Best 202+ Sad Shayari in Hindi 2 line | सैड शायरी हिंदी 2 लाइन

Share This Post

दोस्तों आप भी sad हो और अपने आप को Sad महसूस कर रहे हो तो हम आपका इस Sad Shayari in Hindi 2 line लेख में स्वागत करते है। यह लेख Sad 😭 Shayari का बेहतरीन संग्रह होने वाला है जिस में हमने लगभग 200 से भी ज्यादा Sad Shayari in hindi 2 line, Sad Shayari in Hindi boy, Sad shayari in hindi boys life, Sad shayari 😭 life 2 in hindi शेयर करी है।

आपको भी शायरी पढ़ने और अपने WhatsApp Status पर लगाने का शौक है तो आप इस लेख को बिंदास पढ़िए और अपने WhatsApp Status में भी लगाइए। ये लेख Sad Shayari की खोज करने वालों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है जो भी इस लेख की शायरी को पढ़ेगा उसे किसी और लेख पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Sad Shayari in Hindi 2 line

Sad Shayari in Hindi 2 line

कभी-कभी अपनों से ऐसा दर्द मिलता है,
आंसू पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता.

जिंदगी में हर मौके का फायदा
उठाओ मगर किसी के भरोसे का नहीं.

मैं जिस तरह तुम्हें चाहा,
कोई हो चाहे तो भूल जाना मुझे.

Sad Shayari in Hindi 2 line

जो सबको संभालने की
कोशिश करता है न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है.

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है,
मैं एक हंगामा हूंजो बोल पड़ता है.

कम नहीं हैं, आँसू मेरी आँखों में, मगर
रोता नहीं कि, उनमें उसकी तस्वीर दिखती है

Sad Shayari in Hindi 2 line

नीन्द मे भी आखू से आसू बहन लगत हे
जब आप मेरा हाथ छोड़कर जात हो

तेरी तस्वीर से शिकायत है,
ये मुझसे बात क्यों नहीं करती।

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं

Sad Shayari in Hindi 2 line

हमें अहमियत नहीं दी गई
और हम जान तक दे रहे थे.

दिल से खेलना हमें कभी आया नहीं,
इसलिए मोहब्बत में सिर्फ दर्द ही पाया है।

यहां तक साथ निभाएंगे
फिर जाए मोहब्बत हो या दोस्ती।

Sad Shayari in Hindi 2 line

दिल तो पहले होता था सीने में
अब तो दर्द लिए फिरते है

हम उनकी याद में है ❤️
जिन्हे हम याद नही हैं ❤️।

क्या अजीब लोग हैं,
बात पकड़ करइंसान छोड़ देते हैं.

Sad Shayari in Hindi 2 line

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..!!!

हमें अहमियत नहीं दी गई
और हम, जान तक दे रहे थे 💔

मैने रातों को जागकर देखा है,
सुबह होने में सालों लगते है!

Sad Shayari in Hindi 2 line

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं

ये दिल तब रो देता हैं,
रोने से दिल के जख्म भर जायेंगे,

Sad shayari in hindi 2 line love

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा।

Sad Shayari in Hindi 2 line

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू।

जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता।

मेरा दर्द सिर्फ मेरा था ,
ये जान कर, मुझे और भी दर्द हुआ।

Sad Shayari in Hindi 2 line

किसी ने सच कहा था
मोहब्बत नहीं यादें रुलाती है।

यह कैसा इश्क था
तुम्हें पाकर खो दिया

आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए
कल तुम तरस रहे होंगे हमारे लिए.

Sad Shayari in Hindi 2 line

अपने ही हाथों से जला दिया अपना घर,
कहना उससे, और एक काम, तेरा कर दिया।

बीन मोसम बारिशे हो जाती है
कभी बादलो से तो कभी आँखो से

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए,, मौत के लिए।

 

इंसान तब मरता है
जब उसके अंदर की इंसानियत मर जाती है।

तुम क्या गए वक्त का एहसास ही मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए.

मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी, हमसे नाराज रहती हैं…

कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं। मगर रोया नहीं जाता..

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…

मुस्कुराना तो हमारी मजबूरी है,
जिंदगी तोवैसे ही हमसे नाराज रहती है.

