सुविचार पढ़ना आपके लिए एक सही कदम हो सकता है क्योंकि सुविचार हमें मोटिवेट करते हैं और हमारे जीवन को बदलने की क्षमता रखते हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए सबसे शानदार सुविचार लेकर आए हैं जो कि आपको अवश्य पढ़ने चाहिए। यह लेख हमने उन सभी लोगों के लिए लिखा है जिन्हें सबसे शानदार सुविचार की हमेशा तलाश रहती है। अगर आपको भी सबसे शानदार सुविचार (Sabse Shandar Suvichar) की तलाश है तो आप हमारे इस सबसे शानदार सुविचार हिंदी लेख को पढ़ सकते हो।
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको वह सब सुविचार इस लेख में पढ़ने के लिए मिल जाएंगे जो आप सोच कर इस लेख तक आए हो। इस लेख में हमने 200 से भी ज्यादा Best Suvichar शामिल किए है। सुविचार पढ़ने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती है।
सबसे शानदार सुविचार हिंदी
अपने सपनों को पूरा करने के लिए
आपको खुद पर भरोसा करना होगा।
जिस जिस को दुनिया ने नाकारा है
दुनिया पर राज भी उसी ने किया है
हार मत मान रे बंदे,
कांटों में कलियां खिलती है
अगर सच्ची लगन रखो,
तो सफलता जरुर मिलती है ।।
कितना भी पकड़ो इसे फिसलता जरूर है,
ये वक्त है जनाब बदलता जरूर है।
खुल जाएंगे सभी बंद रास्ते,
तू रुकावटों से लड़ तो सही
सब होगा हासिल, तू एक बार
जिद्द पर अड़ तो सही ।।
अगर आप अपने सपनो की
तरफ ज्यादा आकर्शित है,
तो समझ लिजिए उन्हे पूरा
होने का समय आ गया है
अपनी तुलना दूसरों से कभी ना करें क्योंकि
हर फल का स्वाद
अलग-अलग होता है..!!
सोच जितनी बड़ी होगी
सफलता उतनी ही बड़ी होगी।
ख़ाली जेब वाला मर्द दुनिया की हर
औरत की नजर में बदसूरत होता है..i
कामयाबी उन्ही को
मिलती है जिन्हे अपने ज्ञान
और अपनी मेहनत पर भरोसा होता है
बाद में पछताने से बेहतर है,
क्यों ना एक बार और जी जान लगाकर सच्ची
उम्मीद से कोशिश कर ली जाए।
Sabse Shandar Suvichar
आपको खेल के नियम सीखने होंगे
और फिर आपको किसी और से
बेहतर खेलना होगा ।
सही समय पर किया गया
कार्य सदैव फलदायी होता है
जीवन में सफलता पाने के लिए
दिन-रात कड़ी मेहनत
करनी पड़ती है।
जीवन का लक्ष्य खरगोस की
तरह नही कछुये की
तरह प्राप्त करो
कभी हार मत मानो,
आज कठिन है, कल और बेहतर होगा
लेकिन कल के बाद का हर दिन सुनहरा होगा।
लोग क्या करते है
यह मायने नहीं रखता है ,
आप क्या करते है यह मायने रखता है
भूख लगने पर स्वयं को भोजन तलाशना पड़ता है
भोजन कभी भूखे के पास नहीं आता है
सबसे शानदार सुविचार Good morning
समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है,तो कोई ‘अहम’ में
भगवदगीता में लिखा है कि जिस
समय कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही उसका
समाधान भी जन्म लेता है
एक सफल इंसान के पीछे
असफलता की कहानी जरूर होती है
इन्सान के सफलता का रास्ता
हमेशा खुद बदलने से खुलता है
जो इंसान वक्त रहते अपने
अवगुण पहचान लेता हैं,
उसको सफल होने से फिर कोई
भी व्यक्ति नहीं रोक सकता।
उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है
तुम शक्तिशाली हो सकते हो,
पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
जो हम दूसरों को देंगे वही
लौटकर हमारे पास आएगा
चाहे वह इज्जत हो,
सम्मान हो या फिर धोखा।
सुप्रभात सुविचार सबसे शानदार सुविचार
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को
करनें में है, जिसे लोग
कहते है कि आप नहीं कर सकते
रुकावटें बहुत आती है सफलता की इन राहों में,
ये कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है,
वह शख्स जो कभी भी हार नहीं मानता ।।
