दोस्तों आपका इस लेख में स्वागत हैं। जैसा की आप सब जानते हो की सुविचार ऐसे विचार होते है जो जिंदगी को बदलने का दम रखते है। जो व्यक्ति सुविचारों को पढ़ता है वह अपने जीवन में जरूर आगे बढ़ता है। आप भी सुविचार पढ़ने के लिए इस लेख में आए हो तो हम आपको बता दे कि इस लेख में आपको Zindagi Life Suvichar in Hindi, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, दमदार सुविचार, जीवन की सच्चाई सुविचार, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, मानव जीवन पर सुविचार आदि पढ़ने के लिए मिल जाएंगे। इस लेख के सुविचारों से आप बहुत कुछ सिख सकते हो। अगर आपको भी अपने जीवन में सफल इंसान बनना है तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए Zindagi Suvichar Hindi जरूर पढ़ने चाहिए।
जो व्यक्ति सुविचार पढ़ता है वह अपने जीवन में खुश रहना, मेहनत करना, कठिनाइयों से लड़ना सिख जाता है। सुविचार आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए मोटिवेट भी करते है। हम भी आपको सलाह देते है कि आप अपना बिना समय गवाएं इस लेख के सुविचार पढ़ना शुरू कर दें। आप इस लेख में जितना सोचकर आए हो आपको उससे कही बेहतर सुविचार आप को इस लेख में पढ़ने को मिलेंगे।
Life Suvichar in Hindi
कर्म हम करते है और दोष जिंदगी को देते है।
व्यवहार में सुंदरता रखिये,
हर कोई चेहरे पर नही मरता।
आगे बढ़ने का जुनून रखो
सामने वाला अपने आप हार जाएगा।
काश लोग उतने ही अच्छे होते,
जितने अच्छे वह WhatsApp पर Status लगाते हैं।
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव है..!!
अपनी समस्या का समाधान केवल अपने स्वयं के पास ही होता है।
अंदर से टूटे हुए लोग कितना भी मुस्कुरा ले।
उन की उदासी आखों में दिख ही जाती है।
जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
कमजोरी सब में होती है,
लेकिन जिसे अपनी ताकत पर भरोसा नहीं
वह सब से कमजोर होता है।
जिंदगी में अनुभव उम्र से नहीं,
परिस्थितियों और कठिनाइयों का सामना करने से आता है..!!
डर से डरने वाले कभी अपनी जिंदगी में
बड़ा नहीं कर सकते।
इस दुनिया की कड़वी सच्चाई है…
मुसीबत में कोई साथ नहीं देता।
भगवान ने दी थी यह जिंदगी किसी के काम आने के लिए
और हम बीता रहे है, काग़ज के टुकड़े कमाने के लिए।
किसी की मुस्कुराहट पर मत जाओ यारों,
वह भी दिखावे की दुनिया का हिस्सा है।
Zindagi suvichar in hindi
जिन लोगों के पास goal नहीं होता ना उनकी Zindagi गोल होती है..!!
खुद पर विश्वास करना भी एक जादू जैसा है,
अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आप कुछ भी कर सकते हो।
समुद्र ना बन सके तो तेल बनना सिख जाओ।
समुद्र कभी भी तेल को डूबा नहीं सकता।
सूखी लकडी और मूर्ख मनुष्य कभी नहीं झुकते..!!
इस दुनिया में फलदार वृक्ष और गुणवान मनुष्य ही झुकते है..
जिस तरह फूल की तारीफ उसकी खुशबू से होती है
ठीक उसी प्रकार इंसान की इज्जत उसके गुणों से होती है।
हमे मालूम है की ख़्वाब झूठे हैं हमारे और ख़्वाहिशें अधूरी हैं
पर ज़िंदगी है तो ख्वाहिशें भी जरूरी है।
कोशिश हजार करिये..
पर हर बार कुछ अलग तरीके से।
गलती पीठ की तरह होती है
औरों की दिखती है खुद की नहीं..!!