दुनिया में किसी से उम्मीद मत रखना
एक दिन सब, छोड़ कर, चले जाते हैं

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।

Very sad shayari in hindi 2 line

हमने उन्हें खोया है
जो कभी हमारे थे ही नहीं !

एक बार मोहब्बत करो
एक पल मारोगे एक पल जिओगे

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा.

बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।

बेपनाह मोहब्बत का आखिरी
पड़ाव एक लंबी सी खामोशी.

उसकी बातों से लगता है
किसी और को चाहने लगे हैं।

किसी को आसानी से मत मिल जाना,
लोग कदर नहीं करते।

बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…

हमेशा मैं ही क्यों डरु, तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे, मेरे न होने से..

हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं।

जिसने भी कहा है
वह सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता है.

सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ,
सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं।

Alone sad shayari in hindi 2 line

किसी ने खूब कहा हैं,
मोहब्बत नहीं जनाब,यादे रुलाती हैं..

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं..

अगर अपनी जिंदगी में गुलाब की
तरह ही खिलना है,
तो कांटों से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा.

नफरत बता रही है
मोहब्बत कितनी की होगी।

इंतजार बताता है
मोहब्बत कितनी गहरी है।

ज़िन्दगी में कुछ पल
बस ऐसे गुजर जाते है
बस रहे जाती हैं तो उनकी यादें।

लोग इंसान देख कर प्यार करते हैं
मैने प्यार करके एक इंसान को देख लिया।

बेशक दिल कितना भी उदास है
फिर भी,, तेरे लोट आने
की आस है।अपनों के
लिए सबसे अच्छे उपहार

इश्क मे हमने कीतन सीतम सहे हे
शहर तो छोड़ दिया,,,
अब क्या जीना छोड़ दे।

जिस दिल से मै प्यार
की आस कर रहा था
उस दिल मे तो इंसानियत भी नही थी।

Boys sad shayari in hindi 2 line

लड़ के जाता तो हम मना लेते,
पर उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है।

रिश्ते भी आजकल दिलो के नही
जरूरत के रह गए है।अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की,, ये सगाई तो नहीं।

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है,, जीते जी अपनो ने मुझको।

तुम्हारे लिए मिट जाने का इरादा था,
तुम खुद ही मिटा दोगे सोचा ना था।

आज अश्क से
आंखों में आए हुए क्यों हैं,
गुजर गया है जमाना तुझे बुलाए हुए.

नजरों से जो उतर गई क्या
फर्क पड़ता है वह कहां गई.

बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की
वजह से आप टूट रहे हैं.

बे-मौत मर जाते है,
बे-आवाज़ रोने वाले।

तू जीत कर रो पड़ेगा
हम तुझसे ऐसा हारेंगे.

कुछ तारीखें, जख्म ताजा कर देती है.

कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं।

सपनों की दुनिया में, हैं कई राज़ छुपे,
दिल की दहलीज़ों में, हैं बहुत से ख्वाब।

छोड़ो ना यार,
क्या रखा है सुनने सुनाने में
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में।

अफ़सोस सिर्फ इस बात का है,
उसको मेरी कमी का कोई गम नहीं।

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़
होना भी नही आता।

Sad shayari in hindi 2 line copy paste

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।

धोखा भी वही देते है,
जो खुद कहते है कि तुम धोखा कभी मत देना।

मुझमें सारी जिंदगी अकेले रहने का हौसला है,
मगर मेरे हाथों कभी मोहब्बत में
गद्दारी नहीं हो सकती।

नफरत करने वाले, तेरी खता नही,
मौहब्बत हैं क्या, जब तुझे पता नही।

तेरी यादों का कर्ज,
मेरे दिल ने चुकाया है,
तेरी बिखरी हुई यादें,
मेरी रूह को सताया है।

थोड़ा और समझदार होने के
लिए थोड़ा अकेला होना पड़ता है.

Sad shayari😭 life 2 line

जिसने हालात पी लिए वह
और जहर से नहीं डरता.

तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।

किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों की बस की बात नहीं.

हम कहां किसी के लिए खास है,
यह तो हमारे दिल का अंत विश्वास है.

जो सोचा सब ही
वैसा होने लगा तो,
तू जिंदगी और ख्वाब में
फर्क क्या रह जाएगा.

Sad shayari😭 life 2 line instagram

हम उनकी याद में है
जिन्हें हम याद नहीं है.