चार कदम चलकर ही थक जाता है
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा ।।
हिम्मत ना हारना है ना पीछे मुडना है
ठोकरे बहुत आयेंगी बस
उसको पार करके आगे बढना है
लक्ष्य छोटा हो या बड़ा हो
मेहनत सब के लिए करनी पड़ती है
चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती
सफलता की राह में रोकने वाले
हजारों लोग मिल जाएंगे परंतु खुद को
हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।
कौन कहता है अकेला चना
भाड़ नहीं फोड़ सकता है
दुनिया को जलाने के लिए
एक चिंगारी काफी होती है
अहंकार दिखा के किसी
रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,
माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये…
आज का सबसे शानदार सुविचार
एक सफल व्यक्ति वह है
जो औरों द्वारा अपने ऊपर
फेंके गए ईटों से एक मजबूत
नींव रख सकता है ।
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है…
लहरों के डर से नौका कभी भी
पार नहीं होती, कोशिश करने
वालों की कभी हार नहीं होती।
कोशिश जारी रख,
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख,
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा ।।
जिन्दा रहोगे तुम जब तक,
लोग सिर्फ कमियां ही निकालते हैं,
मरने के बाद जाने कहाँ से
इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं!
सफलता वो नहीं है
जब आप हर बार जीतते हैं,
बल्कि जब आप हार
कर फिर से उठते हैं।
जिंदगी में समस्याएं आती रहेंगी,
लेकिन उनसे निपटने का
तरीका आपके हौंसले में है।
अपने कर्मों का फल कभी भी अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस आपका दृष्टिकोण होता है।
सच्ची सफलता उस इंसान की है
जो अपने लक्ष्य की सबसे ऊँची चोटी तक पहुँचने के लिए तैयार है।
सकारात्मक विचार और सकारात्मक
क्रिया से ही सच्ची खुशी हो सकती है।
Motivational quotes सबसे शानदार सुविचार हिंदी
जीवन में सफलता पाने के लिए आपको
सच्चे और प्रतिबद्ध होना होगा।
सच्ची खुशी वो है
जब आप दूसरों को
खुशी देने का तरीका जानते हैं।
एक ही मंज़िल तक कई रास्ते
जाते हैं, तू रास्ता बदलकर तो देख
तू पहुंचेगा ऊंचाइयों तक,
दोबारा चलकर तो देख ।।
घड़ी को देखो मत,
बल्कि वो करो जो घड़ी
करती है, बस चलते रहो
कोई भी लक्ष्य मनुष्य ने साहस से बड़ा नहीं,
हरा वही है बस, जो लड़ा नहीं ।।
अच्छा करना हमारी आदत बन जाए,
क्योंकि एक दिन का अच्छा करना, अच्छा हो जाएगा।
आपके लक्ष्य को पाने के लिए आपको
कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
अनमोल वचन सबसे शानदार सुविचार
जब समय की मार पढ़ती है,
तो कोई गरीब बनता है तो कोई शहंशाह।
वक्त बर्बाद करने वाले ये भूल जाते है,
वक्त जब बर्बाद करने पर आता है
तो पूरा बर्बाद कर देता है।
समय धीरे धीरे ही सही,
लेकिन बदलता जरूर है।
जीवन का असली आनंद
उस लम्हे में है जब हम
दूसरों की मदद करते हैं।
आपकी सोच आपके जीवन को
आपके इरादे से ही बदल सकती है।
सफलता वो है जब आप अपने
लक्ष्यों की पुर्नबद्धता से पहुँचते हैं,
चाहे रास्ता जितना भी कठिन क्यों न हो।
जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक
हमारा अनुभव होता है।
अपने आत्मविश्वास को बनाए रखो,
क्योंकि यही आपकी असली साथी है।
जीवन में सफलता पाने के लिए आपको कुछ करना होगा,
न कि बस बैठकर सपने देखना होगा।
आपका काम आपकी पहचान बना देता है,
इसलिए उसे हमेशा ईमानदारी से करो।
जीवन में सही निर्णय लेने के लिए आपको शांति की
आवश्यकता होती है, और शांति आपके अंदर होती है।
अपने सपनों को पूरा
करने के लिए सोचो नहीं,
बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए काम करो।
जिंदगी का सबसे बड़ा शिक्षक समय है,
लेकिन समय का सबसे बड़ा शिक्षक है अनुभव।
सच्ची मुस्कान उस इंसान
के चेहरे पर होती है,
जो दूसरों के लिए हँसता है।
परोपकार करना,
दूसरो की सेवा करना और अहंकार
ना करना यही जीवन जीने के
सही माईने होते हैं।
Achhe vichar सबसे शानदार सुविचार हिंदी
सफल बनने के लिए
सबसे पहले असफलता का डर
मन में से निकालना चाहिए।
अपनी जिंदगी में अगर आपको वाकई
कुछ हासिल करना है तो,
अपने तरीकों को बदलों
अपने इरादों को कभी नहीं |
जो मनुष्य अपने क्रोध को
अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है।”
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं हैं,
जितना की सीखने की इच्छा ना रखना।
नीद को त्यागो, परिश्रम करो
जब तक कुछ हासिल न कर लो
“बिना कुछ किये समाज मे जय नही होती
समाज मे जय जय कार उसकी होती है
जो कुछ कर पाने की ताक़त रखता है”
रात दिन जो एक समझता है
वही आगे चलकर इतिहास रचता है
सबसे शानदार सुविचार हिंदी motivational
जिंदगी का सबसे हसीन अनुभव वो है जब हम दूसरों की मदद करते हैं
और देखते हैं कि हमारा कोई कारगर परिणाम होता है।
सकारात्मक सोच हमें सकारात्मक जीवन
की ओर मोड़ने में मदद करती है।
अगर आप अच्छे काम करना चाहते हैं,
तो आपको खुद पर विश्वास करना होगा।
इंतजार मत कीजिये,
सही समय कभी नहीं आता है।
दोस्तों जब तक आप जो कर रहे है! उसे पसंद नहीं करते तब तक
आप जिंदगी में कभी सफलता नहीं पा सकते।
मन की शांति से बढक़र
इस संसार में
कोई भी सम्पति
नही है।
अगर तुम्हें नशा करना ही है
तो मेहनत का करो,
यकीन मानो बीमारी भी success वाली ही आएगी।
दर्पण में जब भी देखो,
केवल चेहरा न देखो,
मन का भाव भी देखो,
आत्मा का मैल भी देखो।
जीवन में तुम्हारा संघर्ष जितना कठिन होगा
सफलता उतनी ही ऊंची और ज्यादा शानदार होगी।
बारिशों में भीगना,
गुजरे जमाने की बातें हो गई,
कपड़ो की कीमतें,
मस्ती से कहीं ज्यादा हो गई।
सबसे शानदार सुविचार School
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो,
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में,
तुम्हारी आयु काम पड़ जायेगी।
हम भी दरिया हैं, और हमें अपना हुनर
मालूम है, जिस तरफ़ भी हम चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
जी भर के ,मीठा बोलिये जनाब ,
रिश्तो मे , शुगर की बीमारी नहीं होती..!!
सफलता की ख़ुशी मनाना ऐसे तो अच्छा है
पर उससे जरूरी है
अपनी असफलता से सीख लेना।
दुनिया का डर नहीं,
जो तुझे उड़ने से रोके हैं,
कैद है तू अपने ही,
नजरिये के पिंजरे में।
खुद पर पूर्ण रूप से विश्वास करें निश्चित है
कि बड़े से बड़ा लक्ष्य आपके कदम चूमेगा।
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
अजीब बात है न कि,
रावण जलाने से पहले,
हम ही उसे बनाते हैं।
झूठी शान के परिन्दे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
काम करने वालों की कदर करो,
कान भरने वालों की नहीं।
अगर तुम्हारे इरादे फौलाद है तो तुम बड़े से
बड़ा कार्य आसानी से कर सकते हो।
दोस्तों आपने इस लेख में लिखे गए सबसे शानदार सुविचार अवश्य पढ़े होंगे। जब भी हमारे जीवन में कठिनाइयां आती है तो यह Suvichar हमें हमारे जीवन में कठिनाइयों से लड़ने में मदद करते हैं और हमारे जीवन को एक सही दिशा प्रदान करते हैं। इस लेख का Sabse shandar suvichar hindi संग्रह हमे लगता है कि सबसे शानदार सुविचार संग्रह होने वाला है। जिसे आप अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।