मानव जीवन पर सुविचार
राम जी को तो हर कोई मानता है
पर राम जी की कोई नहीं मानता।
कभी-कभी गिरना भी ज़रूरी है,
गिरने के बाद इंसान बहुत कुछ सीखता है।
हार तो हर कोई मान लेता है,
ये सबसे आसान तरीक़ा जितता
वही है जो अंत तक लड़ता है ।
माना की आप इस दुनिया में सबसे अलग है
पर जब तक आप अपने जीवन में उस दिशा में वैसा
कार्य करके नहीं दिखाओगे
कौन मानेगा ।
Life का कोई रिमोट नहीं होता,
जल्दी उठो और खुद इसे बदलो !!
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना।
बीता हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता।
इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो Zindagi उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है!!
उदास चेहरों को लूट लेती है यह Duniya
जरूरी है हर हाल में मुस्कुराते रहना..!!
व्यक्ति को आगे बढ़ना है
तो हिम्मत के साथ धेर्य
और संघर्ष भी ज़रूरी है ।
जीवन में सच्ची ख़ुशी
तब ही प्राप्त होगी जब
आप आपके पसंद
का कार्य करोगे ।
“महल हो या झोपड़ी,
अपना घर अपना ही होता है”
सपने देखने वाले बहुत हैं,
आप उन्हें पूरा करने वाले बनो! 🔥
Duniya में एक चीज सबको
बराबर मिलती है, और वह है वक्त..!!
जब सब कुछ खत्म होता है
तभी नहीं शुरुआत होती है।
हर धर्म की इज्जत करना
आपके एक बेहतर इंसान होने का सबूत है।
हर ठोकर हमे यह चेतावनी देती है
कि अब तो संभल जाओ..!💯🌿
हर कोई अपना नहीं बन
सकता ये जितना जल्दी
मान लोगे आपके दुख
दूर हो जायेगे।
अनुशासन एक ऐसा तरीक़ा
है जो उसमे कामयाब हो
गया वो हर कार्य में
जीत सकता है ।
एक आदर्श की तरह
बनना सीखो बाक़ी दूसरो को
तो हर कोई फॉलो करता ही है
उसमे कुछ नया नहीं है ।
यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
आने वाले कल से नही डरता वह शख्स
जिसने बीते हुए कल में संघर्ष किया है।
इस दुनिया की कड़वी सच्चाई है…
मुसीबत में सब ज्ञान देते हैं साथ नहीं।
तड़प होनी चहिए मंजिल तक जाने की
वरना मेहनत तो हर कोई करता है।
Zindagi का तमाशा बनाने में,
अपनों के ही किरदार होते है।
सोते वक्त आने वाले सपने
और सोने नहीं देने वाले सपनों में बहुत अंतर है।
हालात चाहे कैसे भी हो
मुझे Time के अलावा कोई नहीं हरा सकता..!!
Student life suvichar
जीवन का असली राज उसके
अनगिनत अवसरों में छुपा
होता है जो उन्हें धेर्य के
साथ खोज ले।
जीवन के रंग-बिरंगे पलों का
आनंद वही ले सकता है जो
धन के साथ – साथ
अच्छे से जीता भी है।
समय तो चल रहा है अब वो
आपके ऊपर है आप किस
तरह से समय का
उपयोग करते हो ।
जीवन में कुछ पाना है
तो अपने कुछ नियम भी
बनाने पड़ेगे बिना नियम
आप सिद्ध नहीं हो पाओगे ।
ऊपर वाला आपको कभी मुसीबत नहीं देता..
वह तो एक मौका देता है अपनी ताकत को दिखाने का..!!
सपनों की उड़ान भरनी है तो डर को छोड़ना होगा।
सपने पूरे करने है अपने तो मेहनत तो करना होगा।
किसी के बारे में कभी भी Galat अनुमान मत लगाया करो,
क्योंकि aap नही जानते उसकी Zindagi में कितनी उलझने है।
अपने लिए हमेशा अच्छा ही सोचो ,
गलत सोचने के लिए तो यह पूरी दुनिया है।
इंसान को इंसान से दूर करने वाली
इस दुनिया की
पहली चीज़ हैं जुबान
और दूसरी चीज़ हैं पैसा..!!
