होता है जब नजरें ऊंचाई से न डरें।

हर गलती एक नया पाठ है,
और हर सुधार एक नई शुरुआत।

मित्र बनाने में धीमे रहिये,
और बदलने में और भी।

Prernadayak suvichar in Hindi

यदि लोग आपके लक्ष्य पर
हंस नहीं रहे हैं तो
समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.

पतंग तब तक ऊपर जाती है
जब तक वो खुद पर
भरोसा करती है।

तुम जितनी बार खुद से
सवाल करोगे, उतनी बार
जवाबों के दरवाजे खुलेंगे।

सफलता तक पहुंचने के लिए
असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी!

दिल भी झुकना चाहिए
सजदे में सर के साथ,
दिल कहीं, सर कहीं, ये बंदगी अच्छी नहीं।

सपनों को सच करने से
पहले सपनों को ध्यान से
देखना होता है।

कभी-कभी रास्ते की धूल ही
हमें राही बना देती है।

मंजिल तक पहुंचने की
सबसे बड़ी सीढ़ी है
आपकी इच्छाशक्ति।

वो पानी क्या जो बहकर हार जाए,
सच्चा पानी तो चट्टानों से टकराकर
रास्ते बनाता है।

Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

तुम्हारी कोशिशें उन बीजों की
तरह हैं, जो वक्त के साथ
अपना आकार लेती हैं।

सफर में गिरना जरूरी है,
क्योंकि वही उठने की
कला सिखाता है।

सर उठाकर फक्र से
चलने की हसरत हो अगर
तो सीखिये गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए

अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।

भीड़ हौंसला तो देती हैं
लेकिन पहचान छिन लेती हैं.

कांच का दिल भी पत्थर बन
जाता है, जब तकलीफें
उसे तराश देती हैं।

जमाने में वही लोग
हम पर उंगली उठाते हैं
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

कल की चिंता नहीं,
कल की उत्सुकता होनी चाहिए।

हर परीक्षा एक आईना है,
जो तुम्हें तुम्हारी असली
पहचान दिखाने आती है।

जीवन ना तो भविष्य में है,
ना ही अतीत में है,
जीवन तो केवल वर्तमान में है!

नई शुरुआत के लिए
हर दिन एक बेहतरीन दिन होता है!

सबसे बड़ी समस्या हमारा
दिमाग ही होता है,
उन बातों को भी पकड़ कर
रखता है जो बेवजह होती हैं।

सपनों के लिए उड़ान भरनी है तो
आसमान की सोच छोड़ दो,
अपने पंखों को विश्वास दो।

इंतजार करना बंद करो,
क्योकिं सही समय कभी नही आता!

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी for Students

एक कतरा ही सही,
मुझे ऐसी नीयत दे मौला,
किसी को प्यासा जो देखूँ,
तो दरिया हो जाऊँ।

जो व्यक्ति अपने
वर्तमान को बिगाड़ लेता है
उसका भविष्य स्वयं ही
धुंधला हो जाता है

तुम्हारा पन्ना खाली है,
पर कलम में वो स्याही है
जो भविष्य को रंग देगी।

जब रास्तों पर चलते चलते
मंजिल का ख्याल ना आये तो
आप सही रास्ते पर है!

दो बातें इंसान को
अपनो से दूर कर देती है,
एक उसका अहम और दूसरा उसका वहम

ज़िद्द एक ऐसी दीवार है
जो तोड़े नही टूटती
लेकिन इस से रिश्ते
जरूर टूट जातें हैं

हर अंधेरी रात के बाद भी
जो चुपचाप चलता है, वही
सुबह के सूरज का हकदार होता है।

खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है…

स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है…..
स्वयं को औरों की
सेवा में डुबो देना

सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नजर का,
इलाज तो मुमकिन है
लेकिन नजरिए का नहीं।

इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है क्योंकि,,
सफलता का आनंद
उठाने के लिए यह जरूरी है…

किताबें केवल कागज नहीं,
वो खिड़कियाँ हैं जिनसे तुम
नए जहान देख सकते हो।

उम्मीदों का सूरज तब भी
उगता है, जब रातें सबसे लंबी होती हैं।

साहस आगे बढ़ने की
शक्ति होना नहीं है-यह
शक्ति ना होने पर भी
आगे बढ़ते जाना है

Life प्रेरणादायक सुविचार

हमारी सारी समस्याओं का समाधान तो
केवल हमारे पास ही है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।

जब दर्द और कडवी बोली,
दोनों मीठी लगने लगे,
तब समज लीजिये की जीना आ गया.