किसी ने क्या खूब कहा है जनाब
मोहब्बत नहीं यादें रुलाती है.

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा है.

बहुत अजीब हैं,
तेरे बाद की,
ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में, भीग जाते हैं।
💔

बेशक बातें कम हो गई है पर
हर पल फिक्र रहती है तेरी.

हमेशा मैं क्यों डरूं
तेरे को खोने से,
कभी तू भी दरें मेरे ना होने से.

तुम क्या गए कि,
वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे,
और दिन को सो गए।
💔

Sad Shayari 2 Line Heart Touching

जब दर्द खुद ही सहना है
तो औरों को क्यों बताना है.

आप तो मेरी जान थे,
आपकी यादें क्यों मेरी
जान ले रही है.

मौत से तो दुनिया मरती है,
आशिक तो, प्यार से ही मर जाता है।अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार

अगर किसी को मारना है
मोहब्बत सिखाकर चले जाए।

नीन्द मे बी आंखों से
आंसू बहने लगे थे,
जवाब मेरा हाथ छोड़कर जाने लगे थे.

इत्तेफाक समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आंख जब भी नम हुई
वजह तुम ही निकले.

अपने ही हाथों से जला
दिया अपना घर,
कहना उसे एक और काम तेरा कर दिया.

बीन मौसम में बारिश हो जाती हैं,
कभी बादलों से कभी आंखों से.

आंसू तेरी यादों की कैद में है,
तेरी याद आने से इन्हें
जमानत मिल जाती है.

मुस्कुराने की आरजू में
छुपाया जो दर्द को,
अश्क मेरी आंखों में पत्थर के हो गए.

Sad Shayari Love

मेरे शहर में बारिश हो जाती है,
कभी बादलों से कभी आंखों से.

हमने उन्हें खोया है जो
कभी हमारे थे ही नहीं.

एक पल मोहब्बत करो एक
पल मारोगे एक पल जिएंगे.

सबसे बड़ी भीख मोहब्बत है,
वह भीख मैंने मांगी है.

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं…!

वो अश्क बनकर मेरी
आंखों में रहता है,
अजीब शख्स है पानी
के घर में रहता है.

सबसे बड़ी भीख मोहब्बत है
वह भीख मैंने मांगी है।

वो अश्क बन के मेरी आखो में रहता हे
अजीब शख्स है पानी
के घर मे रहता है

पलकों के,, बंध तोड़ के,
दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया।

चाय जैसी उबल रही है जिंदगी,
मगर हम भी हर घूँट का,
आनंद शौक से लेंगे।

नजरों से जो उतर गए
क्या फर्क पढ़ता है, वो कहां गए 💔

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी, कि
हम बुरे लगने लगे उन्हें।

सच्चा प्यार केवल दो,पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के,लिए दे जाता हैं..अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार

जब दर्द खुद को ही सहना हैं,
फिर औरों को बताना क्या…

आप तो मेरी जान थे,
आपकी यादे क्यो मेरी जान ले रही हैं…

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की,
वजह से, आप टूट रहे हैं..

Sad Shayari😭 life boy

आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए…

जो सबको संभालने की,, कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं…

जिसने भी कहा हैं,सच ही कहा हैं,
सुकून तो, मरने के बाद ही आता हैं।

ज़िंदगी में गुलाब के तरह खिलना हैं,
तो काटो से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा..

आज अश्क से,
आँखों में क्यों हैं आये हुए,
गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए।

इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँख जब भी नम हुई,
वजह तुम ही निकले।

बहुत अजीब है तेरे बाद की यह बरसाते भी,
हम अक्सर बंद कमरे
में भी भीग जाते हैं.

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि
हम बुरे लगने लगे उन्हें.

किसी पर, मरने से शुरू होती है, मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के
बस की बात नहीं 💔

दोस्तों आपने भी इस लेख की Sad Shayari in hindi 2 line, Sad shayari 😭 life 2 in hindi को पढ़ लिया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे। हम आपसे कमेंट के माध्यम से यह भी जानना चाहते है कि आपको इस सैड शायरी हिंदी 2 लाइन लेख की शायरी कैसी लगी। आप अगर कमेंट में बढ़िया लिखते हो तो हम आपके लिए इस तरह के लेख और भी लिख देंगे।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

eleven − 7 =