लोग तो कहने वाले कुछ भी
कह जायेगे कल आपकी
बुराई करने वाले आज
तारीफ़ भी कर देगें ।
ऊँचाई पर पहुँचने के सपने
आपके है तो मेहनत जी तोड़
आपको ही करनी होगी ।
life suvichar new
जो इंसान नियम बनाकर
आज का काम आज करेगा वो इंसान एक दिन Duniya पर Raj करेगा..!
शब्द से खुशी, शब्द से गम,
शब्द से पीड़ा, शब्द ही मरहम
तारीफे दिन बनाती हैं
और ताने जिन्दगी…
जो अर्थ ही ना समझे
उन लोगों पर शब्द व्यर्थ करके
क्या फ़ायदा 🙇🏻♀️🦚
हमेशा मुंह पर सच बोलो
बेशक रिश्ते कम रहेंगे
मगर सच्चे रहेंगे !❤️😊
जितना दम है लगा दो,
क्योंकि ये वक्त कभी
वापस नहीं आएगा…! 💯
Motivational life suvichar
उदास होने के लिए
उम्र पड़ी है,
उठो संघर्ष करो
सामने Zindagi खड़ी है…!💯 ✔️
मन में हमेशा जीत
की आस होनी चाहिए…
नसीब बदले
या न बदले,
Waqt ज़रूर बदलता है….!
जीवन को नियंत्रण में रखो हर
जगह पर उसे ढील मत दो
आवश्यकता हो वहाँ तक ही जाओ ।
हर रास्ते में कुछ ना कुछ सीखने
को मिलता है हर चुनौती को
एक परीक्षण के रूप मैं लो ।
यदि आप स्वयं प्रसन्न है,
तो Zindagi उत्तम है।
यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं,
तो Zindagi सर्वोत्तम है।
जीवन में कुछ पाना है तो
मेहनत तो करनी होगी बिन
मेहनत कुछ हासिल नहीं होता ।
अगर कुछ चीजो से आप डरने
लगे तो समज लो वो आपका
सपना था ही नहीं कभी ।
आज जो मेरे बुरे
Time में
मेरे साथ खड़े हैं,
कल वही मेरे
अच्छे Time में भी
साथ रहने के
अधिकारी होंगे…!
कौन कह रहा है
तुमसे ना हो पाएगा….
मेहनत करके देखो यार…
क्या पता पहले
ही attempt में हो जाए….!💯
अकेले रह गये घर के
वो बड़े Ladke जिन्हें
जीने से पहले कमाना
सीखना पड़ा।
बेशक आप हवा में उड़ो
लेकिन जमीं वालों से ताल्लुक बनाए रखिए
क्योंकि हवा में उड़ाने वाला एक दिन जमीन पर जरूर आता है।
आप पक्षी को ही देख लो।
अगर आपने हमारे द्वारा लिखे गए सुविचार पढ़े हैं तो हम बड़े यकीन के साथ कह सकते हैं कि आपको इस लेख के सुविचार बहुत ज्यादा पसंद आए होंगे। इस लेख के सुविचार आपको पसंद आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारी टीम ने इस लेख को लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत की है। अगर आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर करते हो तो हमे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी हम आपके लिए और ज्यादा सुविचार लेख लिखेंगे।
अगर आप हमे सपोर्ट करते हो तो हमे भी life सुविचार लेख लिखना पसंद है हम आपके लिए इसी प्रकार नए नए सुविचार लेख लिखते रहेंगे। जब आप हमारे द्वारा लिखे गए सुविचार पढ़ते हो तो हमे भी खुशी होती है। हम आपका धन्यवाद करते है कि आपने इस लेख को पढ़ा। जब आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को पढ़ते हो तो हम भी लेख लिखने के लिए प्रेरित होते हैं।