वो सागर भी क्या जो लहरों से
डरे? जो तैरना जानता है, उसे
मंझधार भी किनारा दिखता है।

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

अगर आप सफल होना चाहते हो तो
आपको अपने काम में
एकाग्रता लानी होगी।

बादल वही बरसते हैं जो
खुद को तूफानों से जूझने के
लिए तैयार रखते हैं।

देखा हुआ सपना सपना ही
रह जाता है,
जब तक व्यक्ति अपना पसीना
नही बहाता है।

अगर ख्वाईश कुछ
अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच
बगावत लाजमी है।

अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है, इसका
उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।

आज का प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

असली चुप्पी वही है जो
खुद के भीतर शोर मचा सके।

सपनों की ऊंचाई नापना है तो
डर के पंख काटने होंगे।

बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती

अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं,
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

अगर किसी को कुछ देना पड़े
तो आप उसको अच्छी शिक्षा दो
जो उसके जीवन भर काम आयेगी

चीजों की कीमत
मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत
खोने के बाद होती है।

सच्चा योद्धा वही है जो
घावों से नहीं, अपनी जीत की
प्यास से प्रेरित होता है।

जब रास्तों पर चलते चलते
मंजिल का ख्याल ना आये तो
आप सही रास्ते पर है।

कठिनाईयों में बीज होता है
ताकत का, जब भी दबाया
जाता है, वही अंकुर बनता है।

जीवन ना तो भविष्य में है,
ना ही अतीत में है,
जीवन तो केवल वर्तमान में है।

सफाई देने में अपना समय
व्यर्थ ना करें
क्योंकि लोगों वही सुनते हैं जो
वह सुनना चाहते हैं

असाधारण चीजें हमेशा
वहां छुपी होती है
जहां लोग सोच भी नहीं पाते।

रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को
और हवा देते हैं।

लक्ष्य कितना छोटा हो या कितना भी बड़ा हो
मेहनत सब के लिए करनी पड़ती है

चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को
नष्ट करती हैं

दीपक की लौ तब तक
जलती है जब तक उसकी
बाती जलने का हौसला रखती है।

कौन यह कहता है ईश्वर नजर नही आता,
सिर्फ वही तो नजर आता है
जब कोई नजर नही आता।

जब आप फ़िक्र में होते है तो
आप जलते है,
जब आप बेफिक्र होते है तो
दुनिया जलती है।

कोशिश करना कभी भी न छोड़े,
गुच्छे की आखिरी चाबी भी
ताला खोल सकती हैं.

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी Good Morning

जिस काम में काम करने की
हद पार ना फिर वो काम
किसी काम का नहीं।

इंतजार करना बंद करो,
क्योकिं सही समय कभी नही आता.

डूबकर मेहनत करो
अपने सपनों के लिए
क्योंकि कल जब उभरोगे सबसे
अलग ही निखरोगे।

मुनाफा का तो पता नहीं
लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार
बना कर बेच देते है।

हम सभी के पास
समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए
– रतन टाटा

अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है
अभी तो इरादों का Exam बाक़ी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन,
अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है।

श्रेष्ठ वही है जिसमे,
दृढ़ता हो, जिद नहीं,
बहादुरी हो, जल्दबाज़ी नहीं,
दया हो, कमजोरी नहीं।

शेर वो नहीं जो शिकार करता है,
शेर वो है जो अपनी चाल से
जंगल की सूरत बदल देता है।

हमारे पास बचपन से
ही दो रास्ते होते हैं
या तो हम सही रास्ता चुन लें,
नही तो कठिनाइयाँ हमारा रास्ता चुन लेंगी।

 

दोस्तों आपने भी इस लेख के Prernadayak suvichar in Hindi पढ़ लिए है तो हम आपसे जानना चाहते है कि इस लेख के सुविचार पढ़ने के बाद आप अपने अंदर क्या महसूस कर रहे हो। अगर आपके अंदर बदलाव महसूस हो रहा है आपकी आपके कार्य के प्रति रुचि बढ़ चुकी है तो आप अपने लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लोगे। इस Prernadayak suvichar पोस्ट को आप अपने सुविचार पसंद करने वाले दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते हो।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

10 